Emotions can be overwhelming, especially when love fades away, leaving behind memories and pain. This collection of प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line offers a voice to those heart-wrenching moments. You will discover more than just sadness; these sad shayari 2 line heart touching pieces aim to connect with anyone who has felt the sting of betrayal or separation. With a blend of anguish and beauty, each line of बेवफा शायरी दिल टूटने वाली and प्यार में दिल टूटने वाली शायरी hindi will resonate with your heart.
You can also read: Sad shayari😭 life girl
प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी

जो छोड़ के चला जाता है उसका तो कुछ नहीं जाता
मगर जो बचता है उसका तो मानो सारी दुनियां उजड़ जाती
अगर तुम्हे छोड़कर ही जाना था तो isq e jahan का वास्ता हमसे क्यों रखा तुमने
उसे राहत है, मुझे अंदेखा करके
और अब यहां, हमारी ये चाहत फिकी पडी हैं
जिनके खुद के किस्से अधूरे हो।
वो कहानी, बेहतरीन लिखते हैं।
मेरी आँखों में छुपी उदासी को
समझने वाला कोई बचा ही नहीं।
छोड़कर जाना तों प्रकृति नियम है,
दुःख का कारण तों असमय छोड़कर जाना है…!
Read more: Sad Shayari Punjabi
घर बसा लेते हैं लोग अपनी मोहब्बत छोड़कर,,
हर कोई दुनिया में हम जैसा नहीं होता…….
तुम क्या गए हमको छोड़कर
सुना लगता हे ये संसार सारा
तू रह आबाद अपनी दुनिया में,
हम बर्बाद ही सही…
तू कर किसी और से मोहब्बत
हमारे पास तुम्हारी याद ही सही।
You can also read: Alone Sad Shayari In Hindi
प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी हिन्दी

तुम्हीं ने खाई थी कसम कि कभी ना छोड़ेंगे साथ
फिर आज बीच भंवर में छोड़कर क्यों जा रहे हो हाथ!
आज तो चाँद ने भी मुझसे सवाल पूछा ऐ – ग़ालिब
और कितने दिन याद करेगा उस छोड़कर जाने वाली को।
एक बात याद रखना, मेरी ज़िंदगी में तुम हमेशा रहोगे
चाहे प्यार बनकर या चाहे दर्द बनकर।
आज तो चाँद ने भी मुझसे सवाल पूछा ऐ – ग़ालिब
और कितने दिन याद करेगा उस छोड़कर जाने वाली को।
मुझे छोड़कर वो बहुत
खुश है तो शिकायत कैसी ,
अब मैं उन्हें खुश भी ना
देखु तो फिर ये मोहब्बत कैसी ..!!
हर कोई चला जाता है मुझे तन्हा और अकेला छोडकर,
चाहे कितनी भी कर लूं कदर और परवाह किसी की……
Read more: 20 soul-stirring sad Shayari lines
टूट जाता है हर रिश्ता,
जब पैसे पास नही होते !!
ज़िंदगी का हर राज़ लिखा नहीं जाता,
मुझे अकेला छोड़कर उसने बेवफाई की है
फिर भी उसको मुझसे बेवफा कहा नहीं जाता।
चले जाओगे तन्हा छोड़कर तुम
मुझे मालूम है जब तुम ठान लोगे,
लुटा बैठा हूँ सब तेरी चाहत में
फ़क़त इमान है क्या इमान लोगे..?
छोड़कर चली जाती है लड़कियां,
हर लड़के उनके लिए जब इतने खाश नही होते !!
वो मुझे छोड़कर जा रहे हैं किसी और के साथ घर बसाने को,
और अब मैं उन्हें खुश भी ना देखू तो मोहब्बत कैसी,
जा हम तुझे दुआ देते हैं चाहे मेरे बाद जिसके भी साथ तू रहे हमेशा खुश रहे…..
Read more: sad shayari in hindi
छोड़कर जाने वाली शायरी

धड़कन से अभी उतरे नहीं हो
छोड़कर गये हो अभी मरे नहीं हो
देह इच्छा तन मन और ये जीवन
सब होते हुए भी तुम मेरे नहीं हो
तू वो कर जो तेरा मन चाहता है,
ये दीवाना तो ओढ़ना कफ़न चाहता है,
जिसके पास जा रहे हो मुझे छोड़कर,
यकीन कर वो तेरा बदन चाहता है।
जो सच्चा प्रेम करते है वो क्षमा करते,
ऐसे छोड़कर कर नहीं जाते,
जो छोड़ कर जाते उन्होंने ने
कभी प्रेम किया ही नहीं था।
किसी ने पूछा आप अब क्या करते हो….?
हमने भी कह दिया हमें छोड़कर जाने वाली उस बेवफा को याद करते हैं।
हम न जायेगे आपको छोड़कर कभी,
यह कहने वाले अक्सर सबसे पहले छोड़कर जाते हैं।
Read more:Waqt kismat sad shayari
प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी 2 लाइन

बहुत सुन्दर
पर वास्तविकता से परे है
तेरे लिए सबकुछ छोड़कर तेरी ना रही मैं,
दुनिया भी गई इश्क में, तुझ से भी गई मैं…!!
वह मुझे अकेला छोड़कर अपने
नए इश्क की खैरियत चाहती थी
कोई उन्हें कह दे किसी का दिल
तोड़कर दुआ कबूल नहीं होती
देखो ना हम पास आने लगे
देखो ये दि तुम लुभाने लगे
करते थे छोड़कर जाने की बातें
अब ये ख़्याल भी तड़पाने लगे
वैसे तो वो दिमाग से पैदल थी…
पर मुझे छोड़कर बड़ी तेज़ भागी…
“कि तुमसे इश्क़ नहीं होता ..,
तो करना जरूरी नहीं ..,
हम एक तरफा इश्क में भी खुश रह लेंगे।
ना किसी चीज की उम्मीद है तुमसे
ना कोई वादा करना तुम
हम अकेली जिंदगी गुजार लेंगे
छोड़कर जाना चाहो तो जा सकती हो तुम।
आज कल
अपने भी पराए हो जाते है जब वक्त खराब हो
लाखों बन जाते है रिश्ते आप की ऊंची छत देखकर।
प्रेम हो या भोजन,
किसी को जरूर से ज्यादा दे दो ,
तो वह अधूरा छोड़कर चला ही जाता है….
जो बस गया इक दफा रूह में…
वो खो भी जाए तो खो नहीं सकता…
Read more: boys sad shayari
Exploring the realm of sad shayari 2 line heart touching provides a powerful way to cope with love’s heartache. The verses touch on themes that everyone can relate to, especially through प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line and दिल टूटने वाली शायरी boy. Each piece evokes feelings that can help heal a wounded heart, while बेवफा शायरी दिल टूटने वाली offers a voice to feelings of disappointment and sadness. Using प्यार में दिल टूटने वाली शायरी hindi, we can connect with others who share similar experiences.








