Best 110+ श्री गणेश जी शायरी (Ganesh ji Status Quotes in Hindi)

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

Ganesh ji Status

Celebrating Lord Ganesha brings joy and positivity into our lives, and what better way to express that than through heartfelt words? In this article, we present the best 110+ श्री गणेश जी शायरी, perfect for sharing your devotion and love for Ganpati. From soulful ganpati shayari to delightful ganpati bappa shayari, you’ll find quotes that resonate deeply. Whether you want to update your ganesh ji status or share inspiring messages with friends, you’ll discover the ideal expressions for every occasion.

You can also read: God Shayari In Hindi

Ganesh ji Status

Whatsapp ganpati shayari
Whatsapp ganpati shayari

 

कहां से लाऊं इतना सब्र श्री गणेश जी
कि वो किसी और के
साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े…

 

जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन.. श्री गणेश जी के नाम से हम मस्त…..!!

 

वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर श्री गणेश जी आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!

 

तेरा दर हो…
मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस यू ही….
उम्र भर हो श्री गणेश जी……….

 

तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
श्री गणेश जी से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!

Read more: Balaji Shayari

जब सब हों तो श्री गणेश जी को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब श्री गणेश जी को याद रखना…

 

रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है श्री गणेश जी और
तेरी महीमा अपरम्पार !!

 

डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
श्री गणेश जी को याद करना सुकून दायक है..

 

जो ठीक लगे बो ही देना श्री गणेश जी,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।

 

महसूस करके देखो श्री गणेश जी हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है…

 

जिंदगी का पता नही श्री गणेश जी कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!

 

हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
श्री गणेश जी तेरे बिना मेरा कोई नहीं…..

 

जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे श्री गणेश जी याद आते हैं

Read more: Brahman Attitude Shayari

Ganesh ji Shayari (श्री गणेश जी शायरी)

Ganpati shayari
Ganpati shayari

 

दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
श्री गणेश जी तुम्हारें चरणों मे है…!!

 

एक तरफ मोह है एक तरफ माया,
जो श्री गणेश जी की शरण में आया वो कभी नही घबराया….

 

जो जीवन के सुख मे
उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे श्री गणेश जी ही याद आते है….

 

जिंदगी जब श्री गणेश जी पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!

 

समस्याएं “बहुत” हैं इस जीवन में
“समाधान” सिर्फ आप हो “श्री गणेश जी…

 

उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए,
अगर ज्यादा उदास हो तो, श्री गणेश जी की भक्ति कीजिए।

You can also read: Krishna Shayari in Hindi 

हाथ की लकीरों पर नह श्री गणेश जी पर भरोसा रखो।

 

हम अपने सारे खतरे श्री गणेश जी पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे श्री गणेश जी सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।

 

सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक श्री गणेश जी के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है… !!

 

हे श्री गणेश जी दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!

 

अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे श्री गणेश जी,
और कोई मेरी औकात बताए
इतना फकीर भी नहीं हूँ मै…..

 

श्री गणेश जी कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे…..

 

तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस श्री गणेश जी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!

Read more: Radha Krishna Love Quotes in Hindi 

Shree Ganesh ji Shayari 2 line

Ganpati bappa shayari
Ganpati bappa shayari

 

जब सब साथ छोड़ देते हैं
तब बजरंगबली हाथ पकड़ लेते हैं।

 

कर्ता करे
न कर सकै
शिव करै
सो होय,
तीन लोक
नौ खंड में
श्री गणेश जी से
बड़ा न कोय…

 

जिंदगी में चाहे जितना तूफान आ जाए,
तेरी भक्ति यूंही करते रहेंगे हम श्री गणेश जी।

 

क्यों डरता है तू कठिनाइयों से श्री गणेश जी का नाम ले
कठिनाइयां अपने आप तुझसे दूर चली जाएगी।

 

हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही श्री गणेश जी की हैं माया।

 

रोज सबेरे उठ कर
श्री गणेश जी का नाम लिया करो…..

 

दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,
श्री गणेश जी का किया करो ….

Read more: Kedarnath quotes in Hindi

मोहब्बत को इश्क और
इश्क को जुनून मिला।

Ganesh shayari
Ganesh shayari

श्री गणेश जी को याद किया
तब जा कर सुकून मिला…!

 

मैं भी डरता था बुरे वक्त से
फिर मुझे पता चला कि गणेश जी की भक्ति करने वालों की
जिंदगी में बुरा वक्त नहीं आता।

 

तेरे ही रंग ओढकर
मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे श्री गणेश जी मैं कहां हूं…..

 

दर्द अगर तपती रेत है तो श्री गणेश जी ठंडी हवा हो आप….
इम्तिहान अगर जख्मों से है तो
श्री गणेश जी मेरी दवा हो आप….!!

 

मेरे हाथों की लकीरें चाहे
कुछ भी कहती हो,
लेकिन मुझे भरोसा है मेरे श्री गणेश जी पर,
जो आज सपना है
कल वह हकीकत होगा
बड़ा खामोश रहता था मै।

 

भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैं
पर मेरे साथ खड़ा हैं
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा श्री गणेश जी खड़ा हैं…

 

जबसे श्री गणेश जी की भक्ति की है
खामोशी दूर हो गई है।

 

नाम भी बड़ा काम कर जाता है
मुझे अपने बुरे वक्त में बजरंगबली का नाम याद आता है।

 

किसी ने अपना थोड़ा सा
वक्त दिया था मुझे “श्री गणेश जी”…
मैंने आज भी उसे
संभाल के रखा हैं…

Read more: Khalnayak Shayari

The best way to express your devotion and love for Lord Ganesh is through beautiful words. Our collection of over 110+ श्री गणेश जी शायरी offers a range of heartfelt sentiments that can resonate with devotees. Whether you are looking for ganesh ji status for your social media or touching ganpati shayari to share with friends, you will find something special here. The variety of whatsapp ganpati shayari available allows you to spread joy and positivity in your conversations. Don’t forget to explore these inspiring ganesh shayari and uplift your spirits. Start sharing your favorite quotes today!

Sad Shayari

Muhammad Ijaz