Embracing the beauty of emotions, sawariya seth shayari 2 line is a heartfelt way to express love and longing. In this collection of सांवरिया सेठ शायरी, you will discover over 110 beautifully crafted lines that resonate deeply with the soul.
This article serves as your gateway to exploring the essence of love through sanwariya seth shayari in Hindi, enriching your feelings and connecting with your path to devotion. Expect to be inspired as we delve into the world of sawariya shayari, capturing the spirit of affection with every verse.
Read more: Ganpati bappa shayari
Sawariya Seth Shayari in Hindi

हाथ की लकीरों पर नही
सांवरिया सेठ पर भरोसा रखो।
सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक सांवरिया सेठ के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है… !!
Read more: Kedarnath quotes in Hindi
जिंदगी जब सांवरिया सेठ पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!
हम अपने सारे खतरे सांवरिया सेठ पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे महादेव सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।
सांवरिया सेठ दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!

अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे सांवरिया सेठ ,
और कोई मेरी औकात बताए इतना फकीर भी नहीं हूँ मै…..
सांवरिया सेठ जी कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे…..
कहां से लाऊं इतना सब्र सांवरिया सेठ,
कि वो किसी और के साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े…
मेरी दुनियां है वहां तक
सांवरिया सेठ का साथ है जहां तक
जो ठीक लगे बो ही देना सांवरिया सेठ,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।
You can also read: God Shayari In Hindi
तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
सांवरिया सेठ से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!
जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन..सांवरिया सेठ के नाम से हम मस्त…..!!
तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस सांवरिया सेठ के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!
Sawariya Seth Shayari Status

वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर सांवरिया सेठ आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!
जब सब हों तो सांवरिया सेठ को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब सांवरिया सेठ को याद रखना…
तेरा दर हो…
मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस यू ही….
उम्र भर हो सांवरिया सेठ……….
जब सब हों तो सांवरिया सेठ को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब सांवरिया सेठ को याद रखना…
Read more: Balaji Shayari
रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है सांवरिया सेठ और
तेरी महीमा अपरम्पार !!
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
सांवरिया सेठ को याद करना सुकून दायक है..
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ सांवरिया सेठ नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
जिंदगी का पता नही सांवरिया सेठ कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!
दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
सांवरिया सेठ तुम्हारें चरणों मे है…!!
हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
सांवरिया सेठ तेरे बिना मेरा कोई नहीं…..
महसूस करके देखो सांवरिया सेठ हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है…
जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे संवारिया सेठ याद आते हैं
रोज सबेरे उठ कर
सांवरिया सेठ का नाम लिया करो…..
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही सांवरिया सेठ की हैं माया।
Read more: Brahman Attitude Shayari
कर्ता करे
न कर सकै
शिव करै
सो होय,
तीन लोक
नौ खंड में
सांवरिया सेठ से
बड़ा न कोय…
दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,
सांवरिया सेठ का किया करो ….
Sawariya Seth Shayari 2 line

दर्द अगर तपती रेत है तो संवारिया सेठ ठंडी हवा हो आप….
इम्तिहान अगर जख्मों से है तो महादेव मेरी दवा हो आप….!!
मोहब्बत को इश्क और इश्क को जुनून मिला।
सांवरिया सेठ को याद किया तब जा कर सुकून मिला…!
जिंदगी में चाहे जितना तूफान आ जाए,
तेरी भक्ति यूंही करते रहेंगे हम सांवरिया सेठ जी।
मेरे हाथों की लकीरें चाहे कुछ भी कहती हो, लेकिन मुझे भरोसा है मेरे सांवरिया सेठ पर, जो आज सपना है कल वह हकीकत होगा
You can also read: Krishna Shayari in Hindi
भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैं
पर मेरे साथ खड़ा हैं
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा सांवरिया सेठ खड़ा हैं…
एक तरफ मोह है एक तरफ माया,
जो सांवरिया सेठ की शरण में आया वो कभी नही घबराया….
जो जीवन के सुख मे
उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे सांवरिया सेठ ही याद आते है….
एक ख्वाहिश है मेरी
सांवरिया सेठ तेरे दर पर आने की।
उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए,
अगर ज्यादा उदास हो तो, सांवरिया सेठ जी की भक्ति कीजिए।
तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे सांवरिया सेठ मैं कहां हूं…..
किसी ने अपना थोड़ा सा
वक्त दिया था मुझे “सांवरिया सेठ”…
मैंने आज भी उसे संभाल के रखा हैं…
Read more: Radha Krishna Love Quotes in Hindi
The world of sawariya seth shayari is filled with enchanting lines that bring forth the beauty of companionship and spirituality. Each couplet in our selection of सांवरिया सेठ शायरी provides a unique perspective on love and faith, making it a delightful read. The simplicity of sawariya seth shayari 2 line allows readers to easily relate to the emotions conveyed. Whether you seek inspiration or a profound connection, these verses have something for everyone. Explore this beautiful collection today and let the essence of sawariya shayari touch your heart.









