The right words can strengthen relationships more than any material gift. In the world of love and friendship, “rishte waqt shayari” holds a special place, capturing the essence of emotions and memories shared over time.
This article delves into beautiful verses that speak to the heart, helping you express your feelings in ways that resonate deeply with your loved ones. By the end, you’ll discover how these poetic expressions can enhance your connections and bring warmth to your relationships.
Rishte Waqt Shayari
No 1:
अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े,
तो समझ लो कि वो रिश्ता कब का टूट चूका है।
No 2:
हजारों से रिश्ता रखना कोई कमाल नहीं,
पर सच्चे रिश्ते को निभाना बेमिसाल है।
No 3:
प्यार भरे रिश्ते हर जगह पाये जाते हैं,
पर ये ठहरते वही हैं जहाँ विश्वास भरा हो।
No 4:

समझौतों की भीड़ में टूटे ज्यादातर रिश्ते,
हम इतना झुके कि आखिर में हमारे घुटने टूट गए।
No 5:
अपना लो जो जैसे है उसको वैसे ही,
अपने रिश्तों को निभाना आसान होगा।
No 6:
संसार का सबसे अच्छा रिश्ता,
वही होता है जिसमे एक छोटी,
सी मुस्कुराहट और एक छोटी,
सी माफी से रिश्ता पहले जैसा हो जाये।
No 7:
फ़रिश्ते भी उस रिश्ते की रखवाली करते हैं, जो रूह से जुड़े होते है।
जनाब जितनी कोशिश कर लो तोड़ने की, वो रिश्ते और गहरे होते जाते हैं।
No 8:
कुछ दिल के रिश्ते सरेआम नही होते,
सिर्फ महसूस किए जाते हैं, परन्तु उनके नाम नही होते।
No 9:
एक रिश्ते में दुनिया आती जाती रहती है,
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती हैं,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी ना हो,
पर सच्ची दोस्ती, दोस्तों को मना ही लेती हैं।
No 10:
जिंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते।
आपका रिस्ता कितना अनमोल हैं, आपको समझा नहीं सकते।
Rishte Izzat Shayari
No 1:
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते हैं, आपको हम समझा नहीं सकते।
No 2:
मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर दिखाते हैं,
दिल में जहर और जुबान से प्यार भरसाते हैं।
No 3:
रिश्ता दिल से निभाना चाहिए, शब्दों से नहीं,
और “नाराजगी” बातों में होनी चाहिए, दिल में नहीं।
No 4:

रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वो है जो दिल से निभाना चाहिए।
No 5:
दिल से बनाये गए रिश्ते कभी खत्म नहीं होते,
पर “दिमाग” से बनाये गए रिश्तों की उम्र,
ज्यादा लम्बी नहीं होती।
No 6:
मशहूर होना पर कभी मगरूर ना होना,
कामयाबी के नशे में चूर ना होना।
मिल जाए आपको संसार पूरा,
पर कभी अपनों से दूर ना होना।
No 7:
लोग कहते है, कोई किसी का नहीं होता,
मतलबी दुनिया में वही लोग साथ छोड़ जाते है।
No 8:
मतलब तो इंसान के चेहरे पर साफ दिख जाती है,
हमे तो बस भरोसा करने की गलती हो जाती है।
No 9:
रिश्ते कभी बाजारों में नहीं बिकते,
और खामोश रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिकते।
No 10:
कुछ रिश्ते ऊपर बनते है कुछ रिश्ते ‘लोग’ बनाते है,
वो लोग बहुत ख़ास होते है जो बिना रिश्ते रिश्ता निभाते है।
Also Read: Best 100+ Aaj Ka Suvichar Quotes In 2025
Matlabi Rishta Shayari
No 1:
मतलबी रिश्तो की, बस इतनी सी कहानी है,
अच्छे वक़्त में खूबियां,
और बुरे वक़्त में कमियां दिखानी है।
No 2:
मतलब बहुत भारी होते हैं,
निकलते ही रिश्तों का
वज़न कम कर देते हैं।
No 3:
अ़शक उनकी आँखों के करीब होते हैं।
रिश्ते दर्द के जिसको होते हैं।
दौलत अपने दिल की लुटा दी है जिसने।
कोई कहते हैं कि वो गरीब होते हैं।
No 4:
कच्ची नहीं पक्की हैं ये दोस्ती।
रिश्ते से नहीं प्यार से बनती हैं ये दोस्ती।
भाई बहन के प्यार की जीवन भर की हैं ये दोस्ती।
No 5:
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता।
रिश्ते का कोई तोल नहीं होता।
इंसान तो मिल जाते है हमें हर मोर पर।
लेकिन हर कोई आप कि तरह अनमोल नहीं होता।
No 6:

जो रिश्ते झुठ और चालाकी के बल पर टिके होते है,
उनको टूटने में जायदा देर नहीं लगती।
No 7:
मतलबी लोगो की मीठी बातें,
तो सिर्फ दिखावा है,
आप भी उन्हें आजमालो,
धोखा ही मिलेगा वाला है।
No 8:
मतलबी लोग भी ना जाने कैसे,
अपना मतलब निकल लेते है,
अक्सर अपने मतलब के लिए,
प्यारे से रिश्ते को भी भुला देते है।
No 9:
मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हे,
लोग भी मक्कार और मतलबी ज़माने हे,
पीड़ा ही मिलती कदम कदम यहाँ,
जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब बेगाने हे।
No 10:
रिश्ते की सिलाई, अगर भावना से हुई है,
तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है।
रिश्ते नाते स्टेटस
No 1:
भुला देंगे तुम्हे भी, जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने का वक्त तो दीजिये।
No 2:
कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फायदे की लगी बीमारी है,
लालच से चल रही दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है।
No 3:
यहाँ सब मतलब की यारी है,
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है,
लोग रिस्तो को भूल जाते है,
बस समय बुरा आने में याद आते है।
No 4:

इस दुनिया ने सिर्फ मतलब के लिए ही आज़माया है,
मतलब निकल जाने के बाद, अजनबी बनकर ठुकराया है।
No 5:
रिश्तों में कभी कभी हाथ छूङाने की ज़रूरत नहीं पड़ती,
लोग साथ रह कर भी बिछङ जाते हैं।
No 6:
हम अकेले ही चलना पसंद करते है रास्तों पर,
ना जाने मतलबी लोग क्यों हाथ पकड़ लेते है।
No 7:
लोग इतने भी मतलबी नहीं होते हैं, जब मतलब के नहीं होते,
तब लोग बुरे लगने लग जाते है।
No 8:
दो चेहरों का बोझ मत उठाओ,
मन न मिले तो हाथ मत मिलाओ।
No 9:
धोकेबाज़ दुनिया में जिया नहीं जाता,
बेवफाओं से अब प्यार किया नहीं जाता।
No 10:
अक्सर रिश्तों मे जिद को पकडे रखने से,
हाथ और साथ दोनों छूट जाते है।
दिखावे के रिश्ते शायरी
No 1:
रिश्ते बनाओ तो उनको दिल से निभाओ,
वर्ण भूल के भी किसी की लाइफ में आ आओ।
No 2:
रिश्तों मे कभी दरार ना आने दे,
क्योंकि रिश्तों की दरार को भरने के,
लिए जिन्दगी छोटी पड़ जाती हैं।
No 3:

बुरे वक़्त में रिश्तेदार काम आते हैं,
बुरा वक़्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते हैं।
No 4:
पीठ से निकले ख़ंजर को गिना जब मैने,
ठीक उतने ही थे जितनो को गले लगाया था मैंने।
Conclusion
Rishte waqt shayari captures the essence of relationships intertwined with time, reminding us how fleeting moments can shape our deepest connections. Each couplet serves as a snapshot of emotions, echoing the laughter and tears we share with loved ones.
In a world that often rushes by, these verses invite us to pause and reflect on the beauty of our experiences, urging us to cherish every fleeting moment. This shayari transcends cultural boundaries, resonating with anyone who has felt the weight of time in their relationships.