A simple quote can change your entire perspective on life’ In today’s fast-paced world, finding motivation and wisdom in everyday moments is essential, and that’s where aaj ka suvichar comes into play.
These insightful quotes not only inspire us but also guide us toward a more meaningful existence. By exploring the profound messages behind aaj ka suvichar, you’ll gain valuable insights that can uplift your spirit and spark personal growth.
Aaj Ka Suvichar
No 1:
खुद को एक सोने के
सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी
गिर जाए तो भी
उसकी क़ीमत कम नहीं होती है..!!
No 2:
सहनशील होना अच्छी बात है..
पर अन्याय का विरोध करना उससे भी
उत्तम है..!!
No 3:
मेहनत तो हर फ़ील्ड में
करनी पड़ेगी दोस्त
बेकार पड़े रहने से तो
लोहे में भी
ज़ंक लग जाता है ।
No 4:
कभी हार न मानने की
आदत ही,आपकी एक दिन जीत का
कारण बनती हैं।
No 5:
तुम्हारे अपने ही दुश्मन बन जायेंगे दोस्तों!
जरा उनसे आगे
निकल कर तो देखो।
No 6:

जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है।
No 7:
ऊंचाई पर वे ही पहुंचते हैं
जो बदला नहीं
बदलाव लाने की सोच रखते हैं !
No 8:
याद रखना हर साथ देने वाला
अपना नहीं होता.
No 9:
किसी के लिए खुली किताब मत बनो,
टाइमपास का दौड़ है, पढ़कर फेंक दिये जाओगे..!
No 10:
“कमाई कम या
ज्यादा हो सकती है,
लेकिन हर घर में
रोटी का साइज
एक ही है..!!
No 11:
‘मैं’ श्रेष्ठ हूं, यह आत्मविश्वास है, लेकिन
सिर्फ ‘मैं’ ही श्रेष्ठ हूं. यह अहंकार है।
No 12:
इंसान सफल तब होता है
जब वो ये समझ लेता है कि
हर इंसान अपनी जगह सही होता है..!!
No 13:
हिसाब रखा करो आजकल लोग पूछते हैं
कि तूने मेरे लिए किया ही क्या है
No 14:
जिसमें सच बोलने की
हिम्मत होती है सबसे
अधिक नफरत का
पात्र वही बनता है.
आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में
No 1:
इस जगत में
कुछ टूटे या ना टूटे
लेकिन सबका घमंड एक दिन
जरूर टूटता है
यही मनुष्य जीवन का सत्य है..!!
No 2:
सिर्फ सोच का ही फर्क है
वरना समस्याएँ आपको
कमजोर नहीं मजबूत बनाती है..!
No 3:
हर जगह मुँह मारने कि
आदत एक दिन
सब कुछ बर्बाद कर देती है.!
No 4:
पैसा बेशक किसी भी
इंसान को अमीर या
गरीब बना सकता है
पर छोटा या बड़ा नही!
No 5:
आप कितने भी बड़े
बन जाएं अगर आपके
अंदर इंसानियत नहीं है
तो सब बेकार है।
No 6:

तुम्हारे अपने ही दुश्मन बन जायेंगे दोस्तों!
जरा उनसे आगे
निकल कर तो देखो।
No 7:
पैसे से कमजोर आदमी को सबसे ज्यादा
मार अपने घर के
अंदर ही सहनी पड़ती है।
No 8:
आपके संघर्ष की साथी
सिर्फ प्रेमिका होती है,
पत्नी तो आपके
कामयाबी का प्रमाण है
No 9:
पैसे वाले का जमाना है साहब लोगों से
वफादारी की उम्मीद मत रखा करो।
No 10:
लोग साथ दे ना दे
अगर आप खुद का साथ
100% दोगे, तो
आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
Also Read: Best Dosti Shayari In Hindi
नए सुविचार सरल सुविचार
No 1:
याद रखना तपने से दुनिया में आपकी
वैल्यू और बढ़ जाती है।
No 2:
Focus ऐसा होना चाहिए कि रास्ते में
कितने भी काटें क्यों न हो आपका
ध्यान नहीं भटकना चाहिए.।
No 3:

अगर आप कीमत देखे बिना चीजे खरीदना चाहते हैं,
तो आपको बिना घड़ी देखे काम करना होगा.
No 4:
आपका कार्य जितना
अच्छा होगा
उतना पहले असंभव
ही नजर आएगा
No 5:
अभी तो असली
बाकी है
परिंदे का इम्तिहान
बाकी है,
अभी तो लंबा है
समुद्र,
अभी तो पूरा
आकाश बाकी है!
No 6:
अगर बीता हुआ वक़्त
आपको परेशान
कर रहा है…
तो यही समय है
उसे श्रधांजलि देने
का..
No 7:
सिर्फ अपनी नही बल्किदुसरो की गलतियों से
भी सीखो, क्योंकि
लक्ष्य बड़ा है
और समय कम
No 8:
अहसास भी जरूरी है
जीने के लिए
हर वक़्त कोई साथ
तो नहीं होता ना..
No 9:
बहुत समय पड़ा है,
यही वहम
सबसे बड़ा है
No 10:
किसी अच्छे इंसान से
कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि
मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो
भी कीमती रहता है
आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में
No 1:
हमारी Life हमारी सोच
Depend करती है,
मान लिया तो मस्त है
पर वरना कष्ट ही कष्ट है;
No 2:
तारीफे फिर सुन
रहा हूं
मै कुछ लोगो से
लगता है
फिर किसी को मुझसे
काम पडने वाला है
No 3:
जिसने खर्च कम
करने की बात सोची
समझ लो उसने कमाने की
अकल खो दी….
No 4:
लोग चाहे जितना
भी करीब हो,
लेकिन हर, कोई
अकेला है जिंदगी के
सफर मैं…
No 5:
जिंदगी कोई
Pendrive नहीं,
कि मनपसंद गानें
बजाये जाये..
जिंदगी तो Radio
जैसी है..
कब कौन सा गाना
बज जाये
पता ही नहीं चलता..!
No 6:
निंदा से घबराकर लक्ष्य
को ना छोड़ें क्योंकि लक्ष्य मिलते
ही निंदा करने वालों की
राय बदल जाती है
No 7:
कभी ये मत
सोचिए कि
आप अकेले हो,
बल्कि ये
सोचिए कि
आप अकेले ही
काफी हो
No 8:

किसी अच्छे इंसान से
कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि
मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो
भी कीमती रहता है
No 9:
कोई इतना अमीर नही की
अपना पुराना वक़्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नही की
अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।
No 10:
अपनी अंतरात्मा को
छोड़कर किसी के आगे
मस्तक मत झुकाओ
ईश्वर तुम्हारे अंदर ही
विद्यमान है
इसका अनुभव करो
Positive Thoughts Quotes
No 1:
जो व्यक्ति अपने समय
का सम्मान करता है,
वो अपने जीवन के सारे
लक्ष्य प्राप्त करता है।
No 2:
नम्रता से बात करना
हर एक का आदर करना
शुक्रिया अदा करना
और
माफी मॉगना
ये गुण जिसके पास हैं
वो सदा
सबके करीब औऱ
सबके लिये खास है
No 3:
अपनी अमीरी के चर्चे कभी
किसी से ना करे क्योंकि
आपके सुख से सूखी
होने वाले इस दुनिया मे
आपके माता-पिता के
अतरिक्त कोई तीसरा नही होग
No 4:
बिना किसी
अफसोस के
अपने अतीत का
सामना करो।
पूरे आत्मविश्वास के
साथ अपने
वर्तमान को संभालो ।
No 5:
राह संघर्ष की जो चलता है
वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है
No 6:

आपका कार्य जितना
अच्छा होगा
उतना पहले असंभव
ही नजर आएगा
No 7:
अगर बीता हुआ वक़्त
आपको परेशान
कर रहा है…
तो यही समय है
उसे श्रधांजलि देने
का..
No 8:
खोने के बाद ही ख्याल
आता है,
कितना कीमती था
समय,इंसान,
और
संबंध
No 9:
अपने शब्दों को निर्मल
और पवित्र रखें
क्योंकि संभव है
कल इन्हें आपको
वापिस लेना पड़े
No 10:
अगर आप
कुछ ऐसा पाना
चाहते हैं
जो आपने पहले
कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा
करना पड़ेगा
जो अपने पहले
कभी नहीं किया।
No 11:
स्त्री का प्रेम परिस्थितियों
पर निर्भर करता है
जबकि पुरुष का
प्रेम स्त्री पर
Conclusion
Aaj ka suvichar quotes serve as a powerful reminder of the wisdom that can be found in everyday thoughts and reflections. These quotes not only inspire us to think deeply about our lives but also encourage us to embrace positivity and resilience in the face of challenges.
By incorporating these insights into our daily routines, we can cultivate a mindset that fosters growth and happiness. Remember, the words we choose to focus on can shape our reality.