Heartbreak is a deep emotion that almost everyone experiences at some point in life. During such moments of sadness, shayari (poetry) can be a powerful medium to express those hidden feelings. Shayari allows us to channel our pain, making it feel more bearable. In this article, we have compiled the top 10 sad shayari in Hindi that beautifully capture the emotions of a broken heart, providing comfort and solace to anyone going through a tough time.
ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।
ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।।
हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।
क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे
अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू !!
तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख।।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
!! कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं !!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।