New 200+ Best Single Life Shayari in Hindi

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

Single Life Shayari i

The journey of single life is filled with moments worth celebrating, from newfound freedom to personal growth. In this article, we present the best Single Life Shayari in Hindi that beautifully expresses the emotions tied to being single. These over 200 shayari will inspire you, providing a voice to your thoughts and feelings about this unique phase. Explore this rich collection and find the perfect words to embrace your single life with pride.

You can also read: Sad shayari😭 life girl

Single Life Shayari in Hindi

single boy shayari
single boy shayari

 

टाइमपास हमको भाता नहीं,
प्यार करना आता नहीं,
इसीलिए सिंगल रहता हूँ।

 

बस Single ही सच बोलते है,
Relationship तो झूठ से चलते है।

 

सिंगल जिंदगी एक ऐसी जिंदगी होती है,
जिसमें किसी बात की टेंशन नहीं होती।

 

ज़िन्दगी जीने का तरीका है मेरे पास,
इस पल में रहता हूँ,
पिछले पलों को भुलाकर।

You can also read: Alone Sad Shayari In Hindi

बहुत हसीन है ज़िन्दगी,
इसे बोझ हमारी नासमझी बनाती है।

 

मैंने सबको अपना माना लेकिन,
किसी ने मुझे अपना नहीं माना।

 

मेरा किरदार मेरे भगवान के लिए है,
ना कि इंसान के लिए।

 

Single लड़के वह कर सकते है।
जो Gf वाले सोच भी नहीं सकते।

Read more: 20 soul-stirring sad Shayari lines

Single Life Status in Hindi

Single Life Shayari in Hindi
Single Life Shayari in Hindi

 

फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोच कर,
आखिर कार कब तक सिंगल रहूंगा मैं।

 

जिसे चाहा वो नहीं मिली,
शायद इसलिए आज भी सिंगल हूँ।

 

इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।

 

सिंगल लाइफ जीना,
लाइफ की सबसे अच्छी कला है।

 

खुश रहना है तो सिंगल रहो,
खुशियां झक मार के आएगी।

Read more: sad shayari in hindi

इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे।

 

दिल मिलते नही बाजारों मै,
सिंगल लड़के है यहां हजारों मै।

 

छोटी सी है ज़िंदगी खुश हो कर जीते है,
अपनी ही दुनिया में मस्त रहकर जीते है।

Read more: Waqt kismat sad shayari

सिंगल लाइफ पर शायरी

single shayari
single shayari

 

सितारों से भरे आसमा में,
आज भी यह चांद सिंगल ही है।

 

घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।

 

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।

 

किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया,
जिस के लिए हम आज भी सिंगल है।

 

थोड़ी दूर ही रहा करो मुझसे,
सिंगल हूँ पटा ले जाऊंगा।

 

तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं।

 

टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ,
सिंगल हूँ पर बेसहारा नही हूँ।

 

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।

Read more: boys sad shayari

अकेले सिंगल जीवन पर शायरी

सिंगल लाइफ स्टेटस
सिंगल लाइफ स्टेटस

 

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।

 

किसी ने सही ही कहा है की,
गम भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है।

 

छोटी सी उमर मैं बड़े तजरूबे करवा दिए,
सिंगल लाइफ ने हमे बड़े हुनर सीखा दिए।

 

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

Read more: Sad shayari😭 life 2 line English

ये रात भी गुज़र जाएगी,
पता नही मेरी लाइफ में कोई कब आयेगी।

 

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।

 

ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार तो हम भी कर ले पर बेवफाई से डरते है।

 

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।

Read more: sad shayari😭 life 2 line

This collection of Single Life Shayari in Hindi offers a beautiful way to express the joys and challenges of living life on your own terms. These heartfelt verses capture the essence of freedom and self-discovery that often accompany being single. Whether you are enjoying your independence or navigating through moments of solitude, these Shayari will resonate with your feelings. They provide a perfect blend of humor and wisdom that can uplift your spirit. Embrace your single life, and let these Shayari inspire you to celebrate each moment fully.

Sad Shayari

Muhammad Ijaz