Sad shayari😭 life Girls in Hindi 2025

Sad shayari😭 life girl की दुनिया में, भावनाओं का एक अनकहा सफर छिपा होता है। जब हम sad shayari for girls की बात करते हैं, तो यह केवल शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि दिल की गहराइयों से निकले हुए जज़्बात हैं। इस लेख में, हम girl depression shayari के माध्यम से उन लड़कियों की कहानी बताएंगे जो अपने दुःख को शब्दों में बयां करती हैं।

साथ ही, हम आपके लिए कुछ विशेष sad shayari girl पेश करेंगे, जो आपके दिल को छू जाएंगी। यहाँ तक कि हम आपको sad shayari😭 life girl 2 line भी देंगे, जो आपके अनुभवों को और भी गहराई से व्यक्त कर सके।

You can also read: Alone Sad Shayari In Hindi

Girls Sad Shayari 2 Line Heart Touching:

Sad shayari for girls
Sad shayari for girls

 

मेरे हिस्से में यार खुशी नहीं कोई,
ग़म मुझे और ग़मों को रास हूं मैं
मुझसे कौन पूछेगा मेरे बारे में,
आखिर किसको बताऊं कि उदास हूं मैं

 

ये दिल फिर तेरी ख्वाहिश कर रहा है
मगर मैं दुख से बचना चाहती हूँ

 

साथ रहते हैं मेरे सब, मगर मतलब की हदों तक
कहीं थकती हूँ तन्हा, कहीं रुकती हूँ तो तन्हा

 

शिकायत जो नहीं करते,
तकलीफ उन्हें भी होती है

 

मैं तुम्हारी हूं इस बात पर यकीन है मुझे
तुम हो अगर फकत मेरे, यकीन दिलाओ ना मुझे

 

मैंने पलट कर भी देखा था मगर तुम जा चुके थे..!!
इससे पहले कि मैं कुछ कहती, कुछ लोग तुम्हें समझा चुके थे..!!

 

तुम्हें मालूम ही क्या है हिज्र का दर्द जाना,
तुमने देखा नहीं ज़रखेज़ ज़मीन का बंजर होना

 

तेरे एक फैसले ने हमें बर्बाद कर दिया
मैं कहती ही रह गई ये बात गलत है

 

तू जो रूठा तो दिल दहल के रह गया,
मुझे अच्छा लगता था तेरा हमसफ़र होना

 

उदास रात, खिज़ां हमसफ़र, सफर गुमनाम,
तेरे ख्याल के मौसम हमें तो मार गए

 

मेरे आस-पास जो लोग हैं,
मेरी तल्खियां नहीं जानते

Read more: 20 soul-stirring sad Shayari lines

Girls Sad Shayari on Life:

Girl depression shayari
Girl depression shayari

 

मोहब्बत जिंदगी के फैसलों से लड़ नहीं सकती…!
किसी को खोना पड़ता है, किसी का होना पड़ता है।

 

कीजिए अपनी निगाहों को एक चेहरे पर पाबंद,
हर सूरत पर लुट जाना तौहीन-ए-वफ़ा होती है।

 

ये किसने बोई उदास नस्लें,
जो अपने ढांचे चबा रही हैं!
वबा से बढ़कर हमारी सोचें,
हमारे जिस्मों को खा रही हैं!

 

सोचते हैं हसरतों के मोड़ पर शाम-ओ-सहर,
जाएंगे सागर कहां, उनकी गली से रूठ कर

 

मुझे कहां फुर्सत कि मौसम सुहाना देखूं,
मैं तेरी ज़ात से निकलूं, तो ज़माना देखूं

 

कौन है, स्थाई मकान यहां…?
एक हिजरत तो सब पर लाज़िम है

Read more: sad shayari in hindi 

Girls Sad shayari Copy and Paste:

 

हम यूं ही बेज़ार नहीं छोटी उम्र से…!!
हमने हासिल को, लाहासिल होते देखा है…

 

मुझे सिर्फ एक ही शख्स से मोहब्बत हुई थी…
वो एक शख्स किसी और की तक़दीर निकला..

 

बहुत ही थोड़ी सी मोहलत मिली मोहब्बत की,
हम अपना आप मगर जाते-जाते वार गए

 

इतना ही अज़ीज़ रखो कि जी संभल जाए,
अब इस कदर भी न चाहो कि दम निकल जाए।

 

वक़्त पर आते थे उनके जवाब…
ये भी एक वक़्त की बात है…

 

जिस तरह मेरे ख्वाब हो गए रेज़ा-रेज़ा,
उस तरह से कभी न टूटे, न बिखरे कोई।

 

हमने माना कि तगाफ़ुल न करोगे लेकिन…
ख़ाक हो जाएंगे हम, तुम्हें खबर होने तक

 

माना कि तेरी दीदार के काबिल नहीं हूं मैं;
तू मेरा शौक देख, मेरा इंतजार देख।

 

दुख देकर सवाल करते हो,
तुम भी ग़ालिब कमाल करते हो
देख कर पूछ लिया हाल मेरा,
चलो, कुछ तो मेरा खयाल करते हो
शहर-ए-दिल में ये उदासियां कैसी?
ये भी मुझसे सवाल करते हो
मरना चाहें तो मर नहीं सकते,
तुम भी जीना मुहाल करते हो
अब किस-किस की मिसाल दूं तुमको,
हर सितम बेमिसाल करते हो

Read more: boys sad shayari

Boys Sad Shayari in English:

Sad shayari girl
Sad shayari girl

 

Pahale-pahal to vo bhee mere saath khush raha,
Phir ek roz usane kaha, “aap khush rahen.”

 

Vo aae, to use kahana, hamane chhod dee saaree mahaphilen…!!
Ab na koee dard hoga, aur na hee koee hamadard hoga…!!

 

Tumhaara badalana mubaarak ho tumhen, meree jaan…
Agar ham badale, to mohabbat badanaam ho jaegee.

 

Agalee baar milo, to haath mat milaana;
Tum thaam nahin paoge, aur hum chhod nahin paenge.

 

Jindagee mohabbat ke bina vaisee hai jaise,
Vo ped jisamen phool hon, na hee phal

Read more: sad shayari😭 life 2 line

2 Line Sad Shayari Bewafa:

Sad shayari😭 life 2 line girl
Sad shayari😭 life 2 line girl

 

जैसे साहिल से छुड़ा लेती हैं लहरें दामन,
कितना सादा है तेरा मुझसे गुरेज़ां होना।

 

किसी को क्या याद आएंगे हम बदनसीब लोग…
हम तो दर्द लेकर भी मुस्कुराने की अदा रखते हैं

 

तू समझता है कि सिर्फ तेरे ही ग़म मोतबर हैं,
तूने देखा ही कहाँ है शाम के बाद का मंज़र।

 

हम तो कह देंगे कि हम “ठीक हैं,” लेकिन!!!
कौन समझेगा यहां “ठीक” का मतलब आखिर…

 

फिक्र तो तेरी अब भी करते हैं,
बस जिक्र करने का अब हक नहीं रहा

 

किस तरह मेरी खाक से निकलेगी वो सूरत,
आंखों में बसी है, तो कहीं दिल में गड़ी है

 

अजीब दुख है कि चाहो तमाम उम्र जिसे,
फिर एक रोज़ मोहब्बत से वो मुक्कर जाए

 

खुद के खोने का पता ही न चला,
किसी को पाने की यूं इंतहा कर दी हमने

Read more: Sad shayari😭 life 2 line English 

Girls sad status for whatsapp:

Sad shayari😭 life girl 2 line
Sad shayari😭 life girl 2 line

 

फिर कम कर दी लोगों से गुफ्तगू मैंने,
फिर खामोशी से मेरी खूब बनने लगी

 

इतना दर्द तो मरने से भी नहीं होगा,
जितना दर्द तेरी खामोशी ने दिया है

 

इस दर्द-ए-दिल का हमें पता न था,
आएंगे आंसू आंखों में ये पता न था,
वो तो चले गए भूल के हमको,
हम उसके बिन जी न पाएंगे ये पता न था

 

मुकद्दर में कहां होते हैं मोहब्बत हो जाए जिनसे,
अज़ल से मशहूर है किस्सा तीसरे शख्स का

 

कोशिश तो बहुत की थी कि शीशे में उतारूं,
तस्वीर भी उस शख्स की पत्थर में जड़ी है

 

अब तो ही बता तेरी शिकायत किससे करूं
हर शख्स को यही कहा था, तुझसे बेहतर कोई नहीं

 

ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता,
एक ही शख्स था जहां में क्या

 

और दिन भर सबके साथ हंसने के बाद,
रात को एक शख्स के लिए रोना आ जाता है।

 

हमें नसीब के चक्कर में डाल कर उसने,
किसी के बख्त संवारे हैं, अपने हाथों से

 

हर किसी के नसीब में कहां लिखी हैं चाहतें
कुछ लोग दुनिया में आते ही हैं सिर्फ तन्हाइयों के लिए

Read more: Waqt kismat sad shayari

Final Words

इस लेख में हमने sad shayari😭 life girl के बारे में बात की है, जो उन भावनाओं को व्यक्त करता है जो लड़कियाँ अपने जीवन में अनुभव करती हैं। Sad shayari for girls का यह संग्रह उनके दिल की गहराइयों को छूता है। Girl depression shayari भी उन कठिन पलों को दर्शाती है जब एक लड़की खुद को अकेला और उदास महसूस करती है। इन sad shayari girl को पढ़कर हम उनकी भावनाओं को समझ सकते हैं और उन्हें सहानुभूति दे सकते हैं।

अंत में, ये sad shayari😭 life girl 2 line आपके दिल को छू जाएंगी और आपको एक नई दृष्टि देंगी। अपने अनुभव साझा करें और इसे दूसरों के साथ भी साझा करें।

Sad Shayari

Muhammad Ijaz