The divine love between Radha and Krishna has inspired countless hearts across generations. Their relationship is not just a tale of romance; it symbolizes devotion, passion, and the beauty of true love. In this article, we will explore some of the most touching Radha Krishna Love Quotes in Hindi that capture the essence of their bond. You will find quotes that resonate with your emotions and can inspire you in your own love journey.
You can also read: Krishna Shayari in Hindi
Radha Krishna Love Quotes in Hindi
Radha Krishna quotes in Hindi beautifully capture the essence of love and devotion in their relationship. These quotes often reflect deep spiritual meanings and inspire many to seek love and harmony in their own lives.

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !
You can also read our prem shayari in hindi
Radha Krishna Love Quotes
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन captures the beauty and devotion found in love for Lord Krishna. These short couplets express deep feelings, often celebrating the joy, longing, and divine connection that comes from loving Him.

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल..
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल…!!
प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये
प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाये
प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये…!!
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख हरने वाला…!!
आप कभी भी कामयाब नही बन सकते
यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं…!!
किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई…!!
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता…!!
जो मनुष्य हार और जीत से परे होता हैं
वह दुसरो की जीत में भी आनंद का अनुभव करता हैं…!!
हे कान्हा..पलकों पर आ रुका है
समुन्दर खुमार का,कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का…!!
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए…!!
Read more:Mohabbat shayari hindi
Radha Krishna Shayari In Hindi :-
Radha Krishna Shayari in Hindi offers something special for every admirer of this legendary love story. These heartfelt expressions resonate with many, making them popular among poetry lovers and devotees alike.

प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो !
मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है !
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !
अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !!
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ !
जहाँ में नहीं हूँ !
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!
प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !
Read more: Holi shayari in hindi
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
Radha Krishna quotes Hindi beautifully capture the essence of love and devotion between Radha and Krishna. These quotes often express deep feelings of longing, joy, and spiritual connection, reflecting the timeless bond they share.

प्रेम की दावा बहुत लोग करते है लेकिन प्रेम की शक्ति
उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने
का सहस रखते हैं…!!
ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति
अगर चुप हो जाए
तो मान लेना वह भीतर से टूट चुका है…!!
बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म…!!
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है…!!
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी…!!
उनका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभाएंगे
हमने भी नहीं पूछा कि प्रेम के साथ या यादों के साथ
You can also read: Status shayari in Hindi
Radha Krishna Love Quotes in Hindi beautifully capture the essence of divine love and devotion. These quotes resonate with many, reflecting the deep bond between Radha and Krishna that inspires countless hearts. By sharing these quotes, we can spread love and positivity in our own lives.








