Zindagi har pal naye challenges aur maukon se bhari hoti hai. Kabhi kabhi hum apne raaste mein thak jaate hain ya himmat haar baithte hain. Aise samay par chhoti si prerna bhi humein bada farq de sakti hai. Prernadayak suvichar wahi chhoti magar shaktishaali batein hain, jo humare dil aur dimaag ko ek nayi roshni se jagrit kar deti hain.
Ye suvichar humein sirf sochne par majboor nahi karte, balki apne jeevan mein badlav lane aur apne sapno ko saccha karne ke liye prerit karte hain. Har din agar hum apne jeevan mein kuch aise prernadayak suvichar shamil karen, to na sirf humari soch badlegi balki hum apne lakshyon ko prapt karne ki disha mein bhi prabhavit kadam utha sakte hain.
Naveen Suvichar (नवीन सुविचार)
अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं
“जब रास्तों पर चलते चलते
मंजिल का ख्याल ना आये तो
आप सही रास्ते पर है।”
जीवन ना तो भविष्य में है,
ना ही अतीत में है,
जीवन तो केवल वर्तमान में है।
“आपका खुश रहना ही
आपका बुरा चाहने वालो के लिए
सबसे बडी सजा हैं.”
“अगर ख्वाईश कुछ
अलग करने की है तो
दिल और दिमाग के बीच
बगावत लाजमी है।”
“कोशिश करना न छोड़े,
गुच्छे की आखिरी चाबी भी
ताला खोल सकती हैं.”
“जिस काम में काम करने की
हद पार ना फिर वो काम
किसी काम का नहीं।”

“इंतजार करना बंद करो,
क्योकिं सही समय कभी नही आता.”
डूबकर मेहनत करो
अपने सपनों के लिए
क्योंकि कल जब उभरोगे सबसे
अलग ही निखरोगे।
“मुनाफा का तो पता नहीं
लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार
बना कर बेच देते है।”
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
हम सभी के पास
समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं,
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए
– रतन टाटा
अभी तो असली मंज़िल पाना बाक़ी है
अभी तो इरादों का Exam बाक़ी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन,
अभी तो तोलना आसमान बाक़ी है।
श्रेष्ठ वही है जिसमे,
दृढ़ता हो, जिद नहीं,
बहादुरी हो, जल्दबाज़ी नहीं,
दया हो, कमजोरी नहीं।
हमारे पास बचपन से
ही दो रास्ते होते हैं
या तो हम सही रास्ता चुन लें,
नही तो कठिनाइयाँ हमारा रास्ता चुन लेंगी।
अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है, इसका
उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
“कल को आसान बनाने के लिए
आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।”

मित्र बनाने में धीमे रहिये,
और बदलने में और भी।
“यदि लोग आपके लक्ष्य पर
हंस नहीं रहे हैं तो
समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.”
दिल भी झुकना चाहिए
सजदे में सर के साथ,
दिल कहीं, सर कहीं, ये बंदगी अच्छी नहीं।
“सपनों को सच करने से
पहले सपनों को ध्यान से
देखना होता है।”
Also Read: 100+ Kisi ko Jalane ki Attitude Shayari In hindi
Prernadayak Suvichar
अगर जीवन में कुछ पाना है तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।
“भीड़ हौंसला तो देती हैं
लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”
“जमाने में वही लोग
हम पर उंगली उठाते हैं
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।”
कल की चिंता नहीं,
कल की उत्सुकता होनी चाहिए।
नई शुरुआत के लिए
हर दिन एक बेहतरीन दिन होता है!

सबसे बड़ी समस्या हमारा दिमाग ही होता है,
उन बातों को भी पकड़ कर रखता है जो बेवजह होती हैं।
एक कतरा ही सही,
मुझे ऐसी नीयत दे मौला,
किसी को प्यासा जो देखूँ,
तो दरिया हो जाऊँ।
जो व्यक्ति अपने
वर्तमान को बिगाड़ लेता है
उसका भविष्य स्वयं ही
धुंधला हो जाता है
दो बातें इंसान को
अपनो से दूर कर देती है,
एक उसका “अहम” और दूसरा उसका “वहम”
ज़िद्द एक ऐसी दीवार है
जो तोड़े नही टूटती
लेकिन इस से रिश्ते
जरूर टूट जातें हैं
Naye Suvichar
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है…
स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है…..
स्वयं को औरों की
सेवा में डुबो देना
अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं,
जिन्हें सहारा मिल जाता है।

अगर किसी को कुछ देना पड़े तो उसको अच्छी शिक्षा दो
जो उसके जीवन भर काम आयेगी
“चीजों की कीमत
मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत
खोने के बाद होती है।”
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले, तो घबराना मत
क्योंकि बात तो उन की होती है
जिनमे कोई बात होती है
सफाई देने में अपना समय
व्यर्थ ना करें
लोगों वही सुनते हैं जो वह सुनना चाहते हैं
असाधारण चीजें हमेशा
वहां छुपी होती है
जहां लोग सोच भी नहीं पाते।
कल के लिए
सबसे अच्छी तैयारी यही है कि
आज अच्छा करो।
उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी
तुम्हे वक़्त देता है।
Conclusion
Zindagi mein aage badhne aur sakaratmak soch banaye rakhne ke liye prerna zaroori hoti hai. Isi liye, प्रेरक सुविचार humein har din ek nayi urja dete hain. Aise नए सुविचार hamare mann ko utsaah se bhar dete hain aur mushkilon se ladne ka hausla dete hain. Agar aap rozana kuch positive sochna chahte hain, to in prernadayak suvichar ko apnaaiye aur doosron ke saath bhi share kijiye.