जब दर्द हद से बढ़ जाता है, तो प्यार की जगह नफरत जन्म ले लेती है। उन्हीं कड़वे एहसासों को शब्द देती है Nafrat Shayari In Hindi। यहाँ आपको मिलेंगी आत्मसम्मान से भरी attitude nafrat shayari, दिल की सच्चाई बयान करती नफरत शायरी, और टूटे जज़्बातों को उकेरती dard nafrat shayari। ये शायरियाँ उन भावनाओं को सामने लाती हैं जो तकलीफ़, धोखे और निराशा से पैदा होती हैं। जब दिल में भरा दर्द बाहर आना चाहता है, तब नफरत शायरी उसे आवाज़ देती है।
Nafrat Shayari In Hindi
तुम से रिश्ता अब कुछ ऐसा है,
ना नफ़रत है, ना इश्क़ पहले जैसा है।
ख्वाहिश तो सब खत्म हो गई जो
बाकी है वह जिम्मेदारी है बस
दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती !!

जिस फूल की परवरिश हमने अपनी मोहब्बत से
की थी जब वह खुशबू के काबिल हुए
तो गैरों के लिए महकने लगे
लेकर मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफ़रत ही सही, पर वो मुझे सोचता तो है!
शिकायत तो खुद से है तुमसे
तो आज भी मोहब्बत है
मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी।
कभी-कभी मैं सोचता हूं अगर तुम भी
सब की तरह बदल गए तो मेरा क्या होगा
हज़ारों से बात बिगड़ी,
जब तुझे अपनाया था,
लेकिन तू भी वही निकला,
जो लोगों ने बताया था.!
बहुत खूबसूरत होते हैं वह लोग
समझते भी हैं और समझाते भी हैं
न मोहब्बत संभाली गई,
न नफरतें पाली गईं,
अफसोस है उस जिंदगी का,
जो तेरे पीछे खाली गई।
अब सब से बात करना छोड़ दिया है हमने क्योंकि
मेरे पास हर बात का एक ही जवाब होता है कुछ नहीं पता है हमें
बेहद गुस्सा करते हो आजकल,
नफ़रत करने लगे हो, या
मोहब्बत ज्यादा हो गई।
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता
नफ़रत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा,
प्यार से कह देना तेरी जरूरत नही है।
कोई पूछे अगर तुमसे मेरी कहानी,
कह देना, नफ़रत के भी काबिल नही था.!
कुछ दग़ाबाज़ी हम भी तेरे ऐतबार से करेंगे,
तुझसे नफ़रत भी जालिम बड़े प्यार से करेंगे।
हंसती खेलती जिंदगी वीरान लगने लगती है,
जब भरोसा कोई एक तोड़ता है,
और नफ़रत सबसे होने लगती है।
कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां,
न नफ़रत की वजह मिल रही,
न मोहब्बत का सिला..!!
Zindagi Se Nafrat Shayari Hindi
बात नहीं करती तो क्या हुआ
याद तो करती होगी
अगर वक्त मिले तो मेरी तरफ देखना मैं
अभी भी वहीं खड़ा हूं तुम्हारे इंतजार में
वक्त हाथों से और तुम दिल से
निकलते ही जा रहे हो

पागल कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वालों
को क्योंकि इश्क हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता
बताना मत किसी को मैं तुम्हारे लिए रो देता
हूं दुनिया में यह अफवाह है मर्द रोते नहीं
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे कौन जानता है
कल बढ़ जाएंगे नाराज ना होना हमारी शरारतो
से य दोस्त यह वह पाल है जो कल बहुत याद आएंगे
Nafrat Shayari 2 Line
नफ़रत बता देती है,
मोहब्बत कितने कमाल की थी।
कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है !!
नफरत की आग जो तुमने, इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही, मोहब्बत से भी हमें शिकायत हुई है !

वह एक बार मैसेज तो करें मैं
आज भी उसका होने के लिए तैयार हूं
अगर इंतजार करना इश्क है तो
फिर आखरी सांस भी तुम्हारे हवाले
लोग अपनी मर्जी से बात करते हैं
और हम उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं
अगर बात सुकुन की करूं तो
आपकी आवाज ही काफी है
पागल भी हो जाऊंगा तब भी चलेगा लेकिन
इंतजार आखिरी सांस तक तुम्हारा ही रहेगा
पता नहीं कब होगा तुमसे मिलने
का बहुत मन कर रहा है
थोड़ा इंतजार ही कर ली
वक्त बुरा था दिल नहीं
मेरे लिए तुम जरूरी हो
कि तुम समझ लो तो
शौक नहीं है उदास होने का बस किसी
की याद आती है और हम उदास हो जाते हैं
नफरत मत करना हमसे हम सह नहीं पाएंगे
बस प्यार से कह देना अच्छी नहीं लगती फिर कभी नजर नहीं आएंगे
फितरत में नहीं किसी और का हो जाना मेरी जान
वरना ना चाहत की कमी है ना चाहने वालों की
किसी को पाने के लिए नसीब भी चाहिए
सिर्फ मोहब्बत से काम नहीं चलता
जिनसे थी बेइंतहा मोहब्बत उसने ही धोखा दिया है
नफरत की आग लगाकर हमको जुदा किया है..!!!
नफ़रत है उस लम्हे से,
जब तुम याद आते हो।
ना कोई शिकवा ना कोई ग़म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
जब वो शख़्स दिल से ही उतर गया,
तो फिर क्यों सोचें कि किधर गया।
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे।
कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा,
हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं !
Pyar Se Nafrat Shayari
कुछ हदसे से इंसान को इतना खामोश कर देता है
कि फिर जरूरी बात कहने का भी दिल नहीं करता
नाराज तूने साथ दिया ना मंजिल ने इंतजार किया मैं
क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर मेरे साथ तो उम्मीद ने भी मजाक किया
जब इंसान अंदर से मर जाता है तो बाहर से मिलने
वाली हजार खुशियां बस उसे हंस सकती है
लेकिन खुश नहीं रख सकती
हमारे बाद नहीं आएगा तुम्हें चाहत का मजा लोगों के
कहते पिरोगे मुझे चाहे उसी पागल की तरह
कभी-कभी तुम इतनी शिद्दत से याद आते हो
हम पलकों को मिलाते हैं तो आंखें भीग़ जाती है
Nafrat Shayari Hindi Text
भूल जाऊं कुछ भी मगर,
लिखना नही भूलता,
नफ़रत भी कर लूं तुझसे कितनी भी
तुझे याद करना नही भूलता।
किसी को नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा है,
किसी को यकीन नहीं मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा है..
किसी को मिलना नहीं मुझसे और कोई इंतजार किए बैठा..!!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा पर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को जिंदा नहीं रखा!
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा
एक मैं था जिसे हँसने की इजाजत न मिली।
किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है,
किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता।
You can also read Nafrat Shayari
जब चाहा उसने अपना बनाया मुझे,
मन भरने पर उसने ठुकराया मुझे,
गुस्सा आता था सिर्फ उसके झूठे प्यार पर,
अब नफ़रत करना उसने सिखाया मुझे!!
मिलो एक बार को तुम,
शिद्दत से एक बात करनी है,
तुझ से गले लग कर
तेरी ही शिकायतें हजार करनी है।
Nafrat Shayari Status
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा।
जो मुझसे नफ़रत करते हैं शौक से करें,
हर शख़्स को हम अपनी मोहब्बत के काबिल नही समझते।
मैं खुश हूं की उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूं,
वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगों से है।

हम तो बुरे हैं साफ कहते हैं,
पर तुम जैसों से तो, ऊपरवाला बचाए।
मुझे नफ़रत पसंद है
मगर दिखावे का प्यार नही।
मोहब्बत से फुरसत नहीं मिली वरना,
कर के बताते की नफ़रत किसे कहते हैं।
नफ़रत करने वाले भी गजब का प्यार करते हैं मुझसे,
जब भी मिलते हैं, कहते हैं तुझे छोड़ेंगे नही।
इंसान बड़ा खुदगर्ज है,
पसंद करे तो बुराई नही देखता,
नफ़रत करे तो अच्छाई नही देखता।
एक नफ़रत ही है जिसे
दुनिया चंद लम्हों में जान लेती है,
वरना चाहत का तो यकीन
दिलाने में तो जिंदगी बीत जाती है।
गरीबी से नफ़रत तो है
मगर बदलने की चाह नही,
मौजूद हजारों रास्ते हैं,
मगर कहते हैं राह नही।
Khud Se Nafrat Shayari In Hindi
मैं खुद अधूरी मोहब्बत का दर्द सहा है
इसलिए मैं दूसरों की मोहब्बत पर नजर नहीं डालता
जिंदगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वह अपना है जो टूट गया वह सपना है
यहां कोई टूटा हुआ है तो कोई रूठा हुआ है
इस इश्क में न जाने कितनो को लूटा हुआ है
आदत हो गई है हर वक्त तुझे सोने की पता
नहीं यह मोहब्बत है या पागलपन
हर वक्त मुझे मिलती है एक अनजानी सी सजा
अब मैं तकदीर से कैसे पूछूं मेरा कसूर आखिर क्या है
Nafrat Shayari For Girlfriend
रोने लगती है लोग अधूरी मोहब्बत की कहानी
सुनकर सोचो कितना तड़पा होगा वह शख्स
जो इस कहानी का किरदार रहा होगा
हर बार रुकना जरूरी नहीं जाने दो एक दफा उसे
अपनी मर्जी से इस भी अंदाजा हो अपने किए का
कैसे बदलती है तकदीर एक गलती से
मेरी मोहब्बत को तुम क्या अजमआओगे जान से
ज्यादा क्या मांग पाओगे मेरी मोहब्बत सितारों जैसी है
क्या तुम उन सितारों को गिन पाओगे
समय सब कुछ सिखा देता है लोगों
के साथ रहना और लोगों के बिना भी रहना
पता नहीं किसकी नजर लग गई हमारे रिश्तों
को मिलना तो दूर है अब देखना भी नसीब नहीं होता
Nafrat Shayari For Boyfriend
पागल भी हो जाऊंगा तो भी चलेगा लेकिन
इंतजार आखिरी तक तुम्हारा ही रहेगा
मोहब्बत में धोखा मिला, अब दिल नफ़रत से भर गया,
जिसे चाहा उसी ने ज़ख्म दिया, भरोसा अब हर किसी से डर गया
और तुम क्या जानो उसके दीदार की कीमत
हम एक तस्वीर को देखकर जिंदगी गुजार रहे हैं
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना वक्त मिल जाए तो
सजा याद रखना हमें तो आदत हैं आपसे बात करने
की आपको बुरा लगे तो माफ करना
पूरी उम्र तेरा इंतजार रहेगा तेरी यादों पर एतबार रहेगा
तू आए या ना आए मगर पूरी उम्र तुझसे ही प्यार रहेगा
प्यार से नफरत शायरी
किसी और से कैसे दिल लगा लूं कल
को वह लौट आता तो उसे क्या जवाब दूंगा
वह इश्क ही किया जो किसी के चेहरे से हो
जाए मजा तो तब है जब इश्क़ उसकी बातों से हो जाए
मोहब्बत है इसलिए दिल डरता है तुझे खोने से अगर
मतलब होता तो क्या फर्क पड़ता तेरे होने या ना होने से
होते हुए भी गिरते थे मेरे आंसू तू सोच
तेरे जाने के बाद मेरा हाल क्या हुआ होगा
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे हैं पीछे होते हैं
लेकिन उनकी याद बहुत खूबसूरत होती है
शर्म आती है अब उन दोस्तों के सामने
जिसने कभी कहा था भाई मेरे वाली वैसीनहीं
अपनों से नफरत शायरी
सब का दिल रखते रखते खुद
का दिल खत्म कर दिया
क्या फायदा यार किसी को सफाई
देने का मैं बुरा हूं बस बात खत्म
ये हवा तू उधर जाती होगी मेरा हाल तो बताती
होगी जरा छूकर तो देख उनके दिल को क्या
उनको भी याद हमारी आती होगी
अजीब जिंदगी है जो मिल नहीं
सकता वही तो चाहिए
बेवफा नफरत शायरी
बहुत होंगे इस दुनिया में तुम्हें चाहने वाला
मगर इस पागल की दुनिया भी तुम हो
दुखों के भीड़ में
लापता है जिंदगी
नहीं होते तब भी होते हो तुम हर
वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम
बातें तुझसे हो या ना हो
फिक्र तेरी हर पल रहती है
मेरी खामोशी बयां करती है
तुझसे कितनी मोहब्बत है मुझे
Conclusion
उम्मीद है कि यह गहरा और भावनात्मक संग्रह Nafrat Shayari In Hindi आपके एहसासों को सही शब्द दे पाया होगा। ज़िंदगी और रिश्तों में मिले घाव अक्सर इंसान को बदल देते हैं। इसी सच्चाई को दर्शाती हैं takleef dard nafrat shayari, रिश्तों की कड़वाहट दिखाती rishte nafrat shayari, और आत्मसंघर्ष को उजागर करती khud se nafrat shayari। इसके साथ ही nafrat shayari on life जीवन की कठोर सच्चाइयों को सामने लाती है। ये शायरियाँ दर्द को समझने और उसे व्यक्त करने का एक ज़रिया हैं।







