Best 80+ Miss You Shayari 2 Line Hindi | किसी को याद करने पर शायरी

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

Miss You Shayari 2 Line Hindi

जब दिल किसी को याद करता है, तो शब्दों में वो एहसास बयां करना आसान नहीं होता। इस लेख में हम आपके लिए पेश कर रहे हैं Miss You Shayari 2 Line Hindi, जो आपकी भावनाओं को सटीकता से व्यक्त कर सकेगी। यहाँ आपको मिलेगी miss you yaad shayari जो आपके दिल की गहराइयों से निकलती है।

अगर आप अपने true love miss you shayari के जरिए अपनी भावनाएँ व्यक्त करना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके लिए एकदम सही है। साथ ही, heart touching true love miss you love shayari आपके रिश्ते की दूरी को भी कम कर सकती है। ये सभी शायरी आपको अपने प्रियजनों की याद में खो जाने पर मजबूर कर देंगी। आइए, इन भावनाओं को एक नई आवाज़ दें।

You can also read: Bhai Behan Shayari in Hindi

Miss you Shayari

Miss you Shayari
Miss you Shayari

 

वो शख्स हमारी हर कहानी हर एक किस्से मे हैं …

जो हमारा हिस्सा हो कर भी

हमारे हिस्से मे नही आया ….. उसका क्या किस्सा सुनाए 🥹

 

तेरी मुस्कान तेरा लहज़ा

और तेरे मासूम से अल्फाज़

और क्या कहूँ

बस बहुत याद आती हो तुम

 

शाम ढलते ही यहाँ सब फिर तन्हा ही हो जाया करते है,

हर किसी को किसी ना किसी की याद आती है..

 

आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,

निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं!

 

बहुत उदास हूं मैं तेरे जाने से

जल्दी लौट आना किसी बहाने से

तू बहुत ही खफा है एक बार तो देख

मैं बिखर सा गया हूं तेरे मुझसे दूर जाने से। Miss u 🥺

 

साल नहीं जन्म लगेगा

तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से निकालने में!

 

आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,

निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं!

 

उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में

अब उसको भी भुला दूँ मैं तो याद क्या रखूं !

मिस यू शायरी हिंदी में

 

वो शख्स जादूगर था,

उसने माथा चूमा और किस्मत ले गया..!!!

 

कभी मेरे ख्वाबों में आकर देखो,

कैसे तुम्हारी याद में ये मेरा दिल रोता है।

 

मेरे दिल की आवाज़ तुम तक पहुंच ही नहीं पाती,

ये दूरियाँ हमें और भी ज्यादा करीब ले आती।

 

अगर रो कर भूलाईं जाती यादें,

तो हंसकर कोई गम ना छुपाता!

 

अगर भूलना इतना आसान होता तो,

याद शब्द ना होता।

Read more: 2 Line Intezaar Shayari

मिस यू शायरी हिंदी में फोटो

मिस यू शायरी हिंदी में फोटो
मिस यू शायरी हिंदी में फोटो

 

तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,

कुछ तो लिहाज कर, अपने करे वादों का..!!!

 

लोग कहते थे मेरा यह दिल पत्थर का है,

मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए..!!!

 

हम तो वैसे भी अकेले थे,

क्या हुआ जो लोगो ने एहसास दिला दिया..!!!

 

अब मुकम्मल कुछ भी नही,

बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है..!!!

 

ना अपने पास हूं मैं ना ही तेरे साथ हूँ

बहुत दिनों से मैं यूं ही बहुत उदास हूँ !!

 

दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी,

मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी!

 

हर पल याद करती हूं तुम्हें,

कभी आप भी याद कर लिया करो हमें!

2 line Miss you Shayari in Hindi

 

आप हमसे दूर क्या हुए,

आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी!

 

हर रोज़ तेरे इंतजार में दिन कटता है,

और रात को तेरी यादों में दिल बहुत तड़पता है।

 

नई दोस्ती अच्छी होती है,

पर पुरानी दोस्ती सच्ची होती है!

 

तेरे बगैर कभी किसी और को देखा नहीं मैने

सुख गया वो गुलाब का फूल मगर फैंका नहीं मैने !

 

यादें अच्छी होनी चाहिए,

बुरी तो पूरी दुनिया है!

 

तुम मेरी याद में चुपके चुपके से आ जाती हो,

रोज नया नया एहसास करा जाती हो!

 

चाहे कितनी बड़ी समस्या आए,

आँख बंद करके पापा का ध्यान लगाए

Miss you Shayari Hindi 2 Line

Miss you Shayari Hindi 2 Line
Miss you Shayari Hindi 2 Line

 

पास नहीं हो तुम फिर भी तुम्हे ही प्यार करते है

देख कर तस्वीर हम तुम्हारी तुम्हे याद करते है !

 

तुम्हारे बिना ये दिल उदास रहता है,

हर लम्हा बस दिल को तुम्हें ही तलाश करता है।

 

अब मुकम्मल कुछ भी नही,

बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है!

 

बातें तो आज भी होती है उससे,

बस फर्क इतना है ख्वाबों में..!!!

 

अब मुकम्मल कुछ भी नही

बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है !!

 

मैं खुद से हु फरार,

मेरा किया पता नही..!!!

 

वो फिर मुझे याद आने लगे हैं

जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं !

 

दिन को मैं खुद नहीं सोता और,

रात को तुम्हारी यादें मुझे सोने नहीं देती!

 

ना अपने पास हूं मैं और ना तेरे साथ हूँ,

बहुत दिनों से मैं यूं ही उदास हूँ!

I Miss you Jaan in Hindi

 

हक मोहबत का मुझे जताना नही आता,

वरना आज आप सिर्फ हमारे होते!

 

किसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िंदगी

इंतज़ार हमे सुबह का नही, बस किसी के लौट आने का है ।

 

कोई तो मजबूरी रही होगी उसकी,

जो मुझे बिना बताए इतना दूर हो गया!

 

बातें तो आज भी होती है उससे,

बस फर्क इतना है ख्वाबों में..!!!

 

अब मुकम्मल कुछ भी नही,

बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है..!!!

 

बातें तो आज भी होती है उससे

बस फर्क इतना है ख्वाबों में !!

 

अगर रो कर भूलाएं जाती यादें

तो हंसकर कोई गम ना छुपाता!

 

तू ना हो तो ये दिल तड़पता है,

तेरी याद में हर वक्त ये मेरा दिल सुलगता है!

I Miss you Jaan Shayari

I Miss you Jaan Shayari
I Miss you Jaan Shayari

 

इश्क़ की इस बारिश में भीग रहे हैं वो

इक हम हैं जो हर रोज यादों में जल रहे हैं !!

 

कब मुस्कुराया था मैं याद नहीं आता

तुझे याद आया था मैं याद नहीं आता !!

 

तुम्हे याद किये बिना कैसे सो जाऊ,

आजकल ऐसी रात ही नहीं होती!

 

कुछ पल उनके संग बिताने चाहते हैं

वोह न जाने हमें कितने ज्यादा याद आते हैं !!

 

नींद आये न आये रातों को,

मग़र उनकी याद बराबर आती रहती है!

 

तेरी यादों में डूबे रहते हैं,

हर लम्हा तुझे ही सोचते रहते हैं।

 

वो फिर मुझे याद आने लगे हैं

जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं !!

 

तुझे भुलाने की कोशिश रोज करते हैं,

पर तेरी यादें हमें हर पल रुलाती हैं!

 

तुझे भुलाने की कोशिश रोज करते हैं,

पर तेरी यह यादें हमें हर पल रुलाती हैं।

True Love Miss you Shayari

 

तुम मुझे Miss करो या ना करो,

मैं तुम्हें हर वक्त Miss करता हूँ।

 

जब भी कोई हमें हद से ज्यादा याद आता है!

तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है।

 

ज़िंदगी बदलने के लिए,

तुझे अपने आप को बदलना पड़ेगा!

 

बातें तो आज भी होती है उससे,

बस फर्क इतना है ख्वाबों में!

 

जिंदगी में एक ही चाहत है की

आप मेरी जगह किसी को ना दें!

 

जाते जाते वो हमे अपने जाने का गम दे गये,

सब बहारें ले गये हमारी जिंदगी में रोने का मौसम दे गये!

Yaad दूरी मिस यू शायरी

Yaad दूरी मिस यू शायरी
Yaad दूरी मिस यू शायरी

 

कहीं ये अपनी इस मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,

बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई!

 

वो फिर मुझे याद आने लगे हैं,

जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं!

 

तू ना हो तो ये मेरा दिल तड़पता है

तेरी याद में हर वक्त ये मेरा दिल सुलगता है !!

 

हम तो वैसे भी अकेले थे,

क्या हुआ जो लोगो ने एहसास दिला दिया!

 

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने

मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे !!

 

तेरी यादों की सैर पर निकले है,

जल्द ही लौट आएंगे!

Miss you Shayari Love Romantic

 

ना जाने कैसी चाहतें हैं उसकी,

साँसें तो थाम लेंगीं पर हाथ नही!

 

हम ज़िंदा है तो आपको याद कर लिया करते है,

नहीं रहेंगे तो कोई याद नहीं करेगा!

 

तुमसे बाते, सिर्फ बाते नही रही,

इस दिल की जरूरत बन गई हैं!

 

दिल की धड़कन को भी बस तेरा ही एहसास है,

हर वक्त बस तेरा ही इंतजार है!

 

तेरी यह यादें हर वक्त मेरे साथ रहती हैं,

तेरे बिना ये रातें बहुत तड़पाती हैं!

 

मुहब्बत में कुछ मिले न मिले,

यादें तो जरूर मिलेगी।

 

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,

की हम तुम्हे कितना याद करते है!

 

लोग कहते थे मेरा यह दिल पत्थर का बना हुआ है,

मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए!

Heart Touching Miss You Shayari

 

ज़िंदगी बदलने के लिए

तुझे अपने आप को बदलना पड़ेगा!

 

अगर रो कर भूलाएं जाती यादें

तो हंसकर कोई गम ना छुपाता !!

 

उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में

अब उसको भी भुला दूँ मैं तो याद क्या रखूं !

 

खुशनसीब हैं वो लोग अब भी,

जिनके पास उनके पिता का साथ हैं

 

दुनिया भर की यादें हम से भी मिलने आती हैं,

शाम ढलते ही मेरे घर में यादों का मेला लगता है।

प्यार जान मिस यू शायरी

 

आंखे बंध करके तुम्हारी

मोजुदगी को महसूस करने के सिवाय

मेरे पास तुमसे मिलने का

कोई दूसरा रास्ता नहीं है

 

आरजु🤗 है के हम🙍‍♀ तुम्हे👨‍🌾 इस कदर देखा👀 करे,

तुम🕺 ही तुम🕺 सामने🕴 हो

हम💁‍♀ जिधर देखा👀 करे..!!💕💕

 

तुमसे मिलकर ऐसा लगा मानों भटकते मुसाफ़िर को राह मिल गई.

ना जाने कब चलते चलते तुम्हारे साथ जन्नत की राह मिल गयी!…. Miss you

Relationship दूरी मिस यू शायरी

 

उसे देखे हुए भी यारों

एक अरसा हो गया ..! 💞😌

मेरा ये इश्क था दो तरफा..

एक तरफा हो गया ..!!

 

हाय क्या शख़्स था जिसने कयामत करदी..

रात भर जागते रहना मेरी आदत करदी..!!

Conclusion

प्यार में दूरी कभी-कभी बहुत कठिन हो जाती है, लेकिन Miss You Shayari 2 Line Hindi के माध्यम से आप अपने जज़्बातों को सुंदरता से व्यक्त कर सकते हैं। यह शायरी न केवल आपकी भावनाओं को प्रकट करती है, बल्कि relationship दूरी मिस यू शायरी के जरिए आपके प्रेम की गहराई को भी दर्शाती है।

जब आप अपने सच्चे प्यार को याद करते हैं, तो true love miss you shayari आपके दिल की आवाज बन जाती है। इसी तरह, heart touching true love miss you love shayari आपके अंदर की भावनाओं को जिंदा रखती है। 

इस लेख में दिए गए शायरी के उदाहरणों का उपयोग करके, आप अपने प्रियतम को अपने विचारों से अवगत करा सकते हैं। अपने जज़्बातों को साझा करें और उन्हें महसूस कराएं कि वे आपकी ज़िंदगी में कितने खास हैं।

Sad Shayari

Muhammad Ijaz