Masti Shayari in Hindi | मस्त शायरी बिंदास लोगो के लिए

There’s a certain magic in words that brings a smile to our faces, especially when it comes to masti shayari. This article focuses on delightful expressions of joy through happy masti shayari that resonate with those who live life to the fullest. Expect to explore masti time shayari and the playful charm of masti wali shayari that captures life’s lighter side. Whether you’re looking for a laugh or a boost in your mood, moj masti shayari and masti sayri will provide the perfect remedy!

Masti Shayari 2 Line

 

हम अपनी भावनाओं को लोगों से अलग रखते है,
इसलिए हम उन्हें गलत लगते है

 

सर्दी के मौसम में तेरी यादों की धुंध ने बड़ा बेहाल कर रखा है,
इश्क के मौसमों ने मुझे परेशान कर रखा है।

 

वो कह गयी ढूंढ लेना मेरे जैसा कोई और,
भला में वैसा क्यू ढूँढूँगा जो मुझे छोड़ दे।

 

रिश्वत भी नहीं लेता कमबख्त जान छोड़ने की,
स्वीटहार्ट ये तेरा प्यार मुझे बहुत अच्छा लगता है।

 

चलते थे इस संसार में कभी सीना तान के हम,
तुझसे प्यार क्या हुआ, घुटनो पे आ गए हम।

 

घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ जाता हूँ, तुम्हे मनाते हुए।

 

वो बस पूछ लेते मेरा हाल ,
कितना आसन था मेरा इलाज।

 

इज़हार-ए-इश्क करो उससे, जो हक़दार हो इसका,
बड़ी नायाब शय है ये इसे ज़ाया नहीं करते।

 

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता।

 

मस्त मस्त शायरियां

 

लफ्ज पुरे ढाई ही थे कभी प्यार बन गये,
कभी ख्वाब तो कभी दर्द।

 

एक खूबसूरत सा एहसास हो,
हर घडी हर पल दिल के पास हो।

 

जहन में उतरता है जब ख्याल तेरा,
रोम रोम महकने लगता है मेरा।

 

इस जमाने में कुछ हादसे ऐसे भी होते है,
वो मरते तो नहीं है लेकिन वो बेजान होते है।

 

हमको आता है हुनर तेरा इंतज़ार करने का,
जरा तुम भी हुनर लौटकर आने का सीख लो।

 

नींद से जाग कर तुम्हरे बारे सोचता हु,
सपना तुम्हारा मैं जब देख लेता हूँ।

 

देख कर हैरान हूँ शीशे का जिगर,
एक तो कातिल तेरी नज़र,
और आँखों पे तेरे काजल का कहर।नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।

 

मैंने अपना मिजाज कुछ ऐसा बनाया,
दिल में आग लगी और केसर से मुस्कुराया।

 

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।

 

प्यार न करने के दो ही तरीके थे,
या दिल न होता या तुम न होते।

 

तुम्हारा होना रविवार की तरह है,
समझ नहीं आता, बस अच्छा लगता है।

 

क्या इस दुनिया में कोई वकील है,
मुझे वह खोया हुआ प्यार दुबारा जीता दे।

 

चलते तो हैं वो साथ मेरे पर अंदाज देखिए,
जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है।

 

ये भी तमाशा है, प्यार और मोहब्बत में दोस्त,
दिल किसी का होता है तो बस किसी और की चलती है।

 

इश्क उन्होंने सुलगाया है, एक गीली लकड़ी की तरह,
ना पूरा जल पाया, ना ही कभी बुझ पाया है।

 

मोहब्बत के बाजार में तो रूह भी नीलाम हो जाती है,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बनाना।

 

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा,
ये मोहब्बत है ज़रा सोच कर करना,
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।

 

जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते,
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी,
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते।

 

ऐ आशिक तू सोच तेरा क्या होगा,
क्योंकि हशर की परवाह मैं नहीं करता,
फनाह होना तो रिवायत है तेरी,
इश्क़ नाम है मेरा मैं नहीं मरता।

 

तेरे ख़त में इश्क़ की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए हैं मगर स्याही आज भी है।

 

तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी है,
मेरी हर साँस ने बस यही दुआ माँगी है,
जाने क्यों दिल खींचा जाता है तेरी तरफ़,
क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ माँगी है।

 

बिंदास शायरी

 

ज़िंदगी जीने के लिए मुझे दुआ चाहिए,
उस पर किस्मत की भी वफ़ा चाहिए,
खुदा के रहम से सब कुछ है मेरे पास,
बस प्यार करने के लिए आप जैसा कोई महबूब चाहिए।

 

जब ईश्वर ने प्रेम बनाया होगा,
तो पहले खुद आज़माया होगा,
हमारी हैसियत ही क्या है,
इस प्यार ने खुदा को भी रुलाया होगा।

 

वह मुझ तक पहुंचने का रास्ता चाहता है,
लेकिन मेरे प्यार का गवाह चाहता है,
खुद आने और जाने वाले मौसमों की तरह है,
और मेरे प्यार का अंत चाहता है।

 

मुहब्बत की शायरी पढ़ लिया करो,
एक खुराक सुबह, एक खुराक शाम ले लिया करो,
ये वही दवा है जिससे,
इश्क में पड़े आशिक़ को मिलता है तुरंत आराम।

 

चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,
मिलाते नहीं नज़र हमसे अब शर्मा कर बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं मुँह आँचल में अपना,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।

 

प्यार वो है जो एक तरफा हो,
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
मोहब्बत है तो आँखों में पढ़ लेना,
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है।

 

प्यार सबको दीवाना बना देता है,
सैर जन्नत की करा देता है प्यार,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़।

 

मुमकिन है कि मुक्कमल ना हो पाये,
तो क्या प्यार ही ना किया जाये।

 

तपिश से बच के घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए कि सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम आसपास के मौसम से घबरायें,
तेरे विचारों की छाओं में बैठ जाते हैं।

 

संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा,
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे गोद में मर जाऊॅंगा।

 

मालूम तो मुझे भी था ईश्क बर्बाद करता है,
मगर वो ज़िंदगी भी क्या जो ईश्क़ में जाली न हो।

 

Shayari Mast Mast

 

शायरियों से वार करना हमें भी आता है जनाब,
बस डरते हैं कहीं निशाना दिल पर ना लग जाए।

 

सहारा सबको चाहिये होता है,
यहाँ सबका कंधा अपने साथी को ढूँढता हैं।

 

माना कि बहुत महँगा है ख्वाब आपका,
पर कीमत हमारे प्यार की कुछ कम तो नहीं।

 

Masti shayari brings a perfect blend of fun and creativity, making every moment feel more alive. The joy in masti time shayari encourages everyone to celebrate life’s little pleasures. Whether you’re feeling adventurous or simply want some laughs, happy masti shayari will surely uplift your spirits. Explore the playful expressions of masti wali shayari and enjoy the rich emotions they convey, as each verse is crafted with love for life’s fun side. 

Sad Shayari

Muhammad Ijaz