The beauty of lips has inspired countless verses and heartfelt expressions throughout history, drawing attention to their elegance and allure. This article presents an exquisite compilation of लिप किश शायरी that captures the essence of romance and affection. Readers will find joy in exploring these poetic gems, perfect for any occasion. Discover the magic of lips shayari in hindi and learn how to appreciate the art of गुलाबी होठों पर शायरी like never before.
You can also read: True love love shayari
Lips Shayari In Hindi
तेरे लव जब मेरे लबों पर मिलते है
मेरे दिल में मोहब्बत के फूल खिलते है..!!!
तुझसे मिलने की तमन्ना यूँ होती है
जैसे प्यासे को बारिश छू जाती है..!!!
माफ़ करना मेरी गुस्ताखियाँ कुछ बढ़ गई
है अब मैं तेरे तस्वीर में तेरे होंटों को चूम लेता हूँ..!!!
तेरे होंठों की हँसी मेरी जान ले जाए
तेरी एक मुस्कान ही मेरा अरमान बन जाए..!!!
पलकों पे रखा है तुझको इस प्यार की तरह
सीने से लगाया है तुझे इस एहसास की तरह..!!!
लबों से जो निकले वो दुआ बन जाए
तेरे चुप रहने से भी मोहब्बत बयां हो जाए..!!!
Read more: love shayari😍 2 line in hindi
जिसे याद करने से होंठों में मुस्कुराहट
आ जाए एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम..!!!
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज हुए तो मेरे होठों को चूम लेना।
आपके लबों पर न जाने कैसा ये मदहोश नशा छाया है
जो एक बार चुम ले वो झूमता ही रहता है..!!!
तेरे होंठो की मिठास बयां करती है
जैसे ख्वाबो की बारिश महकती है..!!!
तेरे होंठो का जादू समझ नही आता
हर बार ये दिल को बहका जाता..!!!
आंखों से नींद होठों से हंसी
दिल से धड़कन नाराज क्यो है
क्या हुई खता मुझसे मेरे खुदा
मेरा हमदम उदास क्यो है.!!
रख दे मेरे होठो पे अपने होंठ कुछ इस
तरह या तेरी प्यास बुझ जाये या
मेरी साँस रुक जाये !
देख कर तेरे रुख़्सार ओ लब यक़ीं आया
कि फूल खिलते हैं गुलज़ार के अलावा भी !
नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए
पंखुड़ी इक गुलाब सी है !
इन होंठो को परदे में छुपा लिया
किजिए हम गुस्ताख लोग हैं नजरों से
भी चूम लिया करते हैं !
Read more: Love shayari 2 line
Beautiful Lips Shayari
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती !
तुझ सा कोई जहान में नाज़ुक-बदन कहाँ
ये पंखुड़ी से होंठ ये गुल सा बदन कहाँ !
रंगने का मज़ा तब है जब ना हो रंग ना हो
गुलाल इधर हमारे होंठ हो उधर तुम्हारे गाल !
खामोश तुम भी मेरे होंठ भी थे बंद
फिर कौन था जो इतनी देर बोलता रहा !
होठो पर होठ रखकर सो गये हैं
वो कि गर्मी के मौसम में कहीं प्यास न लग जाएँ
तेरे होंठो को देखा तो एक बात उठी
जहन में वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे
कल रात ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई
लब थर-थरा रहे थे मगर बात हो गई!
Read more: Love Shayari for Husband in Hindi
लफ़्ज़ अगर कुछ ज़हरीले हो जाते है
होंठ न जाने क्यूँ नीले हो जाते है!
जो इनसे होकर गुजरते है
उसने होंठों को अपने दांत में दबा के
मुझसे कहा मैं दबाऊं तो दर्द क्यों
तुम दबाओ तो लुत्फ़ क्यों !
Read more: Top collection of love shayari
Lips Shayari In Hindi
सिर्फ़ उस के होंठ काग़ज़ पर बना देता
हूँ मैं ख़ुद बना लेती है होंटों पर हँसी अपनी जगह !
वो पिला कर जाम लबों से अपनी
मोहब्बत का अब कहते है नशे की
आदत अच्छी नहीं होती!
लहराती जुल्फे कजरारे नयन और
ये रसीले होंठ बस कत्ल बाकी है
औज़ार तो सब पुरे हैं !
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
इक नई शुरूआत का पैगाम हो
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से !
Read more: Best love shayari in Hindi
मुझसे अच्छा तो तेरे होंठों पर निखारा
तिल है जब मुस्कुराती है तू दुनियाँ को नज़र आता है !
मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हें बतला रहा हूँ मैं
कोई लब छू गया था तब कि अब तक गा रहा हूँ मैं !
बहक न जाये कहीं लौ की नीयत
होठों से दिया तुम बुझाया न करो
वो सुर्ख होंठ और उनपर जालिम
अंगडाईयां तू ही बता ये दिल मरता
ना तो क्या करता।
Hot Lips Shayari In Hindi
न आए लब पे तो काग़ज़ पे लिख दिया
जाए किसी ख़याल को मायूस क्यों किया जाए !
तेरे होठों की तिश्नगी को गले से लगाना है
कमबख्त ऐसी कोई रात हो तो सही !
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठो से कुछ कह नहीं सकते कैसे इज़हार
करे हम आपको ये दिल का हाल की तुम
ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते !
गुलाबी होठ और होठों को दाँतों से दबाना
सीखा है कहाँ से ये बिजलियाँ गिराना।
अच्छा लगता है मेरे होठों पर रख कर
अपनी उंगली
जब बोलते हो तुम अब चुप भी रहो तुम।
Read more: One sided love shayari
आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो !
Lips Shayari For Girlfriend
काश मेरे होंठ तेरे होंठो को छू जाए
देखूं जहाँ बस तेरा ही चेहरा नजर आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठो के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ।
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक एक सपने जैसी हो
होंठो से छूकर पी जाऊँ तुम्हे
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो ।
मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और
फिर सोचो की इसके बाद भी दुनिया में
कुछ पाना ज़रूरी है !
तेरे होठ गुलाबी और निगाहें शराबी
और कहती हो मेरे नियत में है खराबी।
मोहब्बत करने वालों का यही हश्र होता है
दर्द-ए-दिल होता हैए दर्द-ए-जिगर होता है
बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं
खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है !
Read more: Urdu love shayari in English
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होंठो को होठो से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हे अपना बनाने को जी करता है ।
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती!
मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमे प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss मांगना
और आज kiss मांगने का बहाना भी है
Kissing Shayari On Lips
मोहब्बत के रंग मे डूबी शाम हो
एक नई शुरूआत का पैगाम हो
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो ।
बुझे लबों पे है बोसों की राख बिखरी हुई
मैं इस बहार में ये राख भी उड़ा दूँगा !
इश्क का कभी हमने इंकार नहीं किया
पर इस दिल को कभी इतना बेक़रार नहीं
किया बस आँखों में उनके सपने सजाये
रखे है मगर कभी हमने होंठों से इश्क का
इजहार नहीं किया !
होंठो से तेरे होंठो को गीला कर दूँ
तेरे होठो को मै और भी रसीला कर दूँ
तु इस कदल प्यार करे की प्यार की
इन्तहा हो जाये तेरे होंठो को चूस कर
तुझे और भी जोशीला कर दूँ !
कभी दूर ना जाना तुम मै तुम्हे बहुत
मिस करूंगा अगर तुम दूर हुई तो
तेरी यादो को ही kiss करूंगा ।
अजीब तरीका है उस पगले के जबाव
माँगने का होठों पर होंठ रख कर पुछता
है कुछ तो बोलो !
आज बरसात का मौसम सुहाना है
तेरे होठो का अपने होठो से मिलाना है ।
जबसे तुम्हारे नाम की मिश्री होंठ लगाई है
मीठा सा गम् है और मीठी सी तनहाई है !
Lip Kiss Shayari
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से
पुकारो ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते है..!
क्यूँ परखते हो सवालों से जवाबों को ‘अदीम’
होंठ अच्छे हों तो समझो कि सवाल अच्छा है!
उस के होंठों पे रख के होंठ अपने
बात ही हम तमाम कर रहे हैं !
अब बारिश में तुम्हारे संग नहाना है
सपना ये मेरा कितना सुहाना है
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे उन
कतरों को अपने होंठों से उठाना है !
तुझ सा कोई जहान में नाज़ुक-बदन कहाँ
ये पंखुड़ी से होंठ ये गुल सा बदन कहाँ!
इश्क तुझसे सनम जैसे मेरी बंदगी हो गई
चूमा जो तेरे माथे का गुलजार मेरी
जिन्दगी हो गई ।
उसने होठों से छूकर दरिया का पानी
गुलाबी कर दिया हमारी तो बात और थी
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
Lips Shayari For Boyfriend
होंठ कह नहीं सकते अरमान दिल का
शायद नज़र से वो बात हो जाये
इस उम्मीद में हम करते है इंतजार रात का
की सपने में ही उनसे मुलाकात हो जाये !
तेरी यादों में हम खुशी की तलाश करते हैं
अपने होंठों पर हँसी की तलाश करते हैं
तेरा खूबसूरत खयाल दिल में लिए
ऐ हमनशीं हम तेरी तलाश करते हैं।
जब आती है याद तुम्हारी तो करके आँखे
बंद तुम्हे मिस कर लेता हूँ मुलाकात रोज
तो नही हो पाती इसलिए ख्यालो मे ही
तुम्हे kiss कर लेता हूँ ।
चलो संग मिलकर प्यार की गलियाँ घूम
लेते है प्यार का इजहार तो कर लिया
अब एक दूसरे को चूम लेते
अजीब तरीका है उस पगले के जवाब
माँगने का होठों पर होंठ रख कर
पुछता है कुछ तो बोलो।
मेरे होठो के करीब है होंठ तेरे
ऐसे में शराफत का सवाल कहां
करने दे जी भर के गुस्ताखियां
के अब इजाजत का सवाल कहां !
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना ।
Red Lips Shayari In Hindi
मैं तोहफ़ा चॉकलेट का देने गया था उसे
पर कम्बख्त उसके होठों की मिठास चुरा लाया
आज चूमकर मेरे होंठो को वो एक अन्दर
से बोली सच बता दिल मे तेरे और
भी अरमान है की बस ।
दूध के उफान कि तरह हैं मेरा गुस्सा
जनाब पर वो अपने होठों से फूक
मार सब शांत कर देती है !
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का
बदला आजमाएंगे कभी तुम्हारे
होंठो को चूम कर ।
This collection of लिप्स शायरी इन हिन्दी (2025) brings together an array of poetic expressions focused on the charm of lips. With options like लिप किश शायरी and enchanting गुलाबी होठों पर शायरी, there’s something for everyone to enjoy. These verses help you articulate emotions gracefully, whether it’s through playful words or romantic sentiments. Using shayari on lips in hindi can transform simple interactions into memorable moments. Embrace the power of poetry and share your favorite lines with loved ones today!







