Best 210+ जय श्री कृष्ण शायरी हिन्दी | Krishna Shayari in Hindi 2 line

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

krishna shayari in hindi

The charm of Krishna’s persona captures hearts across generations, making कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन a popular choice among poetry lovers. This article compiles the Best 210+ krishna shayari, showcasing two-line verses that beautifully describe Krishna’s enchanting qualities. By reading this collection of Krishna Shayari in Hindi 2 line, you’ll uncover poetic gems that uplift and inspire, letting you connect with the divine in a meaningful way. Whether for personal reflection or sharing with friends, these verses will warm your heart.

You can also read: God Shayari In Hindi

Krishna Shayari in Hindi 2 line

kanha quotes in hindi
kanha quotes in hindi

श्री कृष्ण को ये सारा ज़माना चाहता है
हर शख्स उसे, पाना चाहता है।
पर श्री उसे अवश्य मिलते है
जो उन्हें दिल से चाहता है।

 

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
श्री कृष्ण जी की भक्ति करो।

मेरा जुनून…
मेरा सुकून…
बस तुम… हे कान्हा!

 

हम दीवानों  का पता पूछना.. तो पूछना यूँ …,
कि वह श्री कृष्ण के दीवाने कहां रहते हैं।

 

प्यार को तू आधार बना,
दुनिया को परिवार बना।
श्री कृष्ण की भक्ति कर
अपने आप को सही इंसान बना।

 

एक तुम्हें ही देखने की
चाह है मेरे कान्हा।

 

दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो श्री कृष्ण जी के भजन में लगने लगा है

Read more: Balaji Shayari

सुनो कृष्णा तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में
बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढ़ती – ढूंढ़ती हो
जाएगी पागल,दिल के
ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।

 

अभी तो पढ़ रहे हो
पहले पूरा गीता पढ़ लो।।
श्री कृष्ण ने रण क्यू छोडा।
ये बात भी समझ लो ।।
अगर शांति प्रस्ताव से हो जाती है।
अपने अस्त्र को पीछे रख लो ।।

 

मुझे अब कृष्ण भक्ति की लत लग गई है
मैं अब इश्क मोहब्बत की बाते नही करता।

 

*सुनो कृष्णा*
ये ज़िन्दगी तुम्हारे साथ हो,
ये आरज़ू दिन रात हो…
मै तुम्हारे संग संग चलू,
तुम हर सफ़र मै
मेरे साथ हो…
मै काँटों पर भी चल पडूँ,
तुम्हारे प्यार कि जब बरसात हो..

Read more: Brahman Attitude Shayari

कृष्ण शायरी 2 लाइन

Krishna shayari
Krishna shayari

 

मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
श्री कृष्ण आए रौशनी बनके

 

प्रेम का सबसे सुंदर रूप कान्हा है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा।

 

मैं गमों से भरा हुआ था
श्री कृष्ण आए खुशी बनके

 

मैं जख्मों से घायल था
श्री कृष्ण आए तबीब बनके

You can also read: Krishna Shayari in Hindi 

Radha Krishna Shayari in Hindi

 

एक दिन हमने भी बदल
दिया किरदार अपना
अब हम इश्क मोहब्बत नहीं
श्री कृष्ण की भक्ति करते है।

 

भक्ति अगर सच्ची हो तो
कृष्ण जरूर मिलते है।

 

गोविन्द का हाथ पकड़ने की बजाय,
अपना हाथ गोविन्द को पकड़ा दीजिये,
हम गलती से हाथ छोड़ भी सकते है,
किन्तु गोविन्द पकड़ेंगे तो कभी नहीं छोड़ेंगे..
….जय श्री कृष्णा
…………. राधे राधे जी

 

जब हम श्री कृष्ण के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।

 

प्रेम-प्रेम सब कहे
प्रेम ना समझे कोई ,
राधा-कृष्ण सा अमर रहे ऐसा करे ना कोई ,
जन्मों की जो दूरी सहे
क्या ऐसा है अब कोई
अब तो पल में विश्वास ढहे प्रीत ना सच्ची कोई ,
मेरे राधा-कृष्ण सा है, जग में ना दूजा कोई !!

Read more: Radha Krishna Love Quotes in Hindi 

श्री कृष्ण शायरी फोटो

Shri krishna shayari
Shri krishna shayari

 

मैं फकत कांटो को जनता था
श्री कृष्ण आए महकता हुआ गुलाब बनके

 

आज तुझ को तुझ से ही चुराने का इरादा है।
हे कृष्ण तुम्हारी भक्ति में रात भर जगाने का इरादा है।

 

मैं आवारा सा इक परिंदा
श्री कृष्ण आए आशियाना बनके

 

मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ
श्री कृष्ण आए मेरी तालीमी किताब बनके

You can also read our prem shayari in hindi

कृष्ण शायरी हिंदी में

कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

 

गमें दुनियां भाड़ में जाय
हमे तो सिर्फ कृष्ण जी से प्रेम हो जाए।

 

किसी की याद आए तो
झट से फोन कर लीजिए,
श्री कृष्ण की याद आए तो सिर्फ याद कर लीजिए।

 

मैं दीवारों से लग कर रोता था
श्री कृष्ण आए मेरा सहारा बनके

 

सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ श्री कृष्ण की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है।

 

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
हे मेरे कृष्ण अब मेरी जिंदगी में तुम्ही सब कुछ हो।

 

मैं मौत की तलाश मे था
श्री कृष्ण आए जिंदगी बनके

Read more: Kedarnath quotes in Hindi

मुझे तू चाहिए और प्यार तेरा
हे कृष्ण तू बन जा मेरा।

 

“कंचन महल उन्हें दे”
“श्याम”
“जिनके छत की आस”
“नही”
“मैं मोर पंख की छांव में”
“राज़ी”
“चाहें कुछ भी मेरे पास”
“नही”

 

मुझे अब कृष्ण भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता।

 

बड़ा खामोश रहता था मै।
फिर कृष्ण की भक्ति करने लगे।

अब जिंदगी में मजे ही मजे है।

 

जब भी तुम्हारी याद आती है।
तुम्हारा नाम ले लेता हु कृष्णा।

 

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वह नाम श्री कृष्ण का है।

 

हे कृष्णा तेरी भक्ति ने दिया सुकून इतना,

कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे।

Read more: Khalnayak Shayari

तुम्हारे नाम के सिवा अब और क्या ही आयेगा।”
हम तो कर पल कृष्णा, कृष्णा बोलते है इस के अलावा हमे और कुछ आता भी नहीं।

 

कौन कहेगा उसे अनाथ
जिसके सर पर हो कान्हा जी का हाथ।

 

उससे बिछड़ के मुझको ये मालूम हुआ है ,
इस दुनिया में इश्क, मोहब्बत से अच्छा तो श्री कृष्ण जी की भक्ति अच्छी है।

 

मैं एहसासो से वाकिफ ना था
श्री कृष्ण आए मेरी एहसास बनके

Read more: Bhaigiri Shayari

Exploring Krishna Shayari in Hindi 2 line allows us to connect with the divine essence of Lord Krishna in a simple yet profound way. The expressions found in कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन beautifully capture devotion and love, making them relatable to all. Utilizing these krishna shayari can enhance your spiritual experience or simply bring joy to your daily life. Discovering kanha quotes in hindi can deepen your appreciation for Krishna’s teachings. Dive into this treasury of wisdom and let your heart be filled with love and positivity!

Sad Shayari

Muhammad Ijaz