The magic of a first kiss can leave an imprint on our hearts forever, evoking emotions that words often struggle to express. In this article, we explore the world of Kiss First Kiss Romantic Shayari, a beautiful collection of poetic expressions that capture the essence of that unforgettable moment.
Whether you’re looking to share your feelings or simply want to reminisce about your own first kiss, these shayari will resonate deeply with you. Get ready to dive into a realm of romance that speaks directly to the soul.
Read more: I love you shayari
Kiss Shayari in Hindi
A kiss first kiss romantic shayari can beautifully capture the magic of that special moment when two hearts connect. It expresses feelings of love and excitement, making it a perfect way to remember your very first kiss.

आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे,
अपने होठो को मेरे होठो से चूम जाने दे।
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते हैं,
तेरे मेरे लब जब एक हो जाते हैं।
चूम लूँ तेरे होठो को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नही दिल की फ़रमाइश है।
होठो पे बस तेरा नाम है,
तुझे चाहना बस मेरा काम है।
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम।
कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है।
दिल भी यूँ ठगता चला गया
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया।
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
किस्मत वालों को मिलती हैं,
ऐसी मोहब्बत जो वक्त दे प्यार भी दे
और खयाल भी रखे।
होठो से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठ को मै और भी रसीला कर दूं।
Read more: Love shayari 2 line
Romantic Kiss Shayari
Kiss shayari love romantic captures the deep emotions and affection between lovers. These sweet lines express feelings of love and longing, making them perfect for sharing with someone special.

तेरे होठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नही है,
प्यास बुझाने के लिए।
लग गयी है इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होठो को चुमने को दिल चाहता है।
अपने होंठों से कह दो यूं न मुस्कुराया करें,
हम बाडे गुस्ताख है चूम लिया करते हैं।
कभी दूर ना जाना तुम मै तुम्हे बहुत मिस करगा,
तुम दूर हुई तो तेरी यादो को ही किस करूंगा।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादो मे ये खो जाता है।
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो अपने होठो को मुझे छू लेने दो।
जाने कब वो हसीन सी रात होगी,
आँखों ही आँखो जब मुलाक़ात होगी।
सब को किस्मत पर भरोसा हैं,
और मुझे सिर्फ तुम पर।
होकर तेरे इश्क में बेकरार बैठे है,
हम चूम कर तुझको तुझी पे हार बैठे हैं।
मैने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
वो होठ चूमकर बोली और अब।
Read more: Love Shayari for Husband in Hindi
किस करने वाली शायरी
Kiss shayari is a beautiful way to express love and affection through poetic words. It captures the emotions and sweetness of a kiss, making it even more special when shared with someone you care about.

उसके एक Kiss ने सबको जला दिया मै,
उसका हूँ ये सारी महफिल को बता दिया।
तड़पता है बहुत ये दिल जरा
इस पर रहम कर दो
तुम लेके बांहो में मुझको
दिल की तड़प को कम कर दो।
जब मुस्कराना होता है हमे तो,
मिस करते है तुम्हे और प्यार,
जताने के लिए किस करते है।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते है।
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे,
उन्हे अपने होंठो से उठाना है।
काश मेरे होंठ तेरे होंठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
हौले से फिर वो पीछे हटकर नजरो से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबो को वो फिर सीने से लग जाती है।
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।
Read more: Top collection of love shayari
रोमांटिक किस वाली शायरी
लिप किश शायरी refers to poetry that beautifully expresses the emotions and feelings associated with love and romance. This type of poetry often uses vivid imagery and heartfelt words to convey deep sentiments, making it a favorite among those who enjoy romantic literature.

तेरे खामोश होंठो पर मोहब्बत गुन गुनाती हैं,
तू मेरा है, मैं तेरी हूं, बस यही आवाज आती हैं।
ये तुम्हारी होठों वाली हसी मेरे चहरे पर चढ़ेगी क्या,
मैं चखना चाहता हु,
मीठी सी मुस्कान किस मिलेगी क्या।
फिर होश कहा होता है,
जब सनम पास होता है।
जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनियां में और कहां ढूंढे।
बीमार हो चूक हु तेरे इश्क में,
मुझे दवा नहीं तेरी किस चाहिए।
दिल तेरे इश्क में अब झूम कर ही मानेगा,
तेरा आशिक अब तुझे चूम कर ही मानेगा।
एक चाहत है मेरे दिल की तुझे पाने की,
और ख्वाइश नही कोई तेरे दीवाने की।
राहत और चाहत में बस फर्क इतना है,
राहत तुमसे, और चाहत सिर्फ तुम्हारी।
गीले शिकवे भुलाकर इश्क में मदहोश कर दिया,
मेरे लब चूम के उसने मुझे खामोश कर दिया।
समेट कर रक्खा है खुद को इतने दिन,
बस एक बार बिखरना है तुझे गले लगाकर।
Read more: Best love shayari in Hindi
Kiss शायरी हिंदी में
A kiss romantic shayari captures the beauty and intimacy of a kiss in a poetic way. These verses express deep feelings of love and passion, making them perfect for sharing with someone special.
काश मेरे होठ तेरे होठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये।
प्यार का उफान सीने मे मेरे जब उठता है,
एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।
आज कल होश उड़ा कर रखती है मोहब्बत,
वो ख्वाबों में भी मिलती है तो लब चूम लेती है।
गुस्से में केवल शब्द बदलते है,
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नहीं।
अपने होठो से चूम लूँ आँखे तेरी,
बन जाऊँ तेरा दिल महसूस करूँ सांसे तेरी।
चूम कर माथे को मिटा देती हो दर्द,
सारे ये हूनर भी मेरी जान को कमाल का आता है।
मैं तो तुम को चुम के पीछे हट जाऊँ,
होंठ, तुम्हारे होंठों पर ना रह जाये।
जब से मेरी मोहब्बत बढ़ रही है उनके,
लबो को छूने की मेरी हसरत बढ़ रही है।
हो जाये हमारा रिस्ता कुछ ऐसा,
होठो के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेगे,
आप भी चुप रहना,हम भी चुप रहेगे,
एक दुझे को हम ऐसे भरे बहो में,
फिर एक प्यारी सी किस हम करेगे।
Read more: One sided love shayari
2 Line Kiss Shayari
किस लव स्टोरी रोमांटिक शायरी captures the essence of love through beautiful poetry. These heartfelt verses express deep emotions and romantic moments, making them perfect for sharing with someone special.
आज आइना भी बोल पड़ा,
तेरी आंखों में किसी और को देखने की तलब है।
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,
क्या कहे यही तो हमारी जान है।
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होठो को मिला लेना।
एक Kiss के तलब गार है हम
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
मुझे बाहों में बिखर जाने दो अपनी मुश्कब्र,
सांसों से महक जाने दो।
चूम कर मिटा देना मेरे माथे की शिकन सारी,
ये जादूगरी बस तुम, और सिर्फ तुम जानते हो।
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है।
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए।
प्यार इतना हो गया है तुमसे,
कि जीने के लिए साँसों की नहीं तुम्हारी जरूरत है।
इसलिए चाहते है आपसे एक किस माँगना
और आज तो माँगने का बहाना भी है।
Read more: Urdu love shayari in English
Lip Kiss Shayari
A lip kiss first kiss romantic shayari can beautifully capture the magic of that special moment when lips touch for the first time. It’s a sweet way to express feelings of love and excitement, making the experience unforgettable.
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत बस,
इतना हे काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है।
जब भी तेरे होठ मेरे होठो को छूते है,
तो मै बहक जाता हूँ,
तेरे प्यार की खूश्बू मे खोकर मै और महक जाता हूँ।
सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते।
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
बात करो तो दिल नही भरता
ना करो तो दिल नही लगता।
चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो।
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।
होठो से जो तेरे होठो को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की
जैसे रुह मे रुह बस गयी हो।
मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़,
दिया आँखों को चूमा और होंठो को छोड़ दिया।
You can also read: True love love shayari
This collection of Kiss First Kiss Romantic Shayari brings a fresh wave of emotions for lovers. These beautiful words capture the magic and tenderness of that unforgettable moment when lips first meet. Each Shayari expresses deep feelings and can make your partner feel special and cherished. Sharing these romantic lines can enhance your relationship and create lasting memories. So, take a moment to express your love with these enchanting Shayari and let your feelings shine.








