Best 162+ खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line | Khatu Shyam Shayari in Hindi

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

Khatu shyam shayari

In the world of devotion and spirituality, words hold immense power, especially when it comes to expressing feelings for the divine. This article delves into the best खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line, offering you a collection that captures the essence of your love for Baba Shyam. Whether you seek to convey your emotions or seek Baba Shyam’s blessings, these poignant lines will inspire and uplift your spirit. Prepare to immerse yourself in the beauty of khatu shyam shayari that resonates deeply with the heart.

You can also read: God Shayari In Hindi

Khatu Shyam Shayari

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line

 

क्यो तलाश कर रहे हो…इश्क मोहब्बत प्यार की
खाटू श्याम जी की भक्ति करो, सब कुछ मिलेगा।

 

हे खाटू श्याम जी आपकी भक्ति ने दिया सुकून इतना,
कि आपके अलावा कोई अच्छा नहीं लगता।

 

सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ खाटू श्याम जी की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है।

Read more: Balaji Shayari

Khatu Shyam Shayari in Hindi

 

खाटू श्याम जी को ये सारा ज़माना चाहता है
हर शख्स उन्हें, पाना चाहता है।
पर खाटू श्याम जी महाराज उसे अवश्य मिलते है
जो उन्हें दिल से चाहता है।

 

खाटू श्याम जी का हाथ पकड़ने की बजाय,
अपना हाथ खाटू श्याम जी को पकड़ा दीजिये,
हम Galti से हाथ छोड़ भी सकते है,
किन्तु खाटू श्याम जी पकड़ेंगे तो कभी नहीं छोड़ेंगे..
जय खाटू श्याम जी महाराज।

 

भक्ति अगर सच्ची हो तो
खाटू श्याम जी जरूर मिलते है।

Read more: Brahman Attitude Shayari

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line

बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी

 

मैं आवारा सा इक परिंदा
खाटू श्याम जी महाराज आए आशियाना बनके

 

मैं गमों से भरा हुआ था
खाटू श्याम जी आए खुशी बनके

 

जब हम खाटू श्याम जी के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।

 

मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
खाटू श्याम जी महाराज आए रौशनी बनके

You can also read: Krishna Shayari in Hindi 

बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी

 

अब हमे सिर्फ मेहनत करनी है।
हमारा ख्याल तो खाटू श्याम जी महाराज रख लेंगे।

 

हम दीवानों का पता
पूछना.. तो पूछना यूँ …,
कि वह खाटू श्याम जी के दीवाने कहां रहते हैं।

 

प्यार को तू आधार बना,
दुनिया को परिवार बना।
खाटू श्याम जी की भक्ति कर
अपने आप को सही इंसान बना।

Read more: Radha Krishna Love Quotes in Hindi 

Khatu Shyam Shayari Copy Paste in Hindi

 

प्रेम का सबसे सुंदर रूप खाटू श्याम जी है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा।

 

आज तुझ को Tum से ही
चुराने का इरादा है।
हे खाटू श्याम जी तुम्हारी भक्ति में रात भर जागने का इरादा है।

You can also read our prem shayari in hindi

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 1 line
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 1 line

 

मैं दीवारों से लग कर रोता था
खाटू श्याम जी आए मेरा सहारा बनके

 

अब हम इश्क मोहब्बत नहीं
खाटू श्याम जी बाबा की भक्ति करते है।

 

एक दिन हमने भी बदल
दिया किरदार अपना

 

मंजिल भी तुम हो और मुझे तलाश भी तुम्हारी ही है।
हे मेरे खाटू श्याम जी महाराज अब मेरी इस zindagi में तुम्ही सब कुछ हो।

Read more: Kedarnath quotes in Hindi

खाटू श्याम जी शायरी हिंदी

 

मुझे अब खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता।

 

मैं फकत कांटो को जानता था
खाटू श्याम जी आए महकता हुआ गुलाब बनके

 

जिसे सोचने मात्र से ही मेरे चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वह नाम खाटू श्याम जी का है।

 

मोहब्बत शायरी श्याम बाबा

 

मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ
खाटू श्याम जी आए मेरी तालीमी किताब बनके

 

मैं एहसासो से वाकिफ ना था
खाटू श्याम जी महाराज आए मेरी एहसास बनके
खाटू श्याम जी की शायरी
मैं जख्मों से घायल था
खाटू श्याम जी आए तबीब बनके

Read more: Khalnayak Shayari

Khatu Shyam Shayari 2 line

Shyam baba shayari
Shyam baba shayari

 

मैं मौत की तलाश मे था
खाटू श्याम जी आए जिंदगी बनके

 

उससे जब मैं बिछड़ा तब जाकर ये मालूम हुआ है ,
इस दुनिया में इश्क, मोहब्बत से अच्छा तो खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति अच्छी है।

 

किसी की याद आए तो
झट से फोन कर लीजिए,
खाटू श्याम जी महाराज की याद आए तो सिर्फ याद कर लीजिए।

 

खाटू श्याम शायरी हिंदी Attitude

 

बड़ा खामोश रहता था मै।
फिर खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति करने लगे।
अब जिंदगी में मजे ही मजे है।
खाटू श्याम जी महाराज शायरी

 

तुम्हारे नाम के सिवा अब
और क्या ही आयेगा।”
हम तो कर पल खाटू श्याम जी, खाटू श्याम जी बोलते है
इस के अलावा हमे और कुछ आता भी नहीं।

 

मुझे अब खाटू श्याम जी की
भक्ति की लत लग गई है
मैं अब इश्क मोहब्बत की
बाते नही करता।

 

दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो खाटू श्याम जी के भजन में लगने लगा है।

 

Sharing emotions and devotion through खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line adds a special touch to our expressions. These heartfelt lines not only resonate with the sentiments of devotees but also bring peace and joy to our hearts. Whether it’s खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 1 line or longer verses, every shayari captures the essence of faith and love for Baba Shyam. With बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी, we can share our gratitude and seek his blessings in our daily lives. Explore these beautiful khatu shyam shayari and let your feelings flow. 

Sad Shayari

Muhammad Ijaz