New 100+ Kharab Kismat Shayari 2 Line

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

Kharab Kismat Shayari 2 Line

Life is full of ups and downs, and sometimes we need a little inspiration to keep us going. That’s where Kharab Kismat Shayari 2 Line comes in, offering beautiful expressions of fate and luck in just two lines. This collection of over 100 unique Shayari will resonate with anyone who believes in the power of words to uplift the spirit. In this article, you’ll discover heartfelt verses that capture the essence of life’s journey and remind us of the beauty in our experiences.

You can also read: Sad shayari😭 life girl

खराब किस्मत शायरी

 

मैं इतना बुरा तो नहीं,
जितना बताया जाता हूँ,
मेरी किस्मत बुरी है,
बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ।

 

किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना इश्क तो हमने भी जबरदस्त किया था।

 

मिलना होगा हमारा किस्मत में,
तो मिल ही जाएंगे वर्ना कौन लड़ा है,
इस किस्मत से, जो हम लड़ पाएंगे।

 

मेरी चाहत को मेरी हालत के तराजू में न तोल,
मैंने वो जख्म भी खाऐ है, जो मेरी किस्मत में नहीं थे।

 

मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूं,
वो हर रोज जोड़ती है मुझे, फिर से तोड़ने के लिए।

 

तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।

 

एक मोड़ तक आना और बिछड़ जाना
यही क़िस्मत तुम्हारी भी थी और मेरी भी।

 

तकलीफ किस्मत में लिखी है,
अपनो को दोष देना ठीक नहीं।

 

खोना चाहता मैं तुझे किसी क़ीमत में नहीं,
मगर क्या करूँ जब तू क़िस्मत में नहीं।

Read more: Sad Shayari Punjabi 

खराब किस्मत शायरी 2 लाइन

 

तलब ऐसी है कि तुम्हें अपनी साँसों में बसा लूं,
लेकिन किस्मत ऐसी है कि,
तुझे देखने को भी मोहताज हूँ।

 

इंसान की किस्मत कितनी भी अच्छी क्यों ना हो,
उसकी कुछ ख्वाहिशे, अधुरी रह ही जाती है।

 

किस्मत और सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती
हमेशा अचानक ही खुलती हैं।

 

सुनो किस्मत मे जो नही,
उनसे रूठा नही करते।

 

देखो तो यारों कैसी बदकिस्मत हमने पाई है,
हर बेवफा लड़की मेरे नसीब में ही आयी है।

 

ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है,
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है।

 

अजीब सी किस्मत पाई है हमने,
अपने मेहबुब कि कहानी उसकी मेहबुबा से सुनते हैं।

 

बहुतों को तो होठो पर तिल वाली
गर्लफ्रैंड भी मिल जाती
ओर मेरी किस्मत मैं तो
हल्की हल्की मुछे वाली भी नही है।

 

सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता,
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे।

You can also read: Alone Sad Shayari In Hindi

तकदीर किस्मत शायरी

 

मेरा हिस्सा भी मेरे हिस्से में नहीं आता,
अब इसके सिवाय और क्या ही कहूँ,
की किस्मत खराब है।

 

उसे किस्मत समजकर गले से लगाया था,
भूल गए थे किस्मत बदलते देर नहीं लगती।

 

मिलना था इत्तेफ़ाक बिछड़ना नसीब था,
वो इतना दूर हो गया जितने क़रीब था।

 

किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मेरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं।

 

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनसे प्यार कसम से शिद्दत से होता है।

 

किस्मत का लिखा सब कुछ सहना पड़ता है,
परेशानियाँ बेची नहीं जाती,
और हँसी खरीदी नहीं जाती।

 

क़िस्मत के पन्नो की स्याही भी काली होती हैं,
किसी को बिन मांगे सब मिला,
किसी की झोली ताउम्र खाली होती हैं।

 

भले ही मेरी किस्मत है अधुरी,
लेकिन मेरी जिंदगी फिर भी है पुरी।

 

भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो वरना
जीवन बीत जाता है किस्मत को दोष देने में।

 

जो इंसान जिंदगी में कुछ नही करता है,
वो किस्मत को कोसता रहता है।

Read more: 20 soul-stirring sad Shayari lines

किस्मत का खेल शायरी

 

हम भी आएंगे तेरे नये आशिक से मिलने,
ज़रा म भी तो देखे किस्मत वाले दिखते कैसे है।

 

तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गयी,
काँच सी टूटी किस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी।

 

जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के
हिस्से में नहीं आती है,
क्योंकि किस्मत भी किस्मत
वालों को ही आजमाती है।

 

सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता,
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे।

 

बदकिस्मत था मैं जो हर जगह हारा,
मैंने जिसको चाहा उसने ही मुझे मारा।

 

मिलकर भी चाहत अधूरी रही हैं,
मेरी किस्मत बहुत बुरी रही हैं,
सांस जितना पास थे
हम फिर भी यार मिलो जैसी दूरी रहीं।

 

मैं तो चलता रहा ताउम्र मंज़िल की तलाश में,
पर कम्बख्त मेरी क़िस्मत ही नहीं चली।

 

किस्मत की लकीरें अब दर्द बयां करने लगी है,
जब से वो बेवफा मेरी जिंदगी से दूर गयी है।

 

किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को, मैंने हौसलों से जोड़ दिया।

Read more: sad shayari in hindi 

Kharab Kismat Shayari

 

ये ज़रूरी तो नही ना कि
जिनके दिल में प्यार हो
उनकी किस्मत में भी प्यार हो।

 

यकीन मानो दोस्तों मेरी बस,
सकल, किस्मत और जिंदगी खराब है, दिल नहीं।

 

ख्वाहिशे तो बहुत है दोस्तों,
फिलहाल अभी किस्मत और,
हालात दोनों के सताएं हुए है।

 

किस्मत से तो हमारी पहले से नहीं बनती
तुम्हारा इश्क तो बहाना है बर्बादी का।

 

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाक़ात तो हजारो से होती है।

 

एक बात तो पक्की है,
जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,
अक्सर किस्मत उनकी ही,
बहुत खराब होती है।

 

कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है,
उन्हे पूरा कर पाना कभी किस्मत मैं तो,
कभी हमारी हद मैं नही होता।

 

अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है,
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है।

 

पछताते रहे हम अपनी बुरी किस्मत पर,
जब उसे कोई किस्मत वाला लेकर जा रहा था।

Read more: Waqt kismat sad shayari

Kharab Kismat Shayari On Life

 

जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा।

 

किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ।

 

किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना इश्क तो हमने भी जबरदस्त किया था।

 

खोना चाहता मैं तुझे किसी क़ीमत में नहीं,
मगर क्या करूँ जब तू क़िस्मत में नहीं।

 

लेके अपनी अपनी क़िस्मत, आए थे गुलशन में गुल,
कुछ बहारों में खिले, कुछ ख़िज़ाँ में खो गए।

 

जो मेरे सबसे ज्यादा थे पास,
उनसे आज हो गयी दूरी है,
देखो तो मेरी किस्मत कितनी बुरी है।

 

जब मोहब्बत बेमिसाल हो,
तो समझ लेना वो किस्मत मे नही है।

 

किस्मत की बात है, कल तक मैं उसकी
ज़िन्दगी था, आज ज़िन्दगी में कहीं भी नही हूँ।

 

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं।

Read more: boys sad shayari

The Kharab Kismat Shayari 2 Line collection offers a beautiful blend of emotions and wisdom that resonates with many. These short yet impactful verses can brighten anyone’s day and inspire positivity. Whether you want to share them with friends or keep them for personal reflection, they serve as a reminder of life’s unpredictable nature.

Sad Shayari

Muhammad Ijaz