Khalnayak Shayari holds a special place in Hindi poetry, serving as a window to the contrasting facets of love and villainy. This intriguing genre encapsulates the emotions associated with being a ‘bad guy,’ making it both relatable and profound. In this article, we present more than 80 remarkable examples of खलनायक शायरी 2 लाइन that highlight the nuances of this art form. Reading through these lines will enrich your understanding of shayari and inspire you to explore your creativity.
Khalnayak Shayari in Hindi
लायक नहीं हु में नालायक हु में,
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में।
भाड़ में जाये लोग ओर लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे जैसे हम है चाहते।
ऐसा कोई शहर नहीं,
जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं,
जहा अपनी चली नहीं।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
ना नजर बुरी है ना मुहं काला है,
अपना कोई क्या बिगड़ेगा,
अपने सिर पे तो डमरू वाला है।
हम भी नवाब है लोगो की अकड़
धुएं की तरह उड़ाकर औकात सिगरेट
की तरह छोटी कर देते है।
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।
दुश्मनी ऐसी करो कि दुनिया देखती जाए,
और प्यार ऐसा करो कि दुनिया जलती जाए।
You can also read: Attitude shayari😎😎😎 boy
खलनायक शायरी हिंदी मे
औकात तो कुत्तों की होती है,
हमारी तो हैसियत है।
जो बेहतर होता है,
उसे ईनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होता है,
उसके नाम पर ईनाम होते हैं।
चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है, तो हम क्या करें।
कोशिश तो सब करते है,
लेकिन सबका राज नही होता,
Attitude तो सबके पास है,
लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता।
जलने लगा है जमाना सारा क्योंकि,
चलने लगा है नाम हमारा।
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो साले पहले से ही बारूद हैं।
ज़िन्दगी को इतनी भी सस्ती मत समझो कि
2 कौड़ी के लोग आकर तुम्हारी
ज़िन्दगी से खेल जाए।
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे।
Khalnayak Shayari Attitude
जख्म कितने भी गहरे हो,
मरहम जरुर लगता है,
याद रख तेरे वार के जख्म से ही
मुझमे गुरुर बनता है।
मुझे लोगों की हड्डियां तोड़ने में
जितना मजा नहीं आता,
उससे कई ज्यादा उनकी
अकड़ तोड़ने में आता है।
हथियार तो हम सिर्फशौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो
बस नाम ही काफी है।
हम वो तालाब हैं,
जहा शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।
हम तो वो Villan है,
जो शराफत की उम्मीद,
तो खुद से भी नहीं करते हैं।
हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।
अक्सर औकात की बात वही किया करते हैं,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
Read more: Killer Attitude Quotes In English
खलनायक शायरी 2 लाइन
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की,
क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते।
हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही,
ओर जो दुश्मनी करे मुझसे
मां कसम उसे छोड़ते नही।
पूरे शहर में नाम चलता है,
फ़ोटो लगे हैं थाने मैं,
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं।
Princess तो हर गली में मिलती है,
हम तो Devil है,
हमारे लिए तो Angel होगी।
कुछ लोग मिलकर करते है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे हो फिर भी
मैं ही मचा रहा हूँ तबाही।
वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है।
खुद की हैसियत नही है नजरे मिलाने
की और बात करते हो डॉन बनने की।
मुझे हरा कर कोई मेरी
जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वालो को मै
दोबारा मौका नहीं देता।
Our collection of Khalnayak Shayari offers a unique glimpse into the world of emotions and expressions found in khalnayak shayari in hindi. Whether you are looking for something poignant or playful, this specially curated selection is perfect for every mood. The beauty of खलनायक शायरी 2 लाइन lies in its ability to convey deep feelings in just a few words. We hope these verses inspire you to express your thoughts and connect with others. Don’t hesitate to share your favorite lines with friends and family!








