New 150+ Best Kedarnath Quotes in Hindi | Kedarnath Shayari 

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

Kedarnath Quotes in Hindi

The beauty of Kedarnath goes beyond its stunning landscapes; it is also home to profound emotions captured in words. In this article, we present over 150 of the best Kedarnath quotes in Hindi to inspire and uplift your spirit. Each quote reflects the essence of Kedarnath, making it a must-read for anyone who loves spirituality or seeks motivation. Dive into our collection of Kedarnath shayari and discover how these words can resonate with your experiences.

You can also read: God Shayari In Hindi

Kedarnath Shayari in Hindi

shayari kedarnath dream quotes
Shayari kedarnath dream quotes

 

बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों पर होती है,
वही केदारनाथ जाते है,
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है।

 

मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का।

 

एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।

 

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।

 

जिंदगी की हर सुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ
तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ।

 

जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे
उठाकर झोला अंजान राहो से,
तभी हम केदारनाथ जाएंगे।

 

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके,
जिसकी दुनिया दिवानी है जय भोलेनाथ।

 

जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में,
बड़ी देर हो गई बाबा तेरे केदारधाम आने में।

Read more: Brahman Attitude Shayari

केदारनाथ धाम पर शायरी

Kedarnath shayari 2 line
Kedarnath shayari 2 line

 

बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है,
आसमान स्वयं झुककर बाबा की भक्ति करता है।

 

जीवन के सारे पापों से मुक्ति का मार्ग अपना ले
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग के
दर्शन का मन अपना बना ले।

 

जब भी मेरा स्वर्ग देखने का मन होता है,
तो एक चक्कर मेरा केदारनाथ की ओर हो आता है।

 

आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में
गिरवी रखी हैं रातें केदारनाथ महादेव के
इंतजार में। जय बाबा केदारनाथ।

 

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है बाबा-केदरनाथ का।

 

महक उठेगा मेरा चमन
केदारनाथ महादेव के दर्शन से।

 

सुबह-सुबह ले केदारनाथ महादेव का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।

 

तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए हे भोलेनाथ,
केदारनाथ जाने का मेरा सपना साकार हो जाए।

You can also read: Krishna Shayari in Hindi 

Kedarnath Shayari Status Hindi

Kedarnath status
Kedarnath status

 

तमन्ना है मरने से पहले मुझे भी ये मंजर नसीब हो,
केदारनाथ की राहों से गुजरती हवा
मुझे भी मेहसूस हो।

 

अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी।

 

ये केदारनाथ है जनाब यहां गुड मॉर्निंग से ज्यादा,
जय श्री महाकाल चलता है।

 

इश्क , मोहब्बत और प्यार ये सब तो आम है,
केदारनाथ की तस्वीर से सुन्दर ना सुबह ना श्याम है।

 

उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है,
मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि,
केदारनाथ महादेव का आशीर्वाद मेरे साथ में है।

 

अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।

 

एक बार केदारनाथ महादेव के दर्शन कर ले,
जिन्दगी सारी खुशी से गुज़र जाएगी।

 

हम बाबा केदरनाथ की भक्ति में
रात रात भर जागते हैं,
पर किसी के दुप्पटे के पीछे नही भागते है।

Read more: Radha Krishna Love Quotes in Hindi 

Baba Kedarnath Shayari in Hindi

 

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर बाबा केदरनाथ का हाथ हो।

 

केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै बाबा केदारनाथ का दीवाना।

 

आँधी तूफान से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हँसते है,
जिनके मन में #बाबा केदरनाथ बसते है।

 

एक मेरे बाबा केदरनाथ राजी रहे,
दुनिया तो वैसे भी किसी की नही है।

 

हम बाबा-केदरनाथ के दिवाने है,
तान के सीना चलते है ।

 

शुरुआत से समय के अंत तक,
एक बाबा केदरनाथ आप ही है जो साथ रहते है।

 

ये महादेव का जंगल है,
जहाँ शेर करते दंगल है।

 

मुश्किल तो मेरे भी हालत बड़े थे,
मै जीत गयीं क्योकि साथ मेरे महाकाल खड़े थे।

 

बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे बाबा केदरनाथ पर विश्वाश है।

You can also read our prem shayari in hindi

केदारनाथ शायरी हिंदी मे 2025

Kedarnath shayari
Kedarnath shayari

 

चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है।

 

बाबा हृदय में तेरा वास हो,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो,
जब आये आखिरी वक़्त
जुबां पर नाम केदारनाथ हो।

 

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और बाबा-केदरनाथ को चाहने वाला निखर जाता है।

 

दोस्तों से केदारनाथ जाने की बात हो रही है,
मानों साक्षात भोले बाबा से मुलाक़ात हो रही है।

 

जिंदगी में एक ऐसा हमसफ़र खोज रहा हूँ,
उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूँ।

 

बड़ा थका हारा हूँ अपनी गोद में सुला ले,
भोले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले।

 

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
बाबा-केदरनाथ के प्यार में
दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया।

 

वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार साथ हो,
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो।

Read more:Mohabbat shayari hindi

केदारनाथ शायरी इन हिंदी

 

पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है,
सच में केदारनाथ किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है।

 

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।

 

महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से।

 

जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है,
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है।

 

जहाँ झरने भी बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है
इस जहाँ के उस स्वर्ग को केदारनाथ धाम कहते है।

 

भजन मंडली साथ हो केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही,
जब बाबा केदारनाथ पास हो।

 

एक तेरा ही साथ चाहिए महादेव,
कायनात किसने मांगी है।

 

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है,
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव ही
मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

Read more: Holi shayari in hindi 

This collection of Kedarnath quotes in Hindi offers deep insights and inspiration for those who cherish the divine beauty of Kedarnath. These quotes, along with heartfelt kedarnath shayari, capture the essence of spirituality and nature that this sacred place embodies. Whether you are seeking motivation or a way to express your feelings, these sayings resonate with many. They provide comfort and encouragement, making them a treasure trove for devotees and nature lovers alike. Dive into this collection to find the perfect words that speak to your heart.

You can also read: Status shayari in Hindi
Sad Shayari

Muhammad Ijaz