Time is precious, yet we often overlook its value in our relationships. Kadar shayari offers a profound reflection on love and the moments we share. In this article, you will discover the latest कदर शायरी for 2025 that speaks to the heart and soul. Expect insights into the most impactful kadar quotes in hindi that inspire us to cherish love while acknowledging the importance of time. Through this journey, you’ll find words that beautifully articulate your feelings.
You can also read: Sad shayari😭 life girl
New Kadar Shayari

जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता !!!
कभी-कभी दिल चाहता है तुझसे
कह दूँ सब कुछ फिर सोचता हूँ
तू भी क्या महसूस करेगा कुछ?
वो आदत मुझे अपनी बना के छोड़ गये
तन्हा बता कर वो मुझे रुला के छोड़ गये
ओर भूल गये सब रिश्ते दुनिया जहान के.!!
नसीब के खेल भी अजीब होते है
जो पास नही होते वही सबसे क़रीब होते है..!!!
जहां इंसान की कदर ना हो
वहां से दूर जाना ही बेहतर है
दिखावे की जिंदगी से अकेले जीना बेहतर है..!!!
अकड़ तो सब में होती है मगर
झुकता वही है जिसको
रिश्ते की कदर होती है !!!
जिस कदर उसकी कदर की
उस कदर बेकदर हुए हम !!
जो लोग मोहब्बत की
कदर करते हैं
अक्सर मोहब्बत उन्हें
रुला देती है !!
मत बहा आंसू बेकद्रो
के लिए
जिनको कदर होती है वह
रोने नहीं देते !!
Read more: Sad Shayari Punjabi
कदर कर लो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है !!
कदर करलो उन लोगों की
जो तुम्हे बिना मतलब चाहते है
क्योंकि दुनिया में ख्याल रखने वाले
कम और तकलीफ़ देने वाले ज्यादा है !!
You can also read: Alone Sad Shayari In Hindi
Two line new kadar shayari

की थी मोहब्बत हमने कोई सौदा
नहीं किया था
उसने नहीं की कदर क्योंकि
उसने तो पैसा देखकर
हमसे प्रेम किया था !!
रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए
लेकिन जहां कदर ना हो वहां
निभाने भी नहीं चाहिए !!
रिश्तों की कदर भी पैसों की
तरह कीजिए जनाब
दोनों का गवाना आसान है
कमाना मुश्किल !!
Read more: 20 soul-stirring sad Shayari lines
इंसान आपको जितनी इज्जत दे
आपको उसकी उतनी ही
कदर करनी चाहिए !!
तन्हाइयों में होगी तुझे मेरी कदर
अभी तो बहुत लोग है
तुम्हारे पास बात करने को !!
Read more: sad shayari in hindi
Tune meri kadar na jani shayari

आज कल किसी को किसी की कदर नहीं है
सब झूठे प्यार का करते है दिखावा
जब चला जाता है इंसान दूर उनसे
तो बाद मे करते है वो पश्तावा !
कोई बात नहीं अगर आपको हमारी कदर नहीं
जिस दिन हो जायेगा पश्तावा आपको
कसम खुदा की आप रोयेंगी वही !!
चाहा नहीं था कभी भटकुंगा इस कदर
मगर मिल गया तू जब से भटकने का
एक और बहाना मिल गया !!
ऑनलाइन तो सब होते हैं इगो
को साइड पर रखकर
मैसेज वही करता है जिसे रिश्ते
की कदर होती है !
कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना
मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है !!
Read more:Waqt kismat sad shayari
Kisi ke liye kitna bhi karo shayari

ना कर झूठी तारीफ़ अपने
शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और
भटकूँ दर बदर !!
पहले मेहमान घर आते थे
तो कदर होती थी
अब मेहमान घर आते है
तो गदर होती है !!
वो मेरी न थी इस बात की
मुझे खबर न थी
मैं पूरा उसका था इस बात
की उसे कदर न थी !!
नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे कि
हम को जगाने के लिए लोग रोएंगे !!
इस दुनिया में आपके प्यार की वो
लोग कभी कदर नहीं करेंगे
जो लोग सिर्फ आपको जर्रूरत
पड़ने पर ही याद करते है !!
यही तो फितरत है इंसान की
मोहब्बत ना मिले तो
सब्र नहीं कर पाते
और मिल जाए तो
उसकी कदर नहीं कर पाते !!
Read more: boys sad shayari
New kadar shayari in hindi
जिस व्यक्ति को आपके
रिश्तों की कदर नहीं है
उसके साथ खड़े होने से
अकेले खड़े रहना अच्छा है
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान है !!
प्यार इतना ही रखो कि दिल
संभल जाए
इस कदर भी ना चाहो कि
दम निकल जाए !!
केवल मूर्ख वक़्त की कदर
नही करते है
शायद उन्हें पता ही नही
वक़्त ही जीवन है !!
कदर करो उसकी जो तुम्हे
दिल से चाहता है
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ
दिल फ़िदा होता है !!
इतनी मोहब्बत है करते उससे
क्यों कदर नहीं मेरे सच्चे प्यार की
दिल को लगती है इतनी चोट
जब वो हमसे कहती है
क्यों करते हो बाते ये बेकार की !
वो इंसान कभी आपकी
कदर नहीं करेगा
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे !!
Pyar ki kadar shayari
काश उसकी मेने कदर की होती
आज वो किसी और की नहीं
सिर्फ मेरी होती
कदर मैंने की उसके प्यार
चाहत और जज्बात की
मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि
एक बार बात ना की !!
ख्वाहिशों से भरा पड़ा है घर इस कदर
रिश्ते जरा सी जगह को तरसते हैं !!
सोच रहे है सीख ले हम भी
बेरुखी करना
अपनी क़दर खो दी हमने सब
को इज्जत देते देते !!
उसको हमारी कदर नहीं और
कितना हमको तड़पाओगे
अगर ऐसा ही चलता रहा
तो एक दिन हमें भी अपने
हाथो से गवाओगे !!
निज़ाम ए मैकदा बिगड़ा हुआ
है इस कदर साकी
उसी को जाम मिलता है जिसे
पीना नहीं आता !!
Kadar Shayari beautifully encapsulates the essence of love and appreciation in relationships. As we explore the depth of emotions through kadar quotes in hindi, we come to realize the importance of valuing those we hold dear. The year 2025 has brought forth new expressions of feelings, enhancing the way we share affection. Whether it’s through कदर शायरी or kadar shayari in hindi, these poetic lines remind us of the significance of recognizing and cherishing each moment. Don’t let time pass by without expressing your feelings; embrace the beauty of love with these thoughtful shayaris.







