The art of shayari continues to evolve, and in 2025, we are thrilled to present more than 150 fresh pieces of jalane wali shayari in Hindi. This collection is a treasure trove for anyone looking to articulate their feelings poignantly. Whether you’re seeking comfort or wishing to express unspoken emotions, these verses will resonate with you.
Join us as we explore this vibrant collection and discover how these new shayaris can enhance your expression of love and longing.
You can also read: Attitude shayari😎😎😎 boy
Jalane Wali Shayari Hindi
उन लोगों पर ध्यान दें जो
आपके जीतने पर ताली नहीं बजाते।
तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले
हमारे तो नींद में भी खींची हुई
फोटो भी लोग DP लगाते है।
दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना
कुछ देर की ख़ामोशी है फ़िर कानों में शोर आयेगा
तुम्हारा तो वक़्त आयेगा हमारा तो दौर आएगा।
नफरत करने वाले आपको पानी पर चलते हुए देखेंगे
और कहेंगे कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आप तैर नहीं सकते।
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।
आ ही गए हैं वो दिन बदनसीबी के,
की जलने लगे है अपने क़रीबी ही क़रीबी से।
रहते है उखड़े उखड़े दूसरों से
जो खुद कुछ उखाड़ नहीं पाते।
आंसुओ को केह दो की कोई और आँख धुंढ ले
हम तो अंगारो पर भी मुस्कुरा कर चलते है।
बाजार मे जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नही छोड़ते और
हम मुस्कुराना नही छोड़ते हैं।
उडी जो हवा जलन नफरत और खुदगर्ज़ी की
आँचल हवाओ का मेला हो गया राह में चलते चलते
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता
Read more: Dosti Shayari Attitude
नमक मिला रहे हैं सगे जख्म की दवाइयों में,
नज़र आती है अब मुझे जलन बधाइयों में।
जो जलते रहे ताउम्र किसी और से
उनका घर खुद का कभी रोशन ना हुआ।
चलो तुम जलना शुरू करो
में खुश होने जा रहा हूँ।
खुद से ही जीतने की ज़िद है
खुद को ही हराना है
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की
मेरे अंदर एक ज़माना है।
वो हमें खाक में मिलाने चले हैं,
इस कदर राख में मिलाने चले हैं,
इतने बेसबर हैं मेरे दुश्मन,
की खुद को ही अब मिटाने चले हैं।
शांत रहो और मुस्कुराते रहो
यह उन लोगों को जलाने के
लिए काफी है जो आपसे ईर्ष्या करते हैं।
समझदार को इशारा काफी
बच्चो को गुब्बारा काफी
जलने वाले जलते रहो
ये वक़्त वक़्त की बात है जनाब
आज धुप में सुकून है
तो कल इसी धुप से तुम्हे जलन होगी
तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
हर बात पर कहते हे की, तुझे नहीं छोड़ेंगे।
Read more: Dosti Shayari Attitude
Logo ko Jalane Wali Shayari
अभी ज़िन्दगी ने तुझे मोके दिए है,
खेल ले जितना खेलना है,
मेरा वक़्त आने पर बताऊंगा की खेलते कैसे हैं।
किसी से न ईर्ष्या है, किसी से नहीं है होड़,
अपनी मेरी मंजिल है, और अपनी मेरी दौड़।
बहुत से सवाल उठ रहे हैं,
हमारी खामोशी पर सब्र रखो,
जलने वालों से लेकर चाहने वालों तक,
सबको जवाब मिलेगा।
मैं दिया हूँ मेरी फितरत है उजाला करना
और वो समझते है मज़बूर हूँ जलने के लिये
दुख नहीं होता जब पतझड़ में पत्ते झड़ जाते हैं,
जलन में दुख होता है, जब दोस्त आगे बड़ जाते हैं।
जिनके पास ज्ञान होता है, वो हर बार गिरकर संभलते हैं,
जिनके पास ज्ञान नहीं होता, वो जलन की भावना से जलते हैं।
है मनाते दूसरो की हार का जश्न,
जीत देख दूसरो की होती है जलन,
क्या यही है आजके ज़माने का चलन?
ना किसी से जलन, ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजीलें,मेरी अपनी दौड़।
आप ईर्ष्या की आग में जल रहे है,
अगर दूसरो को दुःख में देखकर खुश हो रहे है
Read more: Attitude shayari 2 line
आज कल लोग आग से कम,
दूसरे के चेहरे पे ख़ुशी देखकर ज्यादा जलते हैं।
आग से जल जाना उतना तकलीफ नहीं देता है,
जितनी तकलीफ़ एक ईर्ष्यालु व्यक्ति पाता है
जलन होती है ग़ालिब इन हवाओ से,
कमबख्त ये भी उसे छू कर चलती हे।
वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है !
किसी की कामयाबी से कभी जलना नहीं,
क्योंकि बड़े महलों के नीचे भी कब्रिस्तान होते हे।
जलने वाले की दुआ से ही बरकत है,
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते।
जो लोग हमें कामयाबी की दुआ दिया करते थे,
आज वो ही हमसे जलने लगे है !
जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है,
हम भी तुम्हे बुझने नहीं देंगे,
क्योंकि यह हमारा काम है !
जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
यह तो शुरुवात है अभी पूरी कहानी बाकी है।
मुझसे नाराज रहने वाले लोग,
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझपर,
क्यूँकी ओही सबसे ज्यादा जलते हैं मुझसे !
हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात है !!!
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
अरे भाई कोई 112 पे फ़ोन करो,
लोग जल ही बहोत रहे है !
आज कल लोग आग से कम,
दूसरे के चेहरे पे ख़ुशी देखकर ज्यादा जलते है !
जिंदगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने,
सामने सब Sweet हैं !
माना कि तुम्हे भौंकना आता है,
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका,
तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है !
किसी की कामयाबी से कभी जलना नहीं,
क्योंकि बड़े महलों के नीचे भी कब्रिस्तान होते है !
मैं अपनी मेहनत से बना हूँ !
तुम क्यों अंदर से जलते हो !
जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान में,
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में !
Read more: Attitude shayari girl
अब आये हे दुनिया में तो यह करके जाना है !
हमसे जलने वालो को थोड़ा और जलना है !
एक दीये ही है जो रात में जलते हैं !
वरना जलने वाले तो दिन रात जलते है !
आजकल हमें डुबाने की,
नाकाम कोशिशें वही कर रहे हैं,
जिन हरामखोरों को तैरना,
हमने ही सिखाया था !!
गजब कर रहे हो जलने वालो,
अब हमारी खामोशी से भी जलने लगे हो !
तुम बस अपनी मंजिल पे ध्यान दो,
लोगो के तो लगती रहेगी,
आगे आग और पीछे मिर्ची !
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता,
नहीं होता हम कदम वहा रखते है,
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
ज़िन्दगी में कुछ अच्छा दुसरो के लिए,
भी कर दिया करो मैंने दिए से सीखा है,
खुद जलकर दुसरो को उजाला देता है !
Read more: rishte aukat shayari
Matlabi Jalane Wali Shayari
न जाने कब दूसरों के लिए खुशी
जलन में बदल जाती है
दुश्मन प्यारा नहीं होता
वो एक ही इंसान ऐसा होता है
जो हमारी कमजोरी और हमारी
ताक़त की परख रखता है
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता
आँखों में तूफान सीने में जलन क्यों है
जलते रहना जलने वालो का काम है
मगर हमने ठान लिया हे चलते रहना है।
अरे दुश्मनो की तो बात ही छोडो,
हमसे तो अपने ही जलते हैं।
राज तो हमारा हर जगह पर है,
पसंद करने वालो के दिलो में
न पसंद करने वालो के दिमाग में।
इस शहर में हर शक्श
इतना परेशान सा क्यों है।
माना कि तुम्हे भौंकना आता है,
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका
तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है
उसके रोगो की कोई दवा नहीं है
जो जलता हे तरक्की देखकर लोगों की।
संतोष रखने वाले थोड़े में ही सुख पाते हैं,
और लालची लोग उन्हें देखकर जल जाते हैं।
महसूस तब हुआ जब सारा शहर मुझसे जलने लगा
तब समझ मे आया कि साला अपना भी नाम चलने लगा
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को
जिनमे आजकल हम चुभते बहुत हैं।
कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती
इसलिए बेहतर है की खुश हो और सहयोग करे
लोग आज कल अपने ग़मों से नहीं
दूसरों की खुशियों से ज्यादा परेशान है।
मुझसे नाराज रहने वाले लोग
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझ पर
इस बात से लगा लेना मेरी शक्शियत का अंदाजा
वो लोग मुझे सलाम करते है जिन्हे तू सलाम करता है।
जो तू देख रहा मुझमें वह सिर्फ वहम है
जो तू देख नही पायेगा मुझमें वही मेरा अहम है
जलने लगा हैे जमाना सारा
क्योकि चलने लगा है अब टाइम हमारा
कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले भी
महफ़िले खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं
बड़ी-बड़ी बातें इनकी मुझे बस ख़ाक ही लगती है,
क्यूंकि कामियाबी देख औरों की ज़माने वालों को आग ही लगती है।
तानों की तारें टूट कर तार-तार हो जाएगी,
मेरी एक जीत से इनकी हार हो जाएगी।
ये जो अफवाहें फैलते हैं एक दिन खुद कहानी हो जाएंगे,
मेरी कामियाबी से जलने वाले एक दिन खुद पानी-पानी हो जाएंगे।
ये जलने वाले तो जलते ही रहेंगे,
वो रोकने की कोशिश करेंगे हम चलते ही रहेंगे।
ज़िन्दगी का उसूल बना लो
जलने वालो की और जला दो
ना शहर रह जाएंगे ना गांव होंगे,
एक दूसरे से जलकर तो बस घाव होंगे।
जो खुद कुछ कर नहीं सकते
वो डरते हैं की कोई कुछ ना कर जाए।
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।
Jalane Wali Shayari in Hindi
जलने वाले जलते रहो
जलना तुम्हारा काम है
हम भी तुम्हे भुजने नहीं देंगे
क्योंकि यह हमारा काम है।
मुझपे जलने की जमाने को सजा दी जाए
मैं बहुत खुश हूं ये अफवाह उड़ा दी जाए।
जो हमें सफलता का आशीर्वाद देते थे
आज वे हमसे जलने लगे हैं।
आप किसी को जलन महसूस करने से नहीं रोक सकते,
लेकिन आप उनकी जलन पर ध्यान न देने का विकल्प चुन सकते हैं
ताने लोगों के कभी मीठे राग नहीं बन सकते,
ये जलने वाले कभी आग नहीं बन सकते
जलन जीवन को कमजोर कर देती है,
सूरज की रोशनी में बर्फ के टुकड़े की तरह
जलन यह अंतिम अहसास है कि
आपका जीवन अस्त-व्यस्त है,
कुछ न करने से उलझन होती हे खुद को,
और कुछ कर जाने से जलन होती हे दुसरो को।
माना की तेरी एक आवाज़ से भीड़ ही जाती है
लेकिन हमारी एक ललकार से भीड़ बिखर जाती है।
इसलिए आप दूसरों से
जलन करना शुरू कर देते हैं।
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।
दूसरों पे जलने वाले हम नहीं और
हम पे जलने वाली लोग कम नहीं।
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।
आप इसका सपना देखते हैं
और मैंने इसे पूरा किया
अब आपको इसे स्वीकार
करने में जलन हो रही है।
ज़िन्दगी जीते है शान से
तभी तो दुश्मन जलते है
हमारे नाम के नाम से।
Our compilation of jalane wali shayari offers a treasure trove of poetic expressions for 2025. With over 150 new shayaris in Hindi, you can find the right words to convey your feelings and connect with others on a deeper level. Each piece is crafted to reflect the complexities of love and heartache, making it easy for anyone to relate. Dive into this collection and let your emotions flow through these beautiful verses. Start sharing these shayaris today and let your heart speak!







