Jaat Shayari is a beautiful expression of the rich emotions and stories woven into the history of the Jaat community. This article presents over 80 captivating lines of चौधर जाट की शायरी, showcasing the struggles, joys, and celebrations of life. Whether you’re a poetry lover or curious about Jaat culture, these verses offer depth and insight. Join us in exploring these heartfelt shayari that not only entertain but also reflect the vibrancy of the Jaat spirit.
Read more: Urdu love shayari in English
Jaat Shayari in Hindi
जो सुधर जा वो जाट नी,
अर हमनअ सुधार दे,
इतना किसे म दम नी।
जाट हूँ म और दबंग पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ।
कोई शोक से शेर नहीं बनता,
हमारी कोम ही बब्बर शेरो वाली है।
” जाट “
लोहा टाटा का जूता बाटा का,
छोरा जाटों का दुनिया में मशहूर है।
दौलत में आग लगाकर हमने ये शौक पाले हैं,
कोई पूछे तुमसे तो कह देना,
हम जाट हरियाणे वाले हैं।
खेती बरगा धन्धा कोनी,
ओर जाट बरगा बन्दा कोनी।
जाट हू जाट ही रहुँगा,
Hello – Hey नहीं,
सीधा राम – राम ही कहुँगा।
तमंचा तो सिर्फ शौक के लिए है,
खौफ के लिए तो जाट नाम ही काफी है।
जाट की यारी सबसे न्यारी,
अच्छी लगे देशभक्ति और ईमानदारी।
Read more: One sided love shayari
जाट एटीट्यूड शायरी
कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो जाट के छोरे है,
फैसला on the spot करते है।
सोने के जेवर और जाटों के तेवर,
सबको बहुत महंगे पड़ते है।
एक होता है ऐटिटूड,
एक होता है बहुत ज्यादा ऐटिटूड,
फिर आता है जाट का जाटिटूड।
तेरा यो Ego तो दो दिन की कहाणी सै,
अर महारा Attitude तो बचपन त खानदानी सै।
जाट के बालक सा ना तो,
दिल कमजोर हैना लठ।
Jaat सा हम, म्हारा स्वागत बाद म,
अर धारा 144 पहला लगाई जाया करै।
ये आवाज नही जाट कि दहाड़ है,
अकेले भी खडे सामने हो जाये तो पहाड़ है।
अंदाज़ कुछ अलग है हम जाटों का,
सबने Attitude रखने का शौक है,
और हमने Attitude तोड़ने का।
ना छुरी रखता हुं, ना पिस्तौल रखता हूँ,
जाट का बेटा हुं,दिल में जिगर रखता हूँ,
इरादों मे तेज़ धार रखता हूँ,
इस लिए हंमेशा अकेला ही निकलता हूँ।
Jaat Status in Hindi
जाट के लिए इतिहास बनाना कोई बड़ी बात नही है,
क्यूँकि जाट वंश में जन्म लेना
किसी इतिहास से कम नही।
बंगले, गाडी तो जाटो की घर घर की कहानी हैं,
तभी तो दुनिया जाटो की दिवानी हैं,
अरे मिट गये ‘जाटो’ को मिटाने वाले,
क्योकि आग मे तपती “जाटो” की जवानी है।
कागजो पर तो अदालते चलती है,
जाट तो रॉयल छोरे है,
फैसला ON THE SPOT करते हैं।
जाट दुश्मनों को सुधरने के लिए,
सिर्फ एक मौका देता है,
दूसरी बार तो जाट खुद ही सुधार देता है।
ये आवाज नहीं जाट की दहाड़ है,
अकेले भी खड़े सामने हो जाये तो पहाड़ है।
जब जाट भाई हाथ चलाओ तो हलचल जाते हैं,
जब तलवार चलाते हैं,
तो दुश्मनों की गर्दन कट जाती है।
ताश के पत्तो मे ईक्का और,
जिन्दगी मे जाट का सिक्का,
जब चलता है तो सलाम सारी दुनिया ठोकती है।
जाट इतिहास के वो सुनहरे पन्ने है,
जो भगवान राम ने ही चुने है।
दिलदार औऱ दमदार है जाट,
रण भुमि मे तेज तलवार है जाट,
पता नही कितनो की जान है जाट।
जाट शायरी हिंदी में
शेरो के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते हैं,
लाखो के बीच जाट पहचाने जाते हैं।
मगरमछ की पकड़ अर,
जाट की अकड़ ठाडी होया करै।
चौधरी की मूँछ “और” शेर की पूँछ जब हिलती है,
तो कयामत आ जाती है।
मुड़-मुड़ के न देख छोरी,
ठोकर खाके गिर ज्यागी,
जाट का तो Look ही ऐसी है,
हार्टअटैक आ ग्या तो मेरे सिर हो ज्यागी।
तेरे ऊपर आग्या दिल भोले भाले जाट का,
तेरी हां की बाट मैं बेठ्या छोरा जाट का।
अंधेरे में तीर जाट नहीं छोड़ते,
दुश्मन कितनी भी दूर हो,
हड्डी तोड़े बिना जाट नहीं छोड़ते।
जब जाट नाम की राग लागे,
तो पानी में भी आग लागे हैं।
बेरण बरगी नारी नही,
माँ ते ज्यादा कोई प्यारी नही,
जाट के जैसी यारी नहीं।
जाट वह है जो प्यार में जन्नत दिखा सकता है,
और नफरत, में औकात भी।
Jaat Shayari in Hindi 2 Line
टाइगर और जाट हमेशा अकड़
कर ही चलते हैं किंग ऑफ टाइगर।
जाट हूँ किसी की हड्डी तोड़ सकता,
हूँ लेकिन किसी का दिल नही।
तलवार पुरानी है पर धार वही है,
वक्त बदल गया पर जाट वही है।
जिन कामा पै सरकारी बैन है,
जाट उन कामा का फैन है।
अरे बावली जटा से दूर रहा करें,
जाट तो इज्जत की जिंदगी जिया करें।
जाट नाम है उस इंसान का,
जो पक्का है अपने ईमान का।
जाट की बोली और बंदूक की गोली,
हमेशा Powerful होती है।
हम जाट स रोला-राला नही करते,
करना हो जब सीधा नाश करा करे।
वा बन्दूक ए क जो खड़के ना,
अर वो Jaat का छोरा क जो किसे कै रड़के ना।
This collection of Jaat Shayari presented here beautifully captures the essence of Jaat culture and pride. Each line reflects deep emotions and showcases the unique identity of the community, making it a valuable addition to anyone’s poetry repertoire. With चौधर जाट की शायरी, readers are invited to explore feelings of love, valor, and camaraderie. Sharing these Shayaris can foster connections and create a sense of belonging within the community. Don’t hesitate to use these words to express your feelings and celebrate your heritage.








