Best 200+ Ishq Shayari Status | इश्क शायरी दो लाइन Love

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

Ishq Shayari

The poetic expression of love, known as ishq shayari, has captivated hearts for centuries, transcending cultures and languages. In this article, we will explore the enchanting world of Ishq Shayari, a beautiful art form that articulates the complexities of love and longing.

Whether you’re seeking inspiration for your own romantic expressions or simply wish to appreciate the depth of love poetry, this exploration will enrich your understanding and appreciation of this timeless genre.

Ishq Shayari in Hindi

हम प्रोफेसर रह चुके इश्क मे..
आप अभी नये है तैयारी कीजिये

 

हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,,,,
फिर वही शायरी,
फिर वही इश्क,
फिर वही तुम…..

 

Ishq Shayari in Hindi
Ishq Shayari in Hindi

इश्क करो तो शिद्दत से करो,
मिलना बिछड़ना
तो एक दिन जाहिर है

 

बेचैनी बढ़ जाएगी
और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे
जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा ।

 

मैने दिल के दरवाजे पर
लिखा था अंदर आना मना है,,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला
माफ करना में अंधा हूं….!!!

 

इतनी गुमान किस पर ऐ दिल ,
तुम्हे तोड़ेंगे तो दोनो ,
इश्क हो या दोस्ती ,
तुम्हे छोड़ेंगे तो दोनो।

 

मैं लड़की हूँ अच्छी..
लेकिन इश्क़ के काबिल नहीं….
करती हूँ इश्क़,,
“और”
सलाह इश्क़ से दूर रहने की देती हूँ..!!

 

ये इश्क उम्र भर
ऐसा असर छोड़ जाता है
कभी तनहाई
तो कभी ख्वाबों बन कर तड़पाता है।

 

किस बात का
कैसा सज़ा दिया ये इश्क
ना जीना रास आया ना मरना

 

मुझको पढ़ने वाले
कहीं मेरी राह ना चुन ले,
आख़री पन्नें पे लिख देना
की हम इश्क़ हार गये थे।

Ishq Shayari Hindi

जन्नत-ए-इश्क में
हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो
किसी को शायरी नसीब होती है।

 

बाजार के सारे इत्रो की खुशबू
आज कम पड गयी
जब मेरा इश्क
मेरे गले से लगा …

 

हमको तुम्हारे इश्क ने
क्या क्या बना दिया
जब कुछ ना बन सकें तो
तमाशा बना दिया

 

बेवजह नहीं रोता कोई
इश्क़ में ग़ालिब,,,,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है,,,

 

Ishq Shayari Hindi
Ishq Shayari Hindi

वो अच्छे हैं तो बेहतर है
बुरे है तो भी कुबूल हैं
मिजाज-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर
देखे नहीं जाते

 

वो पूँछतें हैं की
हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे
उनसे इश्क हुआ है।।

 

तबाह होकर भी
तबाही दिखती नही
ये इश्क हे दोस्त
इसकी दवाई बिकती नही

 

मैं चाहता था
मेरे साथ कोई हादसा हो
और फिर इश्क हो गया मुझको…

 

मजबूरी तुम्हारी थी
अकेली मैं रह गयी
इश्क पूरा करके भी
अधूरी मैं रह गयी।

 

मैंने उनसे थोड़ा सा
इश्क क्या माँगा ..
उन्होंने चाय बना कर
सामने रख दी ..

Also Read: 100+ Sad Shayari😭 Life 2 Line | खूबसूरत दो लाइन शायरी

इश्क शायरी दो लाइन

जुड़े दो तो इक हो जाये ,
घटे तो शून्य,
बस इतना हिसाब आता है
“इश्क़ में हमे..

 

तो फिर कहो कि
तुम्हें इश्क है हमसे,,,
हम तुम्हें निहारेंगे
नजर थकने तक…

 

अल्फाजों में तुम
इश्क बरसाने लगे हो
लगता है
अंज़ाम से गुमनाम होने लगे हो

 

ताउम्र जलते रहें हैं
धीमी आंच पर इसलिए
चाय और इश्क़ दोनों मशहूर हुए…

 

बेवजह नहीं रोता
कोई इश्क़ में ग़ालिब,,,,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है,,,,

 

माना जिंदगी में इश्क से बड़ा
कोई रोग नहीं है,
लेकिन इश्क से बेहतर कोई
मरहम भी नहीं है।….

 

इश्क में सब कुछ कुबूल,
फिर वो चाहे दर्द दे या सुकून…!!!

 

इश्क़ को हसीन बताने वालों लगता है
तुम्हारी मोहब्बत अभी नई नई है…

 

वो पागल इश्क़ कर बैठा है मुजसे
कोई बताओ उसे सिरफिरी हूँ मैं.…

 

इसी खूबसूरत से नाम ने ही
बरबाद कर रखा है वरना,
इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।

अधूरा इश्क़ शायरी

इसी खूबसूरत से नाम ने ही
बरबाद कर रखा है वरना,
इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।

 

एक चेहरे पर सिमट कर
रह गए जो लड़के ,
इश्क़ मे सबसे पहले
उन्हें ही छोड़ा गया…..!!

 

जिंदगी है चार दिन की
कुछ भी ना गिला कीजिए
दवा…जहर…जाम…इश्क…
जो मिले मजा लीजिए…

 

शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहेब,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।

 

कलम पूछती है,
कागज़ से बता के क्या लिखूँ,
इश्क को इश्क ही रहने दूँ,
के तुझे खुदा लिखूँ…!

 

इश्क़ खूबसूरत है
कोई गुनाह नही….
इससे जुदा तो खुदा भी नही….!!

 

जो तू बन जाय
दवा इश्क़ की तो,,,
मैं मोहब्बत में बीमार होने को
तैयार हूँ।

 

वो मेरा इश्क है,
मोहब्बत है, इबादत है……
मैं छोड़ना चाहती हूं
उसे पर वो छूट नहीं पाता,
ये कैसी मेरी आदत है….

 

जो उम्र भर ना मिल सके ,
उसे उम्र भर चाहना इश्क़ है।

 

गुनाह समझो या इश्क
जो भी था बस एक ही
था…

Conclusion

Ishq shayari transcends mere words, weaving emotions into a tapestry that resonates deeply with the human experience. Each couplet serves as a glimpse into the complexities of love—its joys, heartaches, and the myriad shades in between.

The beauty of this shayari lies not just in its poetic form but in its ability to articulate feelings that often remain unspoken. This art form captures the essence of longing, passion, and even the bittersweet pangs of separation, making it a powerful medium for lovers and dreamers alike.

Sad Shayari

Muhammad Ijaz