सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है, और सही शब्दों का चुनाव इसके लिए महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं शानदार Instagram new post shayari, जो आपके हर पोस्ट को विशेष बनाएगी।
आप जानेंगे instagram trending shayari के बारे में, जिससे आपके instagram shayari post को एक नया मोड़ मिलेगा। आइए, जानते हैं कैसे instagram post shayari in hindi आपकी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त कर सकती हैं और shayari in hindi instagram post के लिए आदर्श होंगी।
You can also read: Instagram bio shayari
Instagram Post Shayari

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !!
जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं !!
दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर रखना
दुश्मनों का डर ना होगा, बस अपनो पर नजर रखना !!
बुलंदी तक पहुंचना चाहता हूँ मै भी
पर गलाट राहो से होकर जाऊ
इतनी जल्दी भी नही !!
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान
तुम सह नही पाओगे !!
Instagram Post Shayari Love
पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं !!
मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम !!
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो !!
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!
बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है !!
Instagram Post Shayari Attitude

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है !!
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना है, ज़माने से हम नहीं !!
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है !!
आसानी से डूब जाए मै वो कश्ती नहीं
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं !!
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं !!
You can also read: Punjabi shayari attitude
Shayari for Instagram Post
करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो !!
मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए !!
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!
जिंदगी के इस सफर मे न जाणे कैसे कैसे मोड आये है
रिश्ते सारे बचा लिये है बस खुद को हि कही छोड आये है !!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है !!
Instagram New Post Shayari

भाड़ में जाये लॉग ओर लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे जैसे हम है चाहते !!
मुझे मत देखो हजारो में
हम बिका नहीं करते बजारो में !!
आजाद कर दिये हमने मनपसंद लोग
अब ना हि कोई ख्वाईश राही और न हि कोई रोग !!
किसी शेर की कहानी सुनाओ
मैं कुत्तों पे वक्त बर्बाद नही करता !!
हम ने तकिये के नीचे दबाकर रखे है कूच खयाल
एक तस्वीर बेपानाह इश्क़ और बहुत सारे साल !!
Shayari Instagram Post
हमारा तैम कुछ इस तरह आएगा
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा !!
लिखा कर लाया हूँ खुद अपनी किस्मत
तेरे जैसे आलतू फलटू मेरे चेले होंगे !!
बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!
बहुत से आए थे हमे गिराने
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने !!
मुझसे नफरत करने वाले लोग मेरी कामयाबी से जलते हैं
ऐसे लोगो के आगे हम सीना तान के चलते हैं !!
Instagram Photo Post Shayari

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगों की औकात दिखाते हैं !!
तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है
यूँ बात बात पे हर किसीको दिखाए नहीं जाते !!
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले !!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिल पर राज हो
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !!
जीने वाले जी लेते हैं ज़िन्दगी शान से
और जलने वाले जलकर राख हो जाते हैं श्मशान में !!
Instagram Post Shayari Hindi
दिन भर रहती है एक अजीब सी मुस्कान अजब सी
फिर शाम ढलते ये आखे जाणे क्यो नम हो जाती है !!
अपने ख्वाब कुछ बड़े है साहब
उड़ान भरने से पहले बजट नही देखते !!
धीरे धीरे हि सही पर अब संभल रहा हु मै
देखो कैसे रफ्ता रफ्ता खुद को बदल रहा हु मै !!
मैं कोई लूडो नहीं हूँ जो आसानी से खेल जाओगे मेरे साथ
मैं तो वो शतरंज हूँ जो तुम्हारे पसीने छुड़वा देगा !!
आखरी बार सफाई देता हूँ
में वही हूँ जो दिखाई देता हूँ !!
Hindi Shayari for Instagram Post

कभी फुरसत मिले तो तुम्हे बताऊ हाल ए दील अपना
बडा बेचैन सा रहता है ये बस तेरे एक दिदार के लिये !!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गये
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गये !!
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है !!
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटक के ही सही
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!
Best Shayari for Instagram Post
चेहरे पर मुस्कान और आखो मे बस थोडी सी नमी है
ए जिंदगी सब कूच मिला बस उस एक शक्स कि हि कमी है !!
आजतक एसी कोई रानी बनी नहीं
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना ले !!
दर ब दर घूम रहे है हम न जाणे कीस कि तलाश मे
हमे मिलेगा हमसा कोई बस इसी एक आस मे !!
उनकी बेवफाई के चर्चे यु हि नहि सरे आम हम करेंगे
भला अपनी हि मोहब्बत को हम कैसे बदनाम करेंगे !!
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं !!
Instagram Post Shayari Love Attitude
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं !!
जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है !!
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
अब न कोई रिप्लाई चाहिए न ही तेरा साथ
तू प्लीज अपना ध्यान रख मुझे नही करनी तुझसे बात !!
देख मेरी जान दूसरों से जलने वाले हम नहीं
और हम पर मरने वाले कम नहीं !!
Read more: Dosti Shayari Attitude
Instagram Post Shayari English
Your Attitude, Not Your Aptitude
Will Determine Your Altitude.
If They Make You an Option
Make Them Your History.
If You Don’t Control Your Attitude
Then I Will Control You.
I Have an Attitude For Those
Who Force Me To Show Them.
I don’t compare myself with others
I know i am the best in my own way.
Instagram Post Shayari Attitude English
Rehte Hain Aas-Paas Hi Lekin Sath Nahin Hote
Kuch Log Jalte Hain Mujhse Bas Khaak Nahi Hote.
Tumane Poochha Tha Na Kee Kaisa Hoon Main
Tum Kabhee Bhool Na Paoge Aisa Hoon Main.
Aesi Wesi Baato Par Dhyaan Nahee Dete
Ham Baap Hai Tumhare Hame Gyaan Nahee Dete.
Tum Hamari Barabari Aur Instagram Par
Madam Naam Laga Ke Story Pe Famous Hona Hai Kya?
Jo Pyaar Se Rahe Use Pyaar Dete Hain
Ziada Uchhal Kood Kare to Sudhaar Dete Hain.
Read more: Attitude shayari 2 line
Instagram Post Shayari Dosti
दोस्ती में दोस्त, अपने दोस्त का ख़ुदा होता है
पर महसूस तब होता है जब वो जुदा हो जाता है !!
मेरी पसंद हमेशा लाजवाब रहती है दोस्त
यकीन न हो तो तुम अपने आप को हि देख लो !!
ना तुम हमसे दूर जाना, ना हम तुमसे दूर जायेंगे
अपने अपने हिस्से की यारी हम दोनों निभाएंगे !!
चाय में शक्कर ना हो तो पीने में कोई मजा नहीं
और लाइफ में दोस्त ना हो तो जीने में कोई मजा नहीं !!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!
Read more: Dosti Shayari Attitude
Instagram Post Shayari in English Hindi
Main Bas Khud Ko Apna Maanata Hoon
Kyun Ke Duniya Kaisi Hai Ache Se Janta Hoon.
Kareeb Rahane Se Naam Badanaam Hai
Isalie Ab Sabako Door Se Hee Salaam Hai.
Zakhm Kahan Kahan Se Mile Hai Chod in Baaton Ko
Zindagee Tu to Ye Bata Saphar Kitana Baakee Hai.
Aaj Kal Vo Hamase Digital Napharat Karate Hain
Hamen Online Dekhate Hee Offline Ho Jaate Hain.
Sahab Ghaayal to Yahan Har Ek Parinda Hai
Magar Jo Phir Se Ud Saka Vahee Jinda Hai.
Final Words
इस लेख में शामिल किए गए Instagram new post shayari आपके लिए एक अनमोल संग्रह है। ये instagram trending shayari न केवल आपके पोस्ट को सुंदर बनाएंगे, बल्कि आपको एक अनोखा अंदाज भी देंगे। जब आप इन instagram shayari post का उपयोग करते हैं, तो आपकी सोच और भावनाएं एक नया रूप ले लेती हैं।
विशेष रूप से, instagram post shayari in hindi का सही चयन आपके संदेश को स्पष्टता प्रदान करता है। तो, आज ही अपने shayari in hindi instagram post के साथ अपने अनुभवों को साझा करें और अपने दोस्तों को प्रभावित करें।