100+ Best GF Ke Liye Shayari | खूबसूरत रोमांटिक शायरी

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

GF Ke Liye Shayari

Expressing your feelings through poetry can strengthen your relationship more than a thousand sweet words. In the realm of romance, GF ke liye shayari offers a unique way to convey deep emotions and affection.

This article delves into the enchanting world of Shayari specifically crafted for girlfriends, highlighting its significance in modern relationships. By the end, you’ll discover how to elevate your romantic gestures and leave a lasting impression on your loved one.

GF Ke Liye Shayari

ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं !

 

कई दफा खुद से बढ़कर,
किसी से तुम मोहब्बत करते हो।
इतने सस्ते हो जाते हो तुम,
कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।

 

रख के तेरे लब पर लब
सब शिकायतें मिटा देंगे

 

कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है..!

 

सरहद नहीं हम जो सिर्फ
लकीरों में मिलेंगे,
हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं
दिल के हर कोने में मिलेंगे।।

 

ग़र यकीन ना हो तो
बिछड़ के देख लो,
तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में !

 

Best GF Ke Liye Shayari
Best GF Ke Liye Shayari

एक आदत सी हो तुम
शायद अब लग सी गई हो मुझे।

 

सुनो जान मेरी एक बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं..!

 

दिल में तेरी चाहत है
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है..!

 

आओ जलने वाले को जलाये
बेबी हम होठों से होठ मिलाये.

Best Shayari for GF

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की
ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है..!

 

कुछ इस अदा से आज वो
पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे
हम नहीं रहे

 

किसी को सिर्फ
पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में
जगह बना लेना मोहब्बत होती है.

 

Best Shayari for GF
Best Shayari for GF

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही
मेरी दुनिया है ।

 

तुम्हारे होंठो में इतनी मिठास
है की उसके आगे डेरी मिल्क
भी बकवास है..

 

बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे हो कर तो देखो।

 

ना करूं तुझको याद तो,
खुद की साँसों में
उलझ जाती हूँ मैं,
समझ में नहीं आता की
जिंदगी, सांसो से है
या तेरी यादों से।

 

जागना भी कुबूल है
रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है
वो नीद में कहां

 

चूम लूं मैं लबों से
अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी

 

सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है..!

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश,
की भीगू तेरे साथ

 

हमने मोहब्ब्त का भरम,
सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस,
नाम छुपा रक्खा है..!!!

 

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम..!

 

अब नींद नहीं आती अकेले तुम
आ जाओ न जान घर हमारे..

 

मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ारना है

 

खूबसूरत रोमांटिक शायरी
खूबसूरत रोमांटिक शायरी

तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है.!

 

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो
मोहब्बत भी तुम ही हो।

 

मेरा दिल उतना मेरा नहीं
जितना ये तुम्हारा है.

 

दिल करता है मेरी जान
“तुझे कच्चा चबा जाऊं”

 

अजीब किस्सा है जिंदगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे है,
और अपनी की कोई खबर नहीं.!!!

लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।

 

हर खुशी का मुझको, पता मिला है,
जब से मेरे दिल में, तेरी चाहत का सुकुन मिला है

 

कितनी भी पल गुज़ार लूँ तेरी
बाहों में हर साँस यही कहती
है की दिल अभी भरा नहीं.!

 

लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी
लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी

अब नहीं होता सबर मुझे तो
बस आपकी बाहों में सोना है..!!

 

याद आने की वजह
बहुत अजीब सी है, तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने
एक पल में अपना माना..!!!

 

लत तेरी ही लगी है, नशा
सरेआम होगा
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ
तेरे नाम होगा..!!

 

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..

 

इन हसीन वादियो ने आज कमाल
कर दिया,
तेरे ओठो की लाली ने
मेरे ओठो को लाल कर दिया।

 

इश्क में कोई उसूल नहीं होता
है यार जैसा भी हो कबूल
होता है.!!

 

किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे
गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!

Also Read: Best Attitude Shayari😎😎😎 Boys and Girls in Hindi

शायरी लव रोमांटिक

तेरे होंठो को मेरे होंठो से
गीला करदु एक बार मौका
दो इन्हे और राशिला करदु..!

 

मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का,
मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हु..!!!

 

तुझसे मिले न थे तो
कोई आरजू न थी
देख लिया तुझे तो
तेरे तलबगार हो गए..

 

दिखावे के अपनेपन से,
हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!!

 

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो
मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखो ,
जान न्योछावर कर देंगे तुम्हें मनाने के लिए।

 

शायरी लव रोमांटिक
शायरी लव रोमांटिक

खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,
सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!!

 

याद नही की वो रूठा था
कि मैं रूठा था,
मगर साथ हमारा जरा सी
बात पर छूटा था..!!!

 

हर हाल में तेरे होठों पर हंसी लाऊंगा,
तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा।

 

होते तुम पास तो कोई शरारत करते
लेकर तुमको बाहों में बेपनाह
मोहब्बत करते..

 

उसकी हकीकत जानकर हैरान हुआ मैं,
और वो कहती है ऐसा कुछ नही..!!!

Conclusion

GF ke liye shayari serves as a beautiful medium to express the depths of love and affection that one holds for their girlfriend. These heartfelt verses not only convey emotions but also strengthen the bond between partners, making them feel cherished and special.

Whether it’s a romantic gesture or a simple note to brighten her day, shayari can add a unique touch to your relationship. Remember, it’s not just about the words; it’s about the feelings behind them that truly resonate.

Sad Shayari

Muhammad Ijaz