प्यार की दुनिया में सबसे बड़ा ज़ख्म तब मिलता है जब कोई इंसान दिल से नहीं, बल्कि दिखावे से साथ देता है। जूठे वादे, ख़ाली एहसास और टूटते भरोसे की कसक इंसान की रूह तक उतर जाती है। Fake Love Shayari In Hindi इसी धोखे भरी मोहब्बत की सच्चाई को शब्दों में उतारती है। ऐसी शायरियां उन भावनाओं को आवाज़ देती हैं जिन्हें हम दिल में दबाकर जीते रहते हैं। अगर आपके दिल को भी किसी नकली प्यार ने दर्द दिया है, तो ये शायरियां आपके एहसासों को बिल्कुल सही तरह से बयां करेंगी।
Fake Love Shayari in Hindi
सच्चे प्यार की कदर कहां है इस जमाने को
हर कोई मतलब से रिश्ते निभाता है..!!!
मोहब्बत में हमसे क्या
खता हुई हमे मालूम नही
क्यो हमसे वो जुदा हुई मालूम नही..!
जनाब हम उनसे बेइंतहा प्यार करते थे पर
वो हमारे साथ सिर्फ टाइम पास मोहब्बत करते थे..!!

आजकल के रिश्ते मतलब से जुड़ते है
इश्क होने के बाद अलग हो जाते है.!!
हर पल तेरा ही ख्याल रहता है
तेरी आंखों की गहराई में
खो जाने को ये दिल बेकरार रहता है..!
झूठा प्यार मीठी बात
हंसी उसकी चुरा लेगे
नवाजिश करके उसकी
वो आंसुओ से भीगा देगे..!
वो दिलकश नजारे और
नैनो के इशारे तुम्हारे
तोबा अब छल्ली कर
देते है दिल को हमारे..!
दिल तोड़ने वाले सुनता जा
तुझे कही ना प्यार मिलेगा
मर जाएगा तू भी सैया जब
तुझे झूठा प्यार मिलेगा..!
वक्त के साथ मैं जरा
खामोश रहने लग गई हूं
इश्क की बातो के मतलब
अब समझने लग गई हूं..!
गलतफहमी है तेरी कि प्यार
में बर्बाद हो जाऊंगा मैं
एक दिन फिर उठूंगा और
तेरा ख्वाब हो जाऊंगा मैं..!
अब इन आंखो का नूर
झलक जाए तो अच्छा है
सजा-है-इश्क तो फैसला
जो सुना वो अच्छा है..!
प्यार में डूबे कितने आशिक
घर बार सब भूल गए
दोस्त यार से संभले नही
वो गम में इतना डूब गए..!
खामोश रातो में मैं तारो
और सितारो को गिनता हूं
मगर तुम हो मगरूर चांद
तेरी यादो में जागता हूं..!
जो दर्द दिल में था उसे
होठो पर लाना जरूरी भी था
आए जो हम तेरी महफिल में
तो मुस्कुराना भी जरूरी था..!
वो हमे छोड़ जाने के
बहाने सोच कर बैठे थे
और हम उन्हे मनाने
को गुलदस्ता लाए थे..!
चुपचाप गुजर जाना चेहरा
अपना फिर ना दिखाना
खो दिया मुझे अब तुमने
दोबारा कभी लौट कर ना आना..!
Fake Love Shayari Hindi
ऐसा नही है कि आप
हमारे दिल में नही ऐसा है
कि आप हमारे दिल
में रहने लायक नही..!
खुदा भी कमाल करता है
वफा को बेवफाई का
तोहफा इनाम में देता है..!
हम उस सदी का हिस्सा है जहां पर
इश्क फकत का एक अधूरा किस्सा है..!
सुनो ना !
तेरा इश्क ये कैसी कैफियत दे गया
जो मेरा इश्क एकतरफा हो गया..!
जनाब मोहब्बत
कहां थी उनको हमसे
वो तो रास्ता भटक गए थे
इस फरेबी दुनिया में..!

ये प्यार मोहब्बत इश्क
सब खेल था उनके लिए
और लोग कहते है दिल
टूटा है तो गजब लिखते हो..!
फिजूल है यारो
इश्क मोहब्बत की बाते है
कल जो हमारा था
आज किसी और का हो गया..!
ये मोहब्बत की दुनिया
बड़ी फरेबी है काफिर
हवस को इश्क कहके
उसे बदनाम ना कर..!
कितना लगाव था मैं
पहले दिन अब तो
दिन-ब-दिन पसंद
बदल रही है उनकी..!
ये इश्क है जनाब
हसाता भी है रुलाता भी है
धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाता भी है..!
मत आना मेरी जिंदगी
में कभी लौट कर
नफरत है मुझे झूठे
रिश्ते निभाने वालो से..!
You can also read Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi
जिस्म ही चाहिए था तो पहले बताते है ना
हमने तो तुम्हारी रूह मांगी थी पर
तुम जिस्म का सौदा कर बैठे..!
लोग इश्क को भी नुमाइश समझते है
सिगरेट की तरह कुछ कश लेने के बाद
पैरो तले कुचल कर आगे बढ़ते है..!
सोचा था जिंदगी में सच्चा प्यार मिले
पर जितने भी मिले सच्चाई का
मुखौटा पहनकर झूठे तैयार मिले..!
ख्वाब हो गए तुम पास ना रहे
अब आफताब हो गए हो तुम
जो पूरी ना हो वो
फरियाद हो गए हो तुम..!
खुद में तन्हा तन्हा नही रहा अब
बांटने वाला कोई गम जुदा हुए
सबसे अब अकेले है हम..!
आज राज-ऐ-जिंदगी समझ आ गई
कि यहां पर मोहब्बत में
हर कोई कत्लेआम करता है..!
झूठ से शुरू झूठ पर खत्म
यही होते है इश्क के झूठे सितम
फरेबी है इस दुनिया में सारे हम..!
अभी तो तेरी यादे भी नही गई दिल से
और तू खुशियां मना रहा है
किसी और का बन के..!
एक अरसा हो गया तुझसे बाते
किए हुए सच कहना है यार क्या
मुझे तेरी याद बिल्कुल नही आती..!
टपक रहे है आंखों से आंसू
सर से निकल रहा दुआ है
हम उलट रहे यादो के पन्ने
आज इस दिल को दर्द हुआ है..!
उनके लिए तो दिल तोड़ना
शीशे के ग्लास तोड़ने जैसा है.
हमें आज भी ये यकीन नही,
झूठा था तेरा प्यार,
और झूठे थे तुम..
उनके प्यार के नाटक में,
मेरा दिल बेचारा टूट गया.
दिल तोड़ने वाले सुनता जा
तुझे कही ना प्यार मिलेगा
मर जाएगा तू भी सैया जब
तुझे झूठा प्यार मिलेगा.
प्यार तो उसे किसी और से था,
मै तो बस एक मोहरा बनाया गया.
मेरा प्यार ठुकरा के
तुम किसी और को चाहने लगे हो,
नजदीकियां मिटा के हमसे
तुम दूर जाने लगे हो.
प्यार तो बस एक बहाना था,
उसे बस अपना दिल बहलाना था.
हमें आज भी ये यकीन नही,
झूठा था तेरा प्यार,
और झूठे थे तुम.
बस एक तू ही मेरी थी,
वो भी अब किसी और की हो गई.
मुझे बस इतना बता दो,
इंतजार करू या बदल जाऊं,
तुम्हारी तरह.
सबके लिए टाइम है उसके पास,
बस मुझे छोड़ के.
हमे तड़पा के अगर,
तुम्हे खुशी मिलता है,
तो खुदा तुम्हारी खुशी..
कभी कम न होने दे.
मेरा दिल और मेरे सपने,
दोनो एक साथ तोड़ के चले गए.
हमने मजाक में क्या कह दिया,
छोड़ दो साथ मेरा..
वो झटक के चल दिए हाथ मेरा.
तुम्हे तो हमसे सिर्फ बातों में प्यार था,
दिल तो कही और लगा बैठे थे.
प्यार हमारा अधूरा रह गया,
पर टाइम पास तेरा पूरा हो गया.
जब तुम्हे हमसे प्यार नही था तो,
तुम्हे मेरी जिंदगी में आना ही नहीं था.
खुदकुशी करना किसी का शौक नहीं
जब कोई अपना जिंदगी में बहुत
रुला देता है तब ऐसा होता है.
दिल में चाहे कितना भी दर्द हो,
लेकिन देने वाला दिल में ही रहता है.
वो नाटक करते रहे,
और हम इसे जिंदगी का
असलियत मान बैठे.
जिन्हें हम जान से ज्यादा
प्यार करते है,
अक्सर दगाबाजी वही करते है.
Hurt Fake Love Shayari
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
वक्त और प्यार के अलावा मांगा ही क्या था.
दिल लगाना तो आसान है,
उसे निभाने सबके बस की बात नहीं.
चुप चाप गुजर जाना
अपना चहराफिर कभी मत दिखाना
खो दिया अब तुमने मुझे
दुबारा कभी लौट कर ना आना,

कोशिश तो बहुत की मैने
रिश्ते संभालने की
पर जिन्हें कदर ही नही
उसे कौन रोक सकता है.
जब दो इंसान के बीच कोई
तीसरा आ जाए तो
दूरियां बढ़ने लगती है.
वो मुझसे बिछड़ के अब तक न रोया.
कोई तो होगा हमदर्द उसका,
जिसने मेरी याद तक न आने दी.
प्यार में डूबे कितने आशिक
घर बार सब भूल गए
दोस्त यार से संभले नही
वो गम में इतना डूब गए.
मेरे अलावा अब काफी लोग है,
उसकी जिंदगी में..
अब मैं रहूं या ना रहूं,
कोई फर्क नहीं पड़ता.
अब रिश्ते भी खामोशी की
तरह होने लगे है..
एक बात से ही टूट जाते है.
आजकल के रिश्ते मतलब से जुड़ते है,
इश्क होने के बाद अलग हो जाते है.
अगर पता होता कि “अंजाम-ए-इश्क”
इस कदर तड़पाएगा, तो हम कभी इश्क न करते.
अब डर नहीं लगता कुछ खोने को,
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है.
झूठी मोहब्बत ने हंसते हुए,
इंसानों की दुनिया उजाड़ दी.
मोहब्बत करने का “अंजाम” यही होता है,
बेवफाई का मारा “आशिक” उम्र भर रोता है.
दुनिया का यही दस्तूर है साथ
वह तक मतलब जहा तक.
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिन्दगी
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में
चुप करवाने वाला हो
जब कभी प्यार किया ही नहीं मुझसे
तो क्यों आए कुछ पल के लिए मेरी जिंदगी में।
उनके लिए तो दिल तोड़ना
शीशे के ग्लास तोड़ने जैसा है
अब डर नहीं लगता कुछ खोने को
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है
Conclusion
नकली प्यार का दर्द इंसान को भीतर तक तोड़ देता है, लेकिन सच का सामना करना हमेशा ज़रूरी होता है। दिखावे और धोखे से भरी मोहब्बत केवल दिल को तकलीफ़ देती है, पर वही दर्द हमें मजबूत भी बनाता है। Fake Love Shayari In Hindi में व्यक्त शब्द उन भावनाओं को बाहर लाते हैं जिन्हें हम अक्सर चुपचाप सहते रहते हैं। यह शायरियां न सिर्फ़ दिल का बोझ हल्का करती हैं, बल्कि आगे बढ़ने की हिम्मत भी देती हैं। उम्मीद है कि यह संग्रह आपको अपने एहसास समझने और नए भरोसे के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।







