Famous 30+ Emotional Galti Ka Ehsaas Shayari | सायरी जिन्दगी

Mistakes are a part of life, but acknowledging them can be a transformative experience. This article dives into a curated selection of emotional galti ka ehsaas shayari, designed to help you express your feelings of regret and make peace with past decisions. Each piece of गलती का एहसास शायरी serves as a mirror, reflecting our inner struggles and the lessons learned through pain.

By engaging with these lines of ehsaas shayari, you’ll find a deeper understanding of your emotions and perhaps find the words you’ve been searching for. Join us as we explore the heartfelt expressions that resonate with our humanity.

You can also read: matlabi rishte istemal karna shayari

Galti Ka Ehsaas Shayari Images गलती का एहसास दिलाने वाली

गलती का एहसास शायरी
गलती का एहसास शायरी

 

समझ गया मैं बात कही जो अब न कभी गलती होगी,
साथ दूंगा तबतक जबतक मेरी शय्या जलती होगी..!!!

 

अपनी ताकत पर जिसको नाज है, उससे पूछो,
क्या जनाजा भी वो खुद अपना उठा सकता है.!!!

 

कल रोज की गलतियां आज लबों पर मुस्कान ला रही है,
जरूरी नहीं हर बार अक्ल से काम लिया जाए..!!!

 

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये..!!!

 

जख्म सारे भर जाएं दिल के, कर सको तो कुछ ऐसा करदो,
चलो मैं तुमको माफ़ कर देता हु, तुम मुझको पहले जैसा करदो..!!!

 

इतना भी महंगा मत समझ खुद को,
हम गरीब लोग है अक्सर महंगी चीजे छोड़ दिया करते है.!!!

 

मुझे घूमने का बहुत शोक था,
जिंदगी ने ऐसा घुमाया की सारे शोक खत्म हो गए.!!!

 

अकेला हु पर मुस्कुराता बहुत हु,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हु.!!!

 

इन्सान ज्यादा उसी के लिए रोता है,
जिसे वो कभी पा नही सकता.!!!

You can also read: Attitude shayari😎😎😎 boy

Rishte Galti Ka Ehsaas Shayari 

Ehsaas shayari
Ehsaas shayari

तुम्हे भुलाने का आखिरी तरीका आजमा तो लू मगर,
मुझे डर है मेरी मौत का इल्जाम तेरे सर ना आए.!!!

तुझसे दूर जाने की हिम्मत नही मुझमें,
और तेरे पास रह सकू ऐसा नसीब भी नही..!!!

 

हम कत्ल होते जा रहे है धीरे धीरे,
ये अपने हाथो से मरना भी बड़ा अजीब है..!!!

 

जिसकी जितनी कद्र की,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..!!!

 

एक उलझा हुआ क़िरदार हूं मैं,
लोग समनझते है समनझदार हु मैं,
मैं खुद की तलाश में खोया हुआ हु,
वो कहते है उनका तलबगार हूं मैं..!!!

 

और फिर वो लड़का तिनका तिनका बिखर गया,
जिसे नाज था अपने सब्र पर.!!!

 

ये सोच कर के किस लिए अभी तक जिंदा हु,
मैं अपने घर के बंद कमरे में भी शर्मिंदा हु..!!!

Read more: Dosti Shayari Attitude

Emotional Galti Ka Ehsaas Shayari in Hindi

Heart touching emotional galti ka ehsaas shayari
Heart touching emotional galti ka ehsaas shayari

 

हर तरफ बेरुखी का मेला था,
गम ज्यादा थे दिल अकेला था..!!

 

जिदंगी जिदंगी से दूर होकर,
जिंदगी भर तरसती रहती है.!!!

 

जरूर उसको खिलोने बहुत पसंद होंगे,
इसी लिए वो मेरे दिल से खेलता है बहुत..!!

 

नफ़रत बेशक करो,
पर दिखावे का प्यार नही.!!!

 

तुम्हारे पास हु तुम मुकुरा लो,
जरा उदास हु तुम मुस्कुरा लो..!!!

 

हाथ रोके हैं हमने अपने,
वरना तेरी तबाही लिख देते,
तू कितना गिर गया है,
तेरी गहराई लिख देते.!!!

 

जब आजाद होने का वक्त आया,
तो पिंजरे से ही मोहब्बत हो गई.!!!

Read more: Dosti Shayari Attitude

कुछ तो टूटा टूटा सा है मेरे अंदर,
ये ख्वाब है, ख्वाइश है, या मन मेरा.!!!

 

कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते है,
एक दिन मिलने के लिए, महीनो इंतजार में बिताए जाते है.!!!

 

उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनेकी तो याद जरूर आऊंगा..!!!

 

परेशान सब है,
कुछ सच में, कुछ सच से.!!!

 

कभी साथ बैठोगे तो बताऊंगा दर्द क्या है मेरा,
अब दूर से पूछोगे तो यही कहूंगा सब ठीक है.!!!

 

तुम तो समझते ही नहीं मुझे,
फिर मैने खुद को ही समझा लिया..!!!

 

हम छायादार पेड़ ज़माने के काम आए,
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आए..!!!

 

जिदंगी में आखिरी डर तुमसे बिछड़ने का था,
अफसोस वो डर भी देख चुके है हम.!!!

Read more: Attitude shayari 2 line

In the journey of life, mistakes often teach us valuable lessons, and expressing those feelings becomes essential. The emotional galti ka ehsaas shayari captures these moments beautifully, resonating with anyone who has ever felt regret. With lines that explore the pain of misunderstandings, these गलती का एहसास शायरी remind us that every error leads us closer to understanding ourselves and our relationships. Whether it’s in friendship or love, the ehsaas shayari reflects heartfelt emotions that need to be shared. Embrace these verses to connect and heal in your own life.

Read more: Attitude shayari girl
Sad Shayari

Muhammad Ijaz