Life often feels hectic, leaving little room for connection and reflection. With this collection of 180+ ignore busy shayari in Hindi, you’ll find the perfect phrases to convey your sentiments to those caught up in their busy lives. These verses don’t just express emotions; they encourage a moment of mindfulness amidst the chaos. Dive into this article to discover how these simple yet profound lines can bring warmth to your relationships and inspire a pause for thought.
You can also read: Sad shayari😭 life girl
Busy Shayari in Hindi
आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया,
और सब कुछ तो पाया बस सुकून खो गया..!!
में थोडा व्यस्त क्या हो गया,
प्रेम का सूरज अस्त हो गया..!!
मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं,
ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है..!!
मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन,
बोला बन्दा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ..!!
जिसे दूर जाना हो वो बस Busy होने का बहाना बनाता है,
तोड़कर किसी का दिल किसी और से प्यार जताता है..!!
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं..!!
वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये,
की गमों को दूर रखना भूल गये ..!!
आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में,
अब हर बात खुद से ही कहता हूँ में..!!
आजकल हर कोई Busy है,
लेकिन उन लोगों के लिए Available भी है,
जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं..!!
बिजी होना कोई बुरी बात नही,
वक्त थोड़ा सा अपनो को देना बड़ी बात है..!!
सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ में,
पर सच कहूँ इसी हाल में मस्त हूँ में..!!
You can also read: Alone Sad Shayari In Hindi
Ignore Busy Shayari
इतना बिजी कोई नहीं होता,
सारी बात इम्पोर्टेंस की होती है..!!
जब भी कभी उसका मैसेज आता है तो दिल से खुशी होती है,
पर जब भी मैं उसे कॉल करता हूँ वो Busy होती है..!
Busy तो हर इंसान होता है जिंदगी में,
लेकिन उनकी Life में आपकी कुछ अहमियत है तो वो समय निकाल ही लेंगे..!!
अब कम रखता हूँ उम्मीदें कि वो हम्हे याद करेंगे,
बस खुद मान लेता हूँ कि वो कहीं व्यस्त होंगे..!!
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ,
सुना है तुम्हारे पास फुर्सत नहीं है हमसे बात करने की..!!
उसको फुर्सत ही नहीं दुनिया से,
वो शक्स जो मेरी दुनिया है..!!
ये आए दिन जो तुम्हारा फोन यु व्यस्त जाने लगा है,
ज़रा बताओ जनाब कितनो पर एक ही दिल आने लगा है..!!
बहुत अच्छा लगता है,
जब कोई Busy होकर भी कहता है I Miss You Lot..!!
बात करने के लिए वक्त और,
मूड की जरूरत नहीं होती..!!
मुझे औरों से क्या लेना देना,
मुझे बस तुम तेरा वक्त और तेरा प्यार चाहिए..!!
चाहे दुनिया से बात कर लूं खुद को Busy कर लूँ,
पर तुम्हारी याद है फिर भी आ जाती है..!!
Read more: Sad Shayari Punjabi
Heart Touching Ignore Busy Shayari
बैठे हैं बड़ी फुरसत से,
तेरी फुरसत के इंतजार में..!!
जो अपने थे वो व्यस्त निकले,
जो व्यर्थ और खाली थे वही काम आयें..!!
मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और,
तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे..!!
जिसे याद कर हम रो रहे हैं,
वो किसी और को खुश करने में व्यस्त हैं..!!
उन्हें अपना बनाने की भूल कभी मत करना,
जो हमेशा अपनी ही दुनिया में व्यस्त रहते है..!!
बेवजह हाल कोई नहीं पूछता आज कल,
हर बात की एक वजह होती है आज कल..!!
कोई Busy नही है आज की तारिख मे,
सच तो ये है की कोई बेवजह मिलना नही चाहता..!!
यादो मे तेरी अस्त हूँ मै,
फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मै..!!
मै Busy हूँ ये झूठ आज के रिश्तो का,
सबसे बड़ा सच बन चूका है..!!
अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ,
इसलिए अब हर रिश्ते के लिए मै Busy हूँ..!!
बिजी रहने से ही इंसान की तरक्की होती है
कड़ी मेहनत से ही उसकी सफलता पास होती है..!!!
Read more: sad shayari in hindi
Intezaar Busy Shayari
आजकल के लोग ना जाने कहां बिजी होने लगे है
अपनों को छोड़कर तनहाई में जीने लगे है..!!!
गुरुर तो तब टूटा मेरा
जब मुझे पता चला कि
मेरे गम के पीछे कोई
ओर नही मेरे अपने ही थे.!!
ये जो तुम्हारा नंबर इतना बिजी आने लगा है
बताओ जालिम एक ही दिल तुम्हारा
न जाने किस-किस पर जाने लगा है..!!!
जिसे हम मोहब्बत करते है
वो किसी और के साथ बिजी है
इसीलिए हम अपने अकेलेपन के साथ जी रहे है..!!!
मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और
तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे !
चाहे सारी दुनिया से
बात कर लूं खुद को
बिजी करूं पर तुम्हारी
याद फिर भी आ जाती है..!
कभी फुर्सत मिले तो
मेरी आंखों की गहराइयों को महसूस कर
देख कितनी तड़प है
तेरे एक बूंद इश्क के लिए इनमें.!!
बारिश को कह दो कोई आज न आए
मेरा शहर आज बहुत व्यस्त है..!
ए गालिब व्हाट्सएप फेसबुक ने बिजी
कर दिया हमे वरना बेकार बैठे थे हम..!
ये वक़्त नही खजाना है साहब
लोग तब ही निकलते है जब
उनके फायदे की बात हो !
हम इतने भी व्यस्त है ना हो जाए
कि प्रेम का सूरज ही अस्त हो जाए..!
मोहब्बत नजरो का धोखा भी हो सकता है
दिखावे पर नजा वो बेवफा भी हो सकता है..!
मेरे पास समय नही है
उन लोगो के लिए जो
मुझसे नफरत करते है
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो
के साथ जो मुझे प्यार करते है !
Read more: boys sad shayari
Busy Time Shayari
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी
मे है व्यस्त दुनिया मे
यहाँ वहाँ भाग रहे है !
बस काम का नाम आना चाहिए
लोग वक़्त भी निकालते है और
झूठी मुस्कराहट भी !
वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे
साथ रहने के काबिल नही है
जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था !
अजीब है यह शहर जहाँ लोग
अपने मे मस्त है अपनो के लिए
फुर्सत नही और अपने मे ही व्यस्त है !
अब कम रखता हूँ उम्मीदे कि वो
हम्हे याद करेगे बस खुद मान
लेता हूँ कि वो कही व्यस्त होगे !
मै Busy हूँ ये झूठ आज
के रिश्तो का सबसे बड़ा
सच बन चूका है !
वो लोग अच्छे वक़्त मे
तुम्हारे साथ रहने के
काबिल नही है जिन्होने
तुम्हारे बुरे वक़्त मे
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था !
सबको अपने से मतलब है
इसलिए सब व्यस्त है
जिस दिन तुम से होगा
सब मिलने आ जाएंगे !
अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ
इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मै Busy हूँ !
हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी
मे व्यस्त है किसी को कोई फ़िक्र
नही की तुम ज़िंदा हो भी या नही !
बुरी आदतो को छोड़ने के लिए
कुछ वक्त की जरूरत होती है
लेकिन किसी को भूलने के लिए
व्यस्त रहना ही काफ़ी है !
सब कहते है की बहुत
व्यस्त हूँ मै पर मै सच कहूँ
इसी हाल मे मस्त हूँ मै !
सब दौड़ रहे है किसी दौड़ मे
यहाँ समझ नही आ रहा
कोई जीतता भी है या
सब बस भाग ही रहे है !
यादो मे तेरी अस्त हूँ मै
फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मै !
Read more: sad shayari😭 life 2 line
बिजी टाइम शायरी
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने
मे पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने मे !
आजकल कुछ ज्यादा ही
व्यस्त रहता हूं मै अब हर
एक बात खुद से ही कहता हूं मै !
इस लॉक डाउन मे भी उसे
फुर्सत नही क्या सचमुच
वो व्यस्त है या अब
कोई बात बची नही !
वक़्त की ताक़त तुम क्या समझोगे
ये उसका भी हो जाता है
जिसका कोई नही होता !
मेरे पास नफरत करने
वालो के लिए वक़्त नही
क्यूंकि मै तो अपने चाहने
वालो के संग व्यस्त हूँ !
चारो और देख लिया मैने
ना मुझे मेरा कोई दिखा
ना मेरे जैसा कोई दिखा !
तुमसे छिपाकर रखी थी मैने
तस्वीर तुम्हारे बचपन की
जब व्यस्त होते हो उससे
शिकायत करती हूँ !
जब वक़्त बुरा हो तो कोई हाल
नहीं पूछता पर जब अच्छा हो तो
लोग वक़्त भी तुम ही से पूछते है !
वो खुशियाँ लाने मे इतने व्यस्त हो गये
की गमो को दूर रखना भूल गये !
कभी तुम व्यस्त थे
कभी हम अब बाते
भी हो गयी है कम !
जिनके पास मेरे लिए ज़रा भी वक़्त
नही देख लेना तरसा दूंगा एक दिन
मै तुम्हे मेरी एक झलक के लिए !
इत्ता भी क्या बिजी होना कि
लोग भूल ही जाएं अपनो को !
Read more: sad shayari😭 life 2 line
This article highlighted various ignore busy shayari in Hindi, showcasing how poetry can convey deep emotions despite our busy lives. These shayari serve as a perfect reminder that love and care can still flourish even when time seems limited. Each line resonates with those who feel the strain of modern life, encouraging connections that truly matter. By sharing these words, you can brighten someone’s day and strengthen your relationships.








