Best Boys Sad Shayari In Hindi | 2025

sad shayari

By Muhammad Ijaz

Published on:

Boys Sad Shayari

Expressing sadness through poetry can significantly improve emotional well-being. In the world of boys, feelings often remain unspoken, making it essential to find a voice for those emotions. This article delves into the poignant realm of boys sad shayari, exploring how these heartfelt verses not only articulate pain but also foster connection and understanding.

By the end, you’ll discover powerful shayari that resonates with your experiences and offers solace in moments of sorrow.

Boys Sad Shayari in Hindi

No 1:

मेरी बेचैनी मेरे इश्क़ को बर्बाद न कर दे,
फड़फड़ाता भी नहीं हूँ कि वो आज़ाद न कर दे।

No 2:

मैं, ये, वो, अगर, मगर, क्या लगा रखा है
ये बताओ मुझे घर पे क्या बता रखा है,
और मेरे सिवा ये कौन इतना ख़ास है,
जिसके नाम के आगे दिल लगा रखा है

No 3:

हमारे और तुम्हारे रास्ते में एक नया पन था
मगर दुनिया पुरानी है, न तुम समझे न हम समझे

No 4:

वो एक शख्स, जो कम-कम मयस्सर है हमको,
आरज़ू है किसी रोज़ वो सारा मिल जाए
उसे कहना कि मुलाक़ात अधूरी थी वो,
उसे कहना कभी आकर दोबारा मिल जाए

No 5:

अब जो पूछेंगे _____ लोग तुम्हारा
हाए! कैसे कहूँगा छोड़ गए तुम।

No 6:

अब मेरा किसी भी चीज़ से कोई ताल्लुक़ नहीं रहा.!!
जिन-जिन चीज़ों को दिल से चाहा वो सब खो दिया मैंने.!!

No 7:

Boys Sad Status in Hindi
Boys Sad Status in Hindi

न जान भड़कती है अपनी न राख होते हैं
हमें ये कैसी मुसीबत में तुम उतार गए

No 8:

ग़म-गुसारों को मुझ से मतलब क्या
जो भी होना था हो चुका, अब क्या

No 9:

तुझे मिल गए तेरे मापदंड के लोग..!
हमारी ग़रीबी हमारी मोहब्बत की क़ातिल निकली

No 10:

कितनी कोशिश के बाद हार मानी है मैंने
तुम्हें क्या लगता है, तुम्हें यूँ ही जाने दिया

No 11:

लफ़्ज़ “वफ़ा” बहुत सुना था
ढूंढा बहुत मगर मिला नहीं

No 12:

Phir Yoon Hua ki sabr kee ungalee pakad ke ham,
Itana chale ki raaste hairaan ho gae

No 13:

Mujhse mohabbat par mashavara maangate hain log,
Tera ishq kuchh is tarah tajurba de gaya mujhe

No 14:

Aapako kahaan nazar aaengee udaasiyaan meree,
Aapako dekhakar to ham muskaraane lagate hain

No 15:

Inheen raaston ne, jin par kabhee gaamazan the donon,
Mujhe rok-rok poochha, tera hamasafar kahaan hai

No 16:

Mashagala achchha hai ye bhee sardiyon kee shaam ka,
Baith kar tanhaee mein yaaden puraanee dekhana.

Boys Sad Status in Hindi

No 1:

उसने सवाल किया, भूल तो नहीं जाओगे
“जवाब क्या देता जब सवाल ही पैदा नहीं होता

No 2:

सारी रात तकलीफ़ देता है यही एक सवाल मुझे…
यार वफ़ा करने वाले अक्सर अकेले ही क्यों रह जाते हैं…

No 3:

जवाब तो तेरे हर सवाल का था
मगर लाजवाब मुझे तेरा लहजा कर गया

No 4:

एक मुलाक़ात की क़ीमत मुझ से पूछो
फक़त एक शख़्स के लिए मैं दरवाज़ा खुला रखता हूँ

No 5:

बज़्म-ए-वफ़ा में अपनी ग़रीबी न पूछिए
एक दर्द-ए-दिल है, वो भी किसी का दिया हुआ

No 6:

हर शख़्स को नहीं मिलती मनचाही मुरादें
हर शख़्स मुक़द्दर का सिकंदर नहीं होता।

 No 7:

Boys Sad Sayri (सैड शायरी हिंदी)
Boys Sad Sayri (सैड शायरी हिंदी)

सबकी राहों में मंज़िलें आयीं
मेरे हिस्से में बस सफ़र आया

No 8:

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने
फिर इश्क़ हुआ और हम लावारिस हो गए

No 9:

एहसास-ओ-मुरव्वत के हम रौंदे हुए लोग…!!!
कुछ कह भी अगर पाए तो फकत इतना कि “चलो ख़ैर

No 10:

बहुत कुछ कहना था तुमसे लेकिन
तुम तो हाल तक न समझे, बातें क्या समझोगे

Boys Sad Sayri (सैड शायरी हिंदी)

No 1:

मैंने आने न दिया कोई इल्ज़ाम उस पर ग़ालिब
मैंने हर किसी से कहा मुझसे निभाई नहीं गई

No 2:

रातों को जागना न आदत थी न शौक़ ज़िंदगी
बस एक शख्स जो रूठा तो नींद ही रूठ गई

No 3:

मेरे हिस्से में यार खुशी नहीं कोई,
ग़म मुझे और ग़मों को रास हूं मैं
मुझसे कौन पूछेगा मेरे बारे में,
आख़िर किसको बताऊं कि उदास हूं मैं

No 4:

ढेर मोहब्बतें वार दी जिस पर
मिट्टी बराबर क़दर न की उसने

No 5:

तुझे खबर नहीं क्या चीज़ है ख़ौफ़-ए-तन्हाई,
ढले जो शाम तो ख़ुद अपना घर डराता है

No 6:

तेरा लहजा बता गया… मुझको,
कि तेरे दिल में आरज़ी था मैं

No 7:

हम तो जल गए यादों की मोहब्बत में मोम की तरह,
फिर भी कोई हमें बेवफ़ा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम

No 8:

ए जाने वाले तुझको इतना भी एहसास नहीं,
क्या गुज़रेगी उस दिल पे जिसको जुदाई रास नहीं

No 9:

तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने,
कि सारी उम्र अपना क़सूर ढूंढते रहे

No 10:

अलविदा कह गया वो फ़क़त ये सिखा कर,
दिल जो लगाया था रोते रहोगे

Boys Sad Shayari💔💔

No 1:

अजीब है ये मोहब्बत की दुनिया,
जो दिल में रहते हैं वही दर्द देते हैं

No 2:

बड़ा शौक था उनको मेरा आशियाना देखने का,
जब देखी मेरी ग़रीबी तो रास्ता बदल दिया

No 3:

Boys Sad Shayari💔💔
Boys Sad Shayari💔💔

सज़ा बन जाती हैं गुज़रे हुए वक़्त की यादें,
न जाने क्यों लोग मतलब के लिए मोहब्बत करते हैं

No 4:

कहाँ जोड़ पाएंगे हम धड़कनों को!!!
कि दिल की तरह हम भी टूटे हुए हैं

No 5:

तेरे इश्क़ में लिखे हैं मैंने अल्फाज़ ऐसे-ऐसे,
कुछ लोग हम पर फ़िदा हो गए, कुछ हमसे ख़फा हो गए

No 6:

सुनने वालों को फ़क़त फ़र्ज़ी बयान लगता है,
तेरा हर बोल मेरे दिल पर, यहाँ लगता है
एक तेरे बाद कोई शख्स कहीं पर भी हो,
हो भले ढेर हसीन, दिल को कहाँ लगता है

No 7:

तुम्हें तो ज़िंदगी के सारे दुख बताए थे,
तुम्हारा हक़ तो नहीं बनता था दुख देने का

No 8:

ठुकराया हमने भी है बहुतों को तेरी ख़ातिर,
तुझसे फ़ासला शायद उनकी बद्दुआओं का असर है

No 9:

ना गिले रहे, ना गुमां रहे, ना गुज़ारिशें रहीं, ना गुफ्तगू,
ना मैं रहा, ना तुम रहे, ना फ़रमाइशें रहीं, ना जस्तजू।

No 10:

फ़ासले रखकर क्या हासिल कर लिया तुमने,
आख़िर रहते तो आज भी मेरे दिल में ही होते

Also Read: Sad Shayari in Hindi (2025)

Conclusion

Boys sad shayari serves as a poignant reflection of their emotional struggles and experiences. These verses encapsulate feelings of heartbreak, loneliness, and longing, providing a voice to those who may find it difficult to express their emotions openly.

Through the art of shayari, boys can channel their pain into beautiful words, creating a sense of connection with others who share similar sentiments. It is essential to recognize that vulnerability is not a sign of weakness but rather an expression of authenticity.

Sad Shayari

Muhammad Ijaz