50+ Best Attitude Shayari in Hindi

sad shayari

By Sad Shayari

Updated on:

Best Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari is a powerful way to express confidence, style, and emotions through words. Whether you’re looking for attitude shayari in Hindi to share with friends, or want to impress with attitude shayari for girls and boys attitude shayari, we’ve got you covered! Explore our top picks of attitude shayari 2 line for every mood.

Best Attitude Shayari in Hindi

हम जलते नही जलाते हैं …कुछ इसी अन्दाज में जिन्दगी बीताते हैं

💙💙💙💙
कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का, अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का !💙💙

Best Attitude Shayari in Hindi

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें, नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है…

कुछ भी करना समय की बर्वादी नहीं है यदि आप अनुभव को समझदारी से प्रयोग करें.

👌👍
मेरी बहुत सीधी-साधी पसंद है . मैं हमेशा सबसे अच्छे से संतुष्ट होता हूँ.
👌👍

Read More: 100+ Attitude Shayari in Hindi

Best Attitude Shayari in Hindi

किसीके अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ,,K वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये.

कुछ लोग जीने का सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं इसलिए खुश रहते हैं ! ऐसा नहीं है की उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं है !

चलो अब जाने भी दो….क्या करोगे दास्तां सुनकर,,, ख़ामोशी तुम समझोगे नही….और बयां हमसे होगा नही !!

💙💙
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों …. मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है।💙💙

चिंता ना करना उम्मीद का ही नाम है।

Read More: sad shayari for boys

Best Attitude Shayari in Hindi

अपना सैलरी चैक बैंक में जाकर डालना ही पड़ेगा। वो इतना छोटा है कि खुद नहीं चल सकता।

बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक “मशवरा” है.. कभी हमारा “ख्याल” आए, तो अपना ‘ख्याल’ रखना..।।

टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे 😢

तेरे होने तक मैं कुछ ना था😢😢😢😢😢😢…. तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया

वो उदासी भर लम्हा —- जब उनके पास आपके इलावा सब के लिए टाइम होता है 😢😢

Read More: Collection of 10+ Best Attitude Shayari in Hindi

Best Attitude Shayari in Hindi

सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है जिसमे सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है.

एक पिता सौ पुत्रों को शाषित करने के लिए पर्याप्त होता है , पर सौ पुत्र एक पिता के लिए नहीं !!!

ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में , वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर 😢😢

Best Attitude Shayari in Hindi

कुछ भी वास्तविक नहीं होता जब तक उसका अनुभव न किया जाये.

प्रसन्नता” शब्द अपना मतलब खो देगा यदि उसे दुःख से संतुलित नहीं किया जाये .

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !

वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने, अब से जल्दी सोया करेंगे , मोहब्बत छोड दी मैँने….

❤🌷☘💐💗
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में’ !!❤🌷☘💐💗

Best Attitude Shayari in Hindi

जिसने जीवन मे संघर्ष नहीं किया उसका जीवन व्यर्थ‍‌ है |

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

Problem तूजमे नही,
तेरे Attitude मे है,
थोडा कम दीखाया कर,
वरना नजर लग जाएगी.

पत्थरो को गहनो से लदा देखा है.. नन्हे-नन्हे हाथो को 1-1 रूपये के लिए फैला देखा है

हे! मेरे 33 करोड़ देवी- देवताओं मुझे यादा कुछ नहीं चाहिए..बस आप सब एक एक रुपिया दे दो॥

Read More: Best Boys Attitude Shayari in Hindi Latest 2024

Best Attitude Shayari in Hindi

नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं.

नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.
😢😢😢😢😢😢

मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह।

“क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों. वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!

हम मनुष्य नहीं हैं जो आध्यात्मिक अनुभव ले रहे हैं. हम आध्यात्मिक प्राणी हैं जो मनुष्य होने का अनुभव ले रहे हैं.

Best Attitude Shayari in Hindi

👩 👩 👌
माँ को वो भी पता होता जो हम उनसे share नहीं करते !
👩 👩 👌

मेरा सच- मुच ये मानना है कि जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमे सफल होने से बेहतर है.

अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.

Best Attitude Shayari in Hindi

✪↬ लोग 🚶हम👇पर‪#‎इसलिए‬😘फिदा हैं😉βςΘυﮒΞ जिस चीज को 😎,DoSTi कहते हैं нцм.. उसी के👑K!ng है।

वो तरस जाएँगी प्यार की एक बूँद के लिए; मैं तो बादल हूँ किसी और पे बरस जाऊंगा।

Sad Shayari

Sad Shayari

I am a passionate writer dedicated to exploring the depths of human emotions through words. With a keen eye for detail and a heart full of empathy, I can craft stories and poetry that resonate with readers on a profound level. Inspired by personal experiences and the world around me